Nojoto: Largest Storytelling Platform
lovesharma8763
  • 11Stories
  • 27Followers
  • 47Love
    0Views

Love Sharma

लब्ज़ो का बाज़ीगर... दिल के अल्फाज़

  • Popular
  • Latest
  • Video
7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

किसी ने देखा है क्या कि जब तुम कुछ सोचती हो तो लंबी साँस खींच लेती हो
जब तुम हिम्मत जुटाती हो तो मुट्ठी में रुमाल भींच लेती हो
मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

भीगे हुए बालों में तुम्हारी गर्दन से चिपकती एक लट किसी ने देखी है क्या
वो किसी चीज़ को पढ़ते हुए तुम्हें अपने होठों पे उंगली रखने की आदत किसी ने देखी है क्या
किसी ने बोला है तुमको कि जब तुम खुल के हंसती हो तो सच्ची लगती हो
किसी ने कहा है क्या कि गुलाबी सूट में तुम बहुत अच्छी लगती हो
बताओ न....मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

किसी ने जाना है क्या कि बेवक्त जब तुमको भूख लगती है तो नमकीन ही खाती हो
कोई तुम्हारी आवाज़ से पकड़ता है क्या कि जब दर्द में होती हो तब भी खुद को अच्छा बताती हो
किसी ने पकड़ा है क्या कि जब झूठ बोलती हो तो रुक रुक के बोलने लगती हो
कोई हँसता है क्या कि जब बताने पर आओ तो सारे राज़ खोलने लगती हो
बोलो न....मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

तुम्हारे होंठों के किनारे जो तिल है, किसी ने घंटो निहारा है उसको
तुम्हारी खामोशी जिसमे तुम बहुत कुछ कहती हो, किसी ने गुज़ारा है उसको
तुम्हारी हाथों की लकीरों में किसी ने गौर से ढूंढा है खुद को
बताना कभी....मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको Vgfx

Vgfx

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

किसी ने देखा है क्या कि जब तुम कुछ सोचती हो तो लंबी साँस खींच लेती हो
जब तुम हिम्मत जुटाती हो तो मुट्ठी में रुमाल भींच लेती हो
मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

लहराते  हुए बालों में तुम्हारे गालों  को  चूमती एक लट किसी ने देखी है क्या
वो किसी चीज़ को पढ़ते हुए तुम्हें अपने होठों पे उंगली रखने की आदत किसी ने देखी है क्या
किसी ने बोला है तुमको कि जब तुम खुल के हंसती हो तो सच्ची लगती हो
किसी ने कहा है क्या कि सफ़ेद गुलाबी सूट में  तुम बहुत अच्छी लगती हो
बताओ न....मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

किसी ने जाना है क्या कि बेवक्त जब तुमको भूख लगती है तो नमकीन ही खाती हो
कोई तुम्हारी आवाज़ से पकड़ता है क्या कि जब दर्द में होती हो तब भी खुद को अच्छा बताती हो
किसी ने पकड़ा है क्या कि जब झूठ बोलती हो तो रुक रुक के बोलने लगती हो
कोई हँसता है क्या कि जब बताने पर आओ तो सारे राज़ खोलने लगती हो
बोलो न....मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको

तुम्हारे माथे  पे जो बिंदी थी उसदिन क्या , किसी ने घंटो निहारा है उसको
तुम्हारी खामोशी जिसमे तुम बहुत कुछ कहती हो, किसी ने गुज़ारा है उसको
तुम्हारी हाथों की लकीरों में किसी ने गौर से ढूंढा है खुद को
बताना कभी....मेरे बाद क्या किसी ने गौर से देखा है तुमको Hhxbbsbzbzb

Hhxbbsbzbzb

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

मेरा कहा तब सुनोगी न 
अगले जन्म में मिलोगी न
एक तमन्ना थी तुम्हें बतला सकूँ
लाल जोड़े में तुम्हें अपना सकूँ
एक स्वप्न सच अगर मैं कर सकूँ
माँग तेरी लालिमा से भर सकूँ
किंतु कड़वे सच को हूँ मैं पी रहा
फिर भी तुमको सोच कर ही जी रहा
इस जन्म तो बन गयी हो तुम पराई
अगले जन्म बस मेरी ही बनोगी न
मेरा कहा तब सुनोगी न 
अगले जन्म में मिलोगी न
जब तुम्हारी प्रीत मेरी हो जाएगी
सालगिरह जिस दिन तुम्हारी आएगी
इस जन्म से ही हूँ मैं तैयार सा
मैं मनाना चाहूंगा वो दिन त्योहार सा
और विवाह की वर्षगांठ जब आएगी
इक दीवाली हर वर्ष और मन जाएगी
एक सुंदर सा सफर तैयार है
साथ उस सफर पर तुम चलोगी न
मेरा कहा तब सुनोगी न 
अगले जन्म में मिलोगी न
प्रेम मैंने जिस तरह तुमसे किया है
हर घड़ी और हर घड़ी तुमको जिया है
है निवेदन इस तरह तुम प्यार करना
मुझपे अपना सर्वस्व न्यौछार करना
क्या पता अगले जन्म क्या रहे मुझमें
मैं तो सारे जन्म जी चुका हूँ तुझमें
है प्रतीक्षा एक बार मुझ सा जियो तुम
दो वचन ऐसा ही तुम करोगी न
मेरा कहा तब सुनोगी न 
अगले जन्म में मिलोगी न
इस जन्म तो पीर अंदर रह गयी
आँख बनकर बस समंदर रह गयी
नीर खारा मेरे अंदर रह गया
प्रेम सारा मेरे अंदर रह गया
अगले जन्म फिर से ये कोशिश करूंगा
जितना हो सके उतना तुम पर लिखूंगा
इस जन्म तो तुम पर समय है ही नहीं
पर अगले जन्म में तो रोज़ पढ़ोगी न
मेरा कहा तब सुनोगी न 
अगले जन्म में मिलोगी न #Saransh
7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

झूठा है स्वप्न जो मेरा जो भी है पर मेरा है 
जैसे  रात अमावस की है ऐसा सब अँधेरा हैं 
तो क्यूँ ना मांगू तुझको फिर में पूजा में  दीप जलाकर के 
ऊपरवाला हमें मिलाये अगली बार  दीवाली पर 
तू है ख्वाव अधूरा मेरा तू पूरा जो हो जाये 
मै भी जीवन जी  कर  देखू शायद कुछ सुख मिल जाये 
क्या मालूम तेरे हाथो का खाना फिर मै खा पाऊ 
 मेरे घर तू खीर बनाये अगली बार दीवाली पर
LoVe ShArMa दीवाली....

दीवाली....

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

दुआ किसी की रंग ले आये अगली बार दीवाली पर 
शायद मुझको तू मिल जाये अगली बार  दीवाली पर.. 
कहते है की ये दुनिया सारी उम्मीदों पर चलती है 
इस वजह से मेरे दिल में तेरी बाती जलती है 
उम्मीदों के ही इस दम पर अपने दीप जलाता हूँ 
मेरे घर तू दीप जलाये अगली बार दीवाली पर दीवाली uPhar

दीवाली uPhar

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

 Diwali special

Diwali special #nojotophoto

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

Vbnsbbdnnnddn

Vbnsbbdnnnddn

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

Aaaghhgv

Aaaghhgv

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

बस वो एक लड़की रहती है

बस वो एक लड़की रहती है

7e4f01b84ecabf3630001ea599605e07

Love Sharma

Waqt ka musafir hu

Waqt ka musafir hu

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile