Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6403411563
  • 101Stories
  • 91Followers
  • 814Love
    172Views

शुभम_किरवाड़ा

कविता नही, 'अभिधा' पढ़ने के लिए मुझे फॉलो करें।

  • Popular
  • Latest
  • Video
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

Blue Moon मैं चुप हूं कि तू बोल सके
और
तुझे वहम है कि मैं गूंगा हूं।।

©शुभम_किरवाड़ा
  #bluemoon
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

।।इंटरनेट बंद है।।

मोहल्ले में कल से अजीब सी सुगबुगाहट है।
आ रही हरेक घर से कुछ न कुछ आहट है।।

रंग बिरंगे पक्षियों का चहचहाना,
कबूतरों का यूं कलाबाजी दिखाना
'भाभीजी नमस्ते' की आवाजें और
लोगो का लोगो से यूं बतियाना।।

चलती हुई अंगुलियों का यूं रुक जाना
और अमावस की रात में चांद दिख जाना
यूं तो निकलता हूं रोज इसी सड़क से
परंतु आज ऊबड़ खाबड़ गड्ढे दिख जाना।।

रातभर जलने वालीं मद्धिम सी लाइट बंद है।
रिश्तों के कत्ल का तूफान भी कुछ मंद है।
प्रस्तुत क्यों है ये चित्र विचित्र सा यहां?
हां, याद आया, मोहल्ले में कल से इंटरनेट बंद है।।

©शुभम_किरवाड़ा #Sunrise
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

वो भागते रहे
मंजिल की ओर
और
हमने
रास्ते में ही
घर बना लिया।

©शुभम_किरवाड़ा #TiTLi
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

मेरे ऊल - जुलूल से सवालों का

एक माकूल जवाब है वो।

और 

मैं खुली आँखो से जिसे अक्सर देखा करता हूं,

ऐसा एक जिंदा ख़्वाब हैं वो।।

©शुभम_किरवाड़ा khwab 

#MainAurChaand
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

मेरी उदास सी मुस्कान का 
राज पूछते हो तुम

चलो साथ तो
दिखाएं तुम्हे।।

तहखाने में छुपा रखे है 
मैंने गम अपने

कभी फुरसत से मिलो
 तो बताएं तुम्हे।।

©शुभम_किरवाड़ा #Colors
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

एक सवाल के
 जवाब में 
उसने 
सवाल कर दिया

कहा था सिर्फ मुस्कुराने,
उसने
 जुल्फें खोल 
बवाल कर दिया।।

©शुभम_किरवाड़ा #Walk
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

वो चाय जैसा यार है मेरा,
भूल जाओ तो सर दर्द देता है।।

©शुभम_किरवाड़ा
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

या नाविक पर करो भरोसा,
 या अच्छे तैराक बनो।
 धर लो या तो मौन
 नही तो वक्ता बेबाक बनो।।

©शुभम_किरवाड़ा #boat
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

दरख्तों के सायें से आजादी चाहते हो!

सच पूछो तो
तुम 

अपनी बर्बादी चाहते हो।।

©शुभम_किरवाड़ा #City
7d633f1c6af723b0bf654a73957afa10

शुभम_किरवाड़ा

शर्म लिहाज वादा कायदा
और ये समाज
 
छोड़ दो ना


रक्खो कंधे पर सर मेरे
गिरे पल्लू तो

 छोड़ दो ना।।

©शुभम_किरवाड़ा #Happy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile