Nojoto: Largest Storytelling Platform
bikashdash3600
  • 88Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Bikash Dash

  • Popular
  • Latest
  • Video
80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

जब होता हूं तुम्हारे साथ 
मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान होता हूं।
जब बातें करता हूं तुम्हारे साथ
मैं अपने हर दर्द को भुला देता हूं।
तुम्हारा चेहरा मेरे ख्वाबों से क्यों मिलता है?
इसका जवाब मैं आज भी ढूंढता हूं।

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

अच्छाई की रोशनी से
तुम्हारी जिंदगी की सारी बुराई मीट जाए।
तुम सब के चेहरे पे मुस्कान रहे हमेशा
और जिंदगी से सारे गम गायब हो जाए।
अगर मैं भगवान होता तो
तुम सब की ख्वाइसे पूरी कर देता।
लेकिन दुआ करूंगा ऊपर वाले से
मेरे हिस्से की खुशियां तुम्हारे नाम हो जाए। Happy diwali।

Happy diwali।

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

जब बंद करता हूं अपनी आंखें
तो तुम्हे हमेशा अपने पास पाता हूं।
और जब खोलता हूं अपनी आंखें
तो तुम्हे हमेशा अपने पास देखना चाहता हूं।
प्यार तो बहोत करता हूं तुमसे
लेकिन तुम्हारे सामने कुछ बोल नहीं पाता
और तुम्हारी फोटो से इश्क का 
इजहार किया करता हूं।

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

कभी देखना तुम मेरे आंखों में।।
उसमे सिर्फ तुम्हारे लिए प्यार दिखाई देगा।
कभी झांकना तुम मेरे ख़यालो मैं
उसमे सिर्फ तुम्हारा चेहरा दिखाई देगा।
मैं अपना प्यार जताना तो जनता हूं
लेकिन बताना नही आता मुझे
इसीलिए कभी वक्त मिले
तो सुनना  मेरे धड़कनों में
सिर्फ तुम्हारा नाम सुनाई देगा। #poetry

poetry

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

यहां सबने अपने चेहरे पे फिल्टर लगा रखा है....
दिखाते है एक चेहरा ..
लेकिन असल चेहरा दुनिया से छुपा रखा है....
बातें मीठी और दिल कड़वा है इनका....
खुद को दोस्त बताते हैं सामने....
और पीछे नाम बदनाम कर रखा है....
 #life #fakepeople
80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

जिसके गानों के साथ
बहोत यादें बनाई थी हमने
किसे पता था कि 💔🥺
आज वो सिर्फ यादों मैं रह जायेगा...
लाखो के बीच मैं अपनी पहचान
बनाया था जिसने
आज वो दूर सितारों मैं खो जायेगा...
हम कल को रहे या ना रहे।
लेकिन आपके गानों के जरिए
आपको हमेशा याद किया जायेगा...



  Dear K.K sir aap humesa mere dil mai zinda rahoge.....💔🥺

Dear K.K sir aap humesa mere dil mai zinda rahoge.....💔🥺

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

ये दुनिया बड़ी महंगी है जनाब।
यहां सांस लेने के भी पैसे लगते हैं।
जिंदगी की कोई कीमत नहीं यहां
लेकिन जीने के तरीके महंगे होते हैं।

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

ये वो जमाना है जहा पैसे से 
तुम्हारी हैसियत देखा जाता है।
प्यार के नाम पे तुम्हारे
जिस्मों से खेला जाता है।।
जब तक जिंदा हो 
कोई पूछता नही।
और मरने के बाद 
तुम्हे प्यार किया जाता है।🙃

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

मेरे जिंदगी के आसमान मैं
पूर्णिमा की चांद हो तुम।
एक शायर के दिल का
सुनहेरा ख्वाब हो तुम।
जिसे देख मैं भूल जाता हूं 
मैं अपने सारे दुख।।।
मेरे उस दिल की मंदिर की
वो देवी हो तुम।

80282b893abaf4837ab9e0e73ee5fd17

Bikash Dash

ज़िंदगी की राहों में अकेला हूं
तुम मेरे साथ चार कदम चलोगी क्या?
अकेले चलने से डर लगता है मुझे
तुम अपना हाथ मेरे हाथ मैं दोगी क्या?
 #charkadam #love #romance #shayari

#charkadam love #romance shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile