Nojoto: Largest Storytelling Platform
ramboshambocambo6576
  • 20Stories
  • 288Followers
  • 199Love
    923Views

MAYANK RISHI

https://www.facebook.com/harmonies.adherence LOVE YOU ALL

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

है आज भी बरकरार यकीन खुद पे
है आज भी बेतहाशा तस्कीन खुद से
बस जब ये राहें हमें रुआसा कर देती है
भटक जाती है तलाश खुद की खुद से
लेकिन फिर किसी अर्जमंद की नसीहतें ,
मुझे मिला जाती है खुद से
लहरें फिर मिल जाती है समुंदर में हौले - हौले ।।

©MAYANK RISHI #
#Morningvibes
7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

88 Views

7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

#Boycott_Chinese_ProducTS
7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

#भारत_में_अध्यापकों_की_वाहियात_दशा 👩‍🏫👩‍🏫👩‍🏫

आज करता हू बात अपने teachers की
किसी प्रशंसा के जो मोहताज नहीं हैं
ज्ञान की गंगा में सराबोर कराते है
मजधार में अटकी नैया के पतवार यही है
अपने देश के सबसे अपशिष्ट मुद्दे से
आपका साक्षात्कार मै कराता हूं
गुरुओं के अधिकारों के हक के लिए
क्षणभंगुर मै देशद्रोही बन जाता हूं
बहुत उदाहरण देते है सब 
अर्जुन और द्रोणाचार्य का
द्रोणाचार्य ने फर्ज़ अदा कर दिया
अवसर है अर्जुन के क्रिया कलाप का
Happy Valentine,Happy Diwali,Happy Holi
बड़ा wish करते हैं प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को
जिसने तुम्हे ये लिखना सिखाया
कभी उनको wish करके उनकी खैरियत पूछते हो
सरकार भी यहां की बड़ी गजब है
मंत्रियों और कर्मचारियों पर तो जैसे जान लुटाती है
Subsidy, Allowance कभी teachers को नहीं मिलता
फिर भी इनसे दिन रात एक करवाती है
देश में कई स्कूलों में राष्ट्रिय स्तरो पे परीक्षाएं होती है
Teachers की ड्यूटी यहां लगवाई जाती हैं
चंद पैसे देकर के उनकी
कर्जी उतारी जाती है
Teachers की नौकरियों का और बुरा हाल है
सुरक्षा की कोई गुंजाइश नहीं होती
जब मन चाहा धक्के मार कर निकाल दो
प्राइवेट स्कूलों की आजमाइश यही होती
गोविन्द से भी बड़े है गुरु 
ये बात तो जैसे महक सी हवा में गुम गई है

जिसके पास हो पैसा बनो वो राजा जैसा
ये बात तो जैसे अग्नि की लवर सी फैल गई है
आजतक किसी भी teacher को नहीं देखा
BMW या Audi में आते हो
अब अनाज और पैसे के अकाल के स्थान पर
अब teachers के अकाल की तैयारी हो

©#Mayank_Maurya #weather
7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

#Mamma#love#BestSong
7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

#
7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

कुत्ता नाम जो मेरा है
गलियों में डाला डेरा है
मेरे लिए कोई दिन रात नहीं 
जब जागो तभी सवेरा है
गलियों में भटकता हू मै
कहीं नहीं अटकता हू मै
कुछ खाने जो मिल जाए मुझको 
पल भर में लपकता हू मै
छाया हो चाहे धूप ,एक ही जैसा हो रूप
हो सुख चाहे दुख 
हर स्थिति में समान मै रहता 
जैसे होते है सिद्ध पुरुष
मेरे पास न कोई कपड़ा है 
ना घर है ना कोई चूल्हा है
चबूतरों पर ही रह कर तो 
मेरा गुज़ारा होता है
वफादारी करू तुम्हारी,रक्षा करू तुम्हारी
पैसे भी नहीं लेता तुमसे , निस्वार्थ सेवा तुम्हारी
वफादारी का यही सिल्हा मिल जाता है
चप्पल - जूतों से नवाजा जाता है
विशाल वाहनों में घूमते 
हम तो पैदल चलते
ना गाड़ी है ना हॉर्न है, रोके तुमको कैसे
आंखे ज़रा लो खोल अपनी
ना जाए हम कुचले
मै किससे करू बगावत
ना कोर्ट है ना न्याय
मुझ पर दया करो
पाषाण हृदय लो कोमल ज़रा बनाए
मत करो ना अत्याचार,लो खुद को ज़रा सम्हाल
अभी भी वक्त है सम्हल जाओ
वरना कोरोना करेगा बेहाल #sunrays

10 Love

7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

कुत्ता नाम जो मेरा है
गलियों में डाला डेरा है
मेरे लिए कोई दिन रात नहीं 
जब जागो तभी सवेरा है
गलियों में भटकता हू मै
कहीं नहीं अटकता हू मै
कुछ खाने जो मिल जाए मुझको 
पल भर में लपकता हू मै
छाया हो चाहे धूप ,एक ही जैसा हो रूप
हो सुख चाहे दुख 
हर स्थिति में समान मै रहता 
जैसे होते है सिद्ध पुरुष
मेरे पास न कोई कपड़ा है 
ना घर है ना कोई चूल्हा है
चबूतरों पर ही रह कर तो 
मेरा गुज़ारा होता है
वफादारी करू तुम्हारी,रक्षा करू तुम्हारी
पैसे भी नहीं लेता तुमसे , निस्वार्थ सेवा तुम्हारी
वफादारी का यही सिल्हा मिल जाता है
चप्पल - जूतों से नवाजा जाता है
विशाल वाहनों में घूमते 
हम तो पैदल चलते
ना गाड़ी है ना हॉर्न है, रोके तुमको कैसे
आंखे ज़रा लो खोल अपनी
ना जाए हम कुचले
मै किससे करू बगावत
ना कोर्ट है ना न्याय
मुझ पर दया करो
पाषाण हृदय लो कोमल ज़रा बनाए
मत करो ना अत्याचार,लो खुद को ज़रा सम्हाल
अभी भी वक्त है सम्हल जाओ
वरना कोरोना करेगा बेहाल #मै#कुत्ता#हू
7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

#chillarparty

108 Views

7e42621d558e63d828a422436270a011

MAYANK RISHI

#Women #power

93 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile