Nojoto: Largest Storytelling Platform
kisalaykrishnava8282
  • 512Stories
  • 799Followers
  • 6.1KLove
    65.1KViews

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

Poet, Writer, Social Activist And Telecom Professional

kavi.nishchhalkisalay

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White जाना कहाँ है, पता नहीं, 
आ कहाँ से रहे, पता नहीं ,
जब आने जाने का पता नहीं 
तो  सफ़र में क्यूँ हैं, किसलिए 
जनना तो है, जानते नहीं, 
अपनी कमी को मानते नहीं,
सफ़र मुकम्मल कहाँ हुआ 
किसने जाना है यहां, 
अभी तो ख़ुद को भी 
हम  पहचानते नहीं

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #Thinking
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White किया गुनाह नहीं  तो  क्यूँ  सफ़ाई दे रहा है,
खिली धूप है सब कुछ दिखाई दे  रहा है, 

करो फ़रियाद चाहे जितनी बड़ी अदालत में,
तेरा बेरंग मुखड़ा ख़ुद गवाही दे रहा है l 

ख़ामोश रहकर बच नहीं सकते अब इस कदर,
तेरे कांपते पैरों का शोर सुनायी दे रहा है l

पकड़ ली नब्ज़ तो बीमार नजर आ जाओगे 
खा लो वही जो वक्त दवाई दे रहा  है l

ग़र हुई जिरह तो किस्सा सामने होगा  सभी के, 
मान लो  गुनाह यही दिखाई दे रहा है l

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #Sad_Status
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White  **
मतलबी नहीं हूँ इसलिये बात का मतलब  समझ नहीं पाता, 
वो मतलबी हैं इसलिये हर बात का मतलब निकाल लेते हैं l
**
बाजार में गया नहीं इसलिये कभी कीमत लगी नहीं मेरी ,
उन्हें बिकना था अखबार से अपना इश्तेहार निकाल देते हैं l
**
उन्हें गलतफहमी रहे अपनी होशियारी का ताउम्र निश्छल 
इसलिए तो उनकी हर नादानीयों को हँसी में टाल  देते हैं l
**
कहीं वो टूट कर बिखर ना जाएं  ज़माने की गुफ़्तगू से ,
मसखरा बन कर उन्हें ख़ुद की नजरों में सम्भाल देते हैं l
**
@निश्छल किसलय

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #Sad_Status
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

साथ चाहते हैं  हर  सफ़र  में  हमसफ़र, 
हर राह. साथ  चलने को  हरदम रेडी हूँ मैं, 
भरकर आगोश में ख्वाब सुनहले देखेंगे , 
तेरे सपनों की ख़ातिर मखमली टेडी हूँ मैंl

# Happy teddy day

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #happyteddyday
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White तुम्हें ख़ुद से ज्यादा प्यार  किया है, 
सरी महफ़िल यूँ इकरार किया है, 
माँगा है साथ तुम्हारा हर सफ़र में 
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया है l

तुम पर हरदम मैंने ऐतबार किया है, 
हर इक लम्हें में कई बार  किया  है ,
उल्फ़त जता नहीं पाया  लफ़्ज़ों में 
यूं ही शब्दों में मैंने इजहार किया है l
# happy propose day 

@निश्छल किसलय

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #love_shayari
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

चुराकर फ़िज़ा से सतरंगी आफ़ताब लाया हूँ ,
कितनी दफ़ा जुल्फों में खोये हिसाब लाया हूँ|

लगती नहीं कीमत उल्फ़त की अल्फ़ाज़ों में ,
इश्क़ के रंग से तर -बतर ये  गुलाब लाया हूँ |

 कैसे बयां करूँ उल्फ़त की हर बारीकियां ,
तेरी आँखों के लिए इक नया ख़्वाब लाया हूँ|

उम्र बढ़ी या इश्क़ परवान चढ़ रहा "निश्छल" 
दौर -ए-हयात इश्क़ में फिर इंकलाब लाया हूँ |

तुम मेरे और मैं तुम्हारा बस ये इक़रार चाहिए ,
इजहार ए मोहब्बत में ये  सुर्ख गुलाब लाया हूँ |

#happy rose day

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #HappyRoseDay
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White मेरे ख़्वाब को तुम ख़्वाब रहने दो ,
अपनी नियत पर नक़ाब रहने दो ,
हुआ हिसाब तो कर्ज तुम पर होगा ,
कुछ खातों को बेहिसाब रहने दो |

ताउम्र कभी सवाल नहीं करेंगे 
कुछ प्रश्नो को बे-जवाब रहने दो ,
क्या पता टूटकर बिखर जाएँ हम  
मेरे ख़्वाब को तुम ख़्वाब रहने दो |
@निश्छल किसलय

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #Sad_Status
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White खोना तो चाहता हूँ, 
पर वो  आंखें कहाँ, 
जो भटका दे हमें, 
वो जुल्फें कहाँ  हैं 
जो उलझा दें हमें, 
या वो ही मिल जाये 
जो समझा दे हमें l

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #sad_qoute
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White रात तन्हा है या चांद तन्हा है, 
शायद तन्हाई में उनको 
घूरता हूं मैं l

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #good_night
7cdb82ede3c9b78c373d3bccf516c871

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

White तुम्हें खोकर ऐसा क्यूँ लगता है, 
जैसे हमने ख़ुद को खो दिया है l

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI) #good_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile