#lन जाने क्यूं लग रहा है
खुशियों पर अब पहरा हो रहा है।
ज़ख्म भी नही है दिख रहा
बस दर्द गहरा हो रहा है.....।
ove_shayari
M.K.kanaujiya
#love_shayari#अब किसी पर ऐतबार नहीं होता,
मोहब्बत से मोहब्बत की बात तो दूर है
अब मुझे खुद से भी प्यार नहीं होता..। #लव
M.K.kanaujiya
#शायद मेरा फकीराना भेष उसको भा गया
उसका चुटकी भर प्यार मेरे हिस्से भी आ गया
बंधन बंधन शर्त वर्त कोई पैमाने नहीं रखा उसने
मेरा दिल टूटी झोपड़ी लगा उसे ,महल बना गया,।love_shayari ANOOP PANDEY GHAYAL DIL Andy Mann तरु_का_आशियाना(संस्कृत_लेखिका_मेरठी_कुड़ी) hardik Mahajan
M.K.kanaujiya
#मेरी वफा को,बेवफाई का ओ नाम देते हैं
कत्ल उन्होंने किया,मुझपर इल्ज़ाम देते हैं,love_shayari #शून्य राणा Dheeraj Bakshi honey khattri niharika nilam singh power of poetry करम गोरखपुरिया गौरव आनन्द श्रीवास्तव pramodini Mohapatra Bhavika thakur PRITY SINGH #SAD
M.K.kanaujiya
#मैं बदल ना सका खुद को तेरे लिए
और एक तू था पल,पल बदलता रहा..। good_night_images
M.K.kanaujiya
#ना जाने कौन सी सुबह के बाद
कोई सुबह न हो,
ना जाने कौन सी शाम के बाद
कोई शाम ना हो ,
हर लम्हा जिया करो जी भर कर
क्या पता कल फिर खुशियों का
इंतजाम न हो...!!! Kiຮhori (ᵔᴥᵔ) sudheer_sitapuri07 Uma sharma @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 Haal E Dil Nîkîtã Guptā Riya Neelam Modanwal R... Ojha Sircastic Saurabh Duggu Thakur तरु_का_आशियाना(मेरठी_कुड़ी) sushil dwivedi Dheeraj Bakshi Kaushal sharma
M.K.kanaujiya
#ये वफा के नाम पर
तूने जो तोहमत लगाया है
यह शिकस्त भी मैंने
तुझसे दिल लगा कर खाया है
खुद दिल लगा कर तू
रिश्ता निभा ना सकी
जान देकर भी मैंने
तेरे प्यार की कीमत चुकाया हैChainSmoking #SAD
M.K.kanaujiya
#ऐ दर्द कुछ तो डिस्काउंट दे
मैं तो तेरा रोज का ग्राहक हूं
#feelingsad#SAD
M.K.kanaujiya
#बड़े अर्शे बाद मुस्कराया
तो मुस्कराहट की कीमत जाना
कुछ यूं फंस गए हम
दर्द के आगोश में..!
#flowers # #Life