Nojoto: Largest Storytelling Platform
tahirhusain3228
  • 30Stories
  • 79Followers
  • 144Love
    0Views

Tahir Husain

  • Popular
  • Latest
  • Video
803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

बादल भी गरजते हैं   बरसात भी होते हैं 
ऑखें भी तरसती हैं   जब तू नही आती हैं 
दिल कैसे स॔भालू मैं   काबु मे नही आती 
तुम चैन से सोती हो   हम रात भर रोते हैं 

( ताहिर हुसैन दिल्ली भारत )

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

तेरे खातिर शहर छोड़े अपने लोग को छोड़ा 

तेरे खातिर समाज और दोस्त को छोड़ा 

तेरे खातिर मैं अपनी जिन्दगी की हर खूशयां छोड़ा 

और तू कहती है कि आप हमें भूल जाओ 

ये सूरज की किरणों की तरह मैं तेरे साथ रहूंगा 

( ताहिर हुसैन दिल्ली भारत )

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

कहते हो हम सब ऐक हें 
तो फिर झगड़ा कैसा 
वक्त आने पर एक दुसरे को खून करने को तैयार हो जाते हो 
क्या हम सब एक की बात सच है 
या धोका है 
भारत मे चार धर्म की गिनती होती है जबकि इन्दिरा गांधी के पती फिरोज खान  ( पारसी थे
( ताहीर हुसैन दिल्ली भारत ) 
13/11/ 2019

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

दर्द और दवा दिल में जो दर्द है उसे दवा की क्या जरूरत है 

जख्म होने भी तो दो फिर दवा दे देना कभी 
( ताहिर हुसैन दिल्ली भारत ) 
12/11 /2019

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

लोग हंसते हें मेरी दीवानगी पे 
मैं तो रोता हूं उनकी नादानगी पे 
उनकी बातों मे वक्त बरबाद क्यों हम करें 
लोग हंसते हें तो हंसने दो दीवानगी पे 
उनके हंसने का सबब पूछता हूं 
क्यों वो हंसते हें मेरी दीवानगी पे ताहिर हुसैन दिल्ली भारत

ताहिर हुसैन दिल्ली भारत

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

प्यासी है ये नज़र   प्यासा है ऐक जाम 
प्यासी है ज़िन्दगी   प्यासा है ये भी शाम 
यकीन अगर नही है 
आजाओ ऐक बार 
आकर तुम चले जाना 
ना रोकुंगा बार बार 
( ताहिर हुसैन दिल्ली भारत ) ताहिर हुसैन दिल्ली भारत

ताहिर हुसैन दिल्ली भारत

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

बादल भी गरजते हें बरसात भी होते हें 
ऑखें भी तरसती हें  जब तू नहीं आती 
दिल कैसे स॔भालू मैं  काबु में नही आती 
तुम चैन से सोती हो  हम रात भर रोते हें

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है 

फिर उस के बाद हमें कुछ खबर नही होती 

( ताहिर हुसैन दिल्ली भारत )

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे हैं  हम तो इश्क़ में  अब खोने लगे हैं 

लोग मुझे कहते हें पागल दिवाना 

हाॅ मोहब्बत में दिवाना होने लगे हैं 

( ताहिर हुसैन दिल्ली भारत )

803521fc85b1046fb2ab1558b7bae288

Tahir Husain

तू मेरे कापी की एक टुकड़ा होती 

 तुझ पे मैं लिखता और तू ज़ार ज़ार रोती 

जब लिफाफे मे तुझ को बंद कर देता 

ऑसूओं की बरसात हो जाती ताहिर हुसैन दिल्ली  ( भारत )

ताहिर हुसैन दिल्ली ( भारत )

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile