Nojoto: Largest Storytelling Platform
gungunshukla6204
  • 277Stories
  • 69Followers
  • 2.6KLove
    15.2KViews

_GunGun

😘yes I do @ the way I love ❤😘 @yes I love to write ✏quotes, read quotes @ love myself 😍 .. mujhe samjhne ke liye tera mujhe padhna jruri hai...

  • Popular
  • Latest
  • Video
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

रुठूँगी  मै तुमसे  एक दिन इस बात पर
जब रूठी थी मैं तो मनाया क्यों नही .... 

कहते थे तुम तो करते हो मुझसे प्यार
जो दिखाया  मैंने नखरा तो उठाया क्यों नही.... 

मुह फेर कर जब खड़ी थी मैं वहाँ
बुला कर पास सीने से लगाया क्यों नही.... 

पकड़ कर तेरे हाथ पूछूँगी मैं तुमसे
हक अपना तुमने मुझ पर जताया क्यों नही .... 

इस धागे का एक सिरा तुम्हरे पास भी तो था
उलझा था अगर मुझसे तो तुमने सुलझाया क्यों नही....

©_GunGun #happypromiseday
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

उसने दिल का हाल बताना छोङ दिया
हमने भी गहराई मे जाना छोङ दिया
जब उसको ही दूरी का एहसास नही
हमने भी एहसास जताना छोङ  दिया

©shukla #Blossom
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

वो तो दिल की थी बस दिल्लगी 
 जो समझ रहे थे इश्क़ है
 तु बदल गया ये दुख नही 
 दुख है हमे क्यों याद है..

©&hukl@❤ GunGun #feelings
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

झूठी मोहब्बत , मीठी बातें 
साथ निभाने की कसमे , और टूटे वादे 
कितना कुछ करते है लोग 
सिर्फ़ वक़्त गुजारने के लिए

©&hukl@❤ GunGun #Flower
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

सवाल घमण्ड का नही, इज्जत का है

कोई लहजा अगर बदले तो रास्ता हम भी बदल लेते है...

©&hukl@❤ GunGun #SAD
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

कभी एक फूल भी खुश कर देता है

  कभी एक लफ़ज़ भी मार  देता  है...

©&hukl@❤ GunGun #roseday
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

वो ये कह गए की तुम आये तो सुकूँ था 
वो था मेरा सुकूँ ऐसा उसको लगता था
न जाने क्या बात थी उसमे 
देखूं तो जुगनू सा लगता था 
फिर टूटा एक दिन ख़्वाब  मेरा 
जो ख़्वाब मैंने देखा था 
जिस पल लगा मुझे
 प्यार तुझसे हुआ था 
बेकरार  दिल के सारे अरमाँ 
मैंने उस रात बिखरते देखा था 
यकीं मानो कुछ दफ़न हो गया हो जैसे अंदर मेरे 
वो तूफ़ाँ उठ दिल मे दौड़ रहा था 
क्या कहते तुम से उस वक़्त 
आँखे नम और अल्फ़ाज़ न थे मेरे पास
पर तुमने कहाँ था तुम थे तो सुकूँ था मेरे पास.... 😔

©&hukl@❤ GunGun
  #walkingalone
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

मेरा हो कर भी, वो मेरा सा है 
वो मुस्कुराये तो मै मुस्कुरा दूँ 
हाँ, मेरा इश्क़ बस इतना सा है 

उसे पाने की चाहत नही, सब्र सा है 
वो मेरी तरफ देखे, मै न नजरे चुरा लूँ 
हाँ, मेरा इश्क़ बस इतना सा है 

वो मेरे लिए मेरे जीवन मे सुकूँ सा है 
आज है वो बेखबर, फिर भी दिल उसी को चाहें 
हाँ, मेरा इश्क़ बस इतना सा है 

वो मेरे लिए चाँद सा है जिसको मै पाना चाहूँ 
उसके ख्वाब देखूं और ख्वाबो मे उसकी होना चाहूँ 
हाँ, मेरा इश्क़ बस इतना सा है

©&hukl@❤ GunGun #Tanhai
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

प्रेम होने  मे  नही, प्रेम समझने मे वक़्त लगता है 
तुम, मैं, से  "हम " तक पहुँचने मे वक़्त लगता है

©&hukl@❤ GunGun #Hum
7f795ead6a6eeca25b28bda23822574b

_GunGun

समझने मे देर लग जाती है, कि 
पीड़ा प्रेम से नही, प्रेमी से मिलती है ...

©&hukl@❤ GunGun #lovequotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile