Nojoto: Largest Storytelling Platform
chandanpandey5579
  • 56Stories
  • 2.5KFollowers
  • 18.7KLove
    12.9KViews

Chandan Pandey

एक दिन निकलूंगा, चार दीवारों के बीच से मैं भूखा हूं, तलाश मे हूं, पर अभी मिला नहीं हूं मैं....👺~Sanu

https://youtube.com/@pcsprepguide?si=H6N2baGuKSIVVxUC

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

White Sanu Pandey

©Chandan Pandey
7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

कुछ ख़्वाब टूटे, कुछ ख़्वाब छुटे
कहानी कई हैं, बताऊं किस बूते
ये दुनिया अब काटे, किनारे को छांटे 
मै खुद में हूं सिमटा और मंजिल भी डांटे
चले हो फतह करने, सिकंदर के जैसे
कमर टेक बैठे, विपाशा के आगे
चलो अब खड़े हो, कलम के सहारे
कलम के सिपाही, क्यूं! हिम्मत हो हारे 
ये डर कैसा, है जो तुम्हे लग गया
गर आंधी धारा पे, गगन छू के आ
ये बातें भी सुन, जो तुम्हारे गढ़े
अभी मंजिल आगे, इधर क्यों खड़े
मै फिर से हंसा, और आंसु छिपा
कुछ शब्द हैं गढ़े और फिर से लिखा 
कई रास्ते पे हैं, पत्थर बिछे
क्या हस्ती है, अब वे गिरा दे मुझे
जो अबकी गिरा तो फिर ऐसे उठूं 
तुम मानो, मैं शिव का पताका विजय

©Sanu Pandey #alone 
Vipasha-Beas River
#emptiness #Sanupoetry
7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

tu kabhi thakega nahi, 
tu kabhi rukega nahi ,
kar sapath, kar sapath
Agni path

tu kabhi thakega nahi, tu kabhi rukega nahi , kar sapath, kar sapath Agni path #Motivational

7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

हिम्मत से हथियार बना
कोरे मन मे भाव बना
साथी जो भी थके राह पर
मूछ दिखा के ताव बना....

©Sanu Pandey
7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

एक तेरी नहीं से 
कई ख़्वाब टुटे 
कुछ बिखरे
शाखों से 
कुछ अंकुरण
पर फूटें  
क्या सपने सजे थे 
दिवस के सुनहले
क्या वो भी धरा पे
धरे ही रहेंगे
मै दुल्हन बनूंगी
तू बन मेरा राजा
बसंती के फूलों से
मंडप है साजा
मेरी डोली की
कुछ अनगढ़ कहानी 
ना तू मेरा राजा 
ना मै तेरी रानी

©Sanu Pandey
7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

एक शहर मेरा और एक शहर तेरा 
ख्वाबों की रोशनी पर पाबंद गहरा 
जलते हैं चूल्हे उनके खुद को जलाके 
कहते हैं संसद में योजना है गहरा 

दो जून रोटी वो मेहनत से लाया 
बड़े बाबू ने अपना हिस्सा बताया 
बोला मुनाफे मे फिर भी रहेगा 
आज छूटा तो कल दुगनी भरेगा 

कहते थे घर मे घी के दिए जलेंगे 
हर हाथ शिक्षा और मेवे मिलेंगे 
कहा है वो वादे जो तुमने दिखाए 
लगा आग बस्ती मे दुमहले तनवाये

मेरा भी घरौन्धा उसी बस्ती मे था
कही जल गया मानो कुछ भी नही था
कहते थे बस्ती मे शहर होगा तेरा 
लगा उसमे आग, खोया शहर मेरा... 

एक शहर तेरा और एक शहर मेरा 
रही ना अब आश और छाया अन्धेरा

©Sanu Pandey
  Shaharikaran kis kimat par...?

Shaharikaran kis kimat par...? #Poetry

7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

मध्यम मार्ग :-
सिद्धार्थ के सामने ऐसे दृश्य आये जिससे वो काफ़ी विचलित थे
उन्हें समाज मे फैले दुख, जरा(बुढ़ापा), मरण से छूटकारे का उपाय
चाहिए था ।
पिता शुद्धोधन के द्वारा बनाया जाल विफल हो गया 
जो उन्हें इन बातों से दूर रखने का प्रयास था।
आखिर सूर्य की रोशनी को भी कोई रोक पाया है।
वे निकल पड़े एक नई राह पर,
उन्होंने हर तरह के जतन किये, कई गुरु बदले,
कठोर से कठोर तप किया
शरीर एकदम खोखला हो चूका था,
उन्हें कोई उपाय सूझ नहीं रहा था.
एक दिन कुछ स्त्रियाँ किसी नगर से लौटती हुई वहाँ से निकलीं,
जहाँ सिद्धार्थ तपस्या कर रहे थे।
 उनका एक गीत सिद्धार्थ के कान में पड़ा-
‘वीणा के तारों को ढीला मत छोड़ो;
 ढीला छोड़ देने से उनका सुरीला स्वर नहीं निकलेगा।
पर तारों को इतना कसो भी मत कि वे टूट जाएँ।’
सिद्धार्थ की आँखे खुल गयी उन्होंने पाया की तप मे
कठोरता तो होनी चाहिए
पर इतना नहीं की इंसान ही टूट जाए...
 संयमित जीवन ही तप सिद्धि के लिए उचित है

©Sanu Pandey #sprituality
7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

Ignore and enjoy the moment

Ignore and enjoy the moment #जानकारी

7fed35bc8ba86b637f99a9a6bd6e218b

Chandan Pandey

मन का दुष्चक्र
"मन स्वभाव मे चंचल है, और उसे पूर्णता चाहिए |" 

आप कोई काम करते हो, तो ये कहता है भाई !
थोड़े देर नोजोतो पे पोस्ट डाल दो 
अब पोस्ट डालने मे लाइक और कमेंट देखने मे 
यहीं कोई बीस से पच्चीस मिनट लग गए....
फिर आपका मन कहेगा की थोड़ा पढ़ लो...
जैसे ही अपने किताब उठाया फिर से कहेगा
 भाई तूने तो बीस मिनट गवा दिए 
इस लाइक और कमेंट के चक्कर मे 
अगर ये तेरे पास होता तो तू तो फाड़ देता 
कुछ अलग ही करामात कर देता...
मन आपके प्रेजेंट से खेलता है 
और फ्यूचर के प्रेजेंट बनने के बाद आपको 
पास्ट की ओर धक्का देता है

©Sanu Pandey #bakchodi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile