Nojoto: Largest Storytelling Platform
harshitasingh4744
  • 19Stories
  • 121Followers
  • 203Love
    55Views

harshita singh

everything is writable

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

हांर ना मानना कुछ खो जाने से
 हार ना मानना किसी के चले जाने से
 हार ना मानना जिंदगी में सब कुछ हार जाने से
 अगर दुनिया कहे कि तू किसी लायक नहीं 
तू ना लगाना उन बातों को दिल से 
कह देना आज मेरा वक्त बुरा है 
कल अच्छा भी होगा 
जो भी आए परेशानी उस हर पल से सीखता जाना 
आज अंधेरा है कल सवेरा भी होगा।।
जिंदगी छोटी सी है उसे  हर मोड़ पर हंसकर बिताना

 हार ना मानना कुछ खो जाने से
 हारना मानना किसी के चले जाने से

 #harshita #harnamanna
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

एक तेरा एहसास और एक  हयात  मेरी मुकम्मल हो गई दुआ ए रूह मेरी ।।।
#harshita दुआं-ए -रुह

दुआं-ए -रुह #harshita

7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

तुझे चाहना इबादत थी मेरी

 पर तुझे समझ ना आना ये हिदायत सी थी तेरी।।

तुझे खुश रखना चाहत सी थी मेरी 

पर तुझे कह ना पाना यह आफत सी थी मेरी

इस चाहत के काबिल ना थे तुम कभी 

खुद में उलझा ते रहे हमें और हम सोच रहे थे कि हम तुम्हें सुलझा रहे थे।।

हर दिन तुम बेहलाते रहे अपनी मीठी बातों से और हम बेअकल उसे तेरी चाहत समझ बैठे

 तुझे तो कदर ही नहीं थी मेरी तुम अपना काम निकालते रहे और हम बेअकल उसे तेरी परवाह समझ बैठे।

तुझे चाहना इबादत थी मेरी पर तुझे समझ ना आना यह हिदायत सी थे  तेरी।।
#harshita #poetrylines
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

चाहे राहों में टूटेंगे जरूर लेकिन हर टुकड़ों के साथ मंजिल तक पहुंचेंगे जरूर !!!

#harshita #thoughts
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

परमात्मा का दुसरा रूप कहलाती है मा

अगर कहते है ठीक है
इतने में कहा मानती है मां

जिंदगी उसी की देन है 
इसलिए सब जानती है मां

कहने को दुनिया बहुत बड़ी है
पर तेरी तरह सारी दुनिया क्यों नहीं मां

#harshita #happymothersday
#teritarahsariduniyakyunimaa
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

मै थक चुकी हूं अब इस बात से खुद को मनाऊं कैसे 

अब तकना नहीं है राह तेरी इस बात से खुद को समझाऊं कैसे

 तुम तो खुशी देने वाली बात किया करते थे यह सब झूठी बातों को भुलाऊ कैसे

 पर तुम तो हमें किसी और के लिए शिकस्त करके चले गए
 इस बात से खुद को संभालू कैसे

 मैं थक चुकी हूं अब इस बात से खुद को मनाऊं कैसे

#harshita #poetrywords#brokendeepthought
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

जब हो मुफीद तेरे हाथो तो उसमे हिचक कैसी।।

जब तू दे सके नवाजिश किसी को तो उसमे फर्क कैसी।।

अगर तू बन सके नूरी किसी के अंधियारे का  तो उसमे विलंब कैसी।।

जब तू कुछ सीख ले  सके  किसी से अच्छा सा  तो उसमे जीझक कैसी।।

#harshita #homufid
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

Alone  तू होसला रख वक़्त तेरा भी आएगा ।।

इन संघर्षों को मुक़ाबिल करता जा

मेहनत के तिनके को खुद में इकट्ठा करते जा

खुद में उम्मीद का दीपक जलाते जा ।।

वो मंज़िल भी होगी वो रास्ते भी होंगे जिन रास्तों में तेरे
 मेहनत के चर्चे भी होंगे।।

वो मुकाम भी होगा वो सम्मान भी होगा बस खुद को मेहनत
 और विश्वास की आग। में तपा ते जा।।

तू होसला रख वक़्त तेरा भी आएगा।।
#harshita #tuhoslarakh
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

तुझे चाहना और निहारना आदत है मेरी
 पर तुझे बयां ना कर पाना यही खुद से शिकायत है
 मेरी!!!
#harshita #shikayat
7f99249d8cad0793734f06053d6bb735

harshita singh

जो तेरा है ही नहीं उसे पाने की ख्वाहिश कैसी।।
 अगर वो होता तेरा तो पाने की अजमइश कैसी।।

#harshita #ajmaishkhwaish
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile