Nojoto: Largest Storytelling Platform
anupampawar7678
  • 40Stories
  • 142Followers
  • 560Love
    0Views

Anupam Pawar

अब हम वक़्त बर्बाद नही करते जो चले गए अब उन्हें .याद नही करते 😏😎💪 #yaad 😏 Ab hum waqt barbaad Nahi karte Jo chale gaye ab unhe ham yaad nahi karte .

  • Popular
  • Latest
  • Video
7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

हम तो जोङना जानते हैं,तोङना तो सिखा ही नही
खुद टूट जाते हैं, अक्सरकिसी को छोङना सिखा ही नहीं l

7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते l i love u

i love u

7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

हार  हारना नहीं है तुझको,
हरा कर दिखाना है !! 
         चाहे जितना भी हो मुश्किल, 
 मंजिल पा कर दिखाना है !!
       पर्वत आए, या आए कोई तूफ़ान, 
टस से मस ना होना.....
 हर हार को अपनी ताकत से, 
 जीत कर दिखाना है !!
7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

#jaunelia
7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

दोस्त यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,

दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,

दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,

हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा। dost

dost

7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

तुम्हारे उजालों ने बर्बाद कर दिया हमें वरना


 हमारे अँधेरे भी हमसे रौशन हुआ करते थे l पत्थर नही हूँ मैं मुझमें भी नमी है,
दर्द बयां नही करता बस इतनी सी कमी हैं l

पत्थर नही हूँ मैं मुझमें भी नमी है, दर्द बयां नही करता बस इतनी सी कमी हैं l

7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

तू दौड़ में अव्वल आये ये ज़रूरी नहीं,
तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी ज़रूरी नहीं।

ज़रूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना, 
ज़रूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना।

ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे,
आज जो आगे हैं कल तेरे पीछे होंगे।

बस तू चलना मत छोड़ना,
बस तू लड़ना मत छोड़ना !!!
7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

निकाल आये हैं हम घर से मंजिल की
 तलाश में 
अब हम क्यू उदास बैंठे 
कर ही लिया जब फैसला अकेले चलने का 
तब यू उदास बैठने से मतलब क्या है 
अब खुद से वादा बनाए रखना है, 
जब तक ना मिल जाएं मंजिल तब तक हौसला बनाए रखना हैं ।
7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

कभी महक की तरह हम गुलों से उडते है
 
कभी धुएँ की तरह हम पर्वतों से उडते हैं 

ये आंधी  हमें  क्या खाक रोकेगी उड़ने से 

क्यूंकि हम परों से नही हौसलों से उडते हैं
7de610175a12cd4f31ad37b0d1e97403

Anupam Pawar

Natural Morning कितनी नफरत फैल गई है हवाओं में,

अब मोहब्बत कैसे फैलेगी फिज़ाओं में? तेरे इश्क का सुरूर था जो खुदको बर्बाद किया, वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी l

तेरे इश्क का सुरूर था जो खुदको बर्बाद किया, वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी l

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile