Nojoto: Largest Storytelling Platform
amritagupta4527
  • 224Stories
  • 316Followers
  • 8.3KLove
    23.9KViews

amrit

ẞeneath the smile, the pain is still there🍁.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

बिखरे हुए से अंधेरे हैं मुझमें,
ऐसी रातों को तुम अपनाओगे क्या?
अक्सर खयालों से बेचैन रहती हूँ,
हाथ थामकर गले लगाओगे क्या?

©amrit #endure_rhythm
806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

White बहुत करीब से देखा है इस दुनिया को,
तभी सबसे दूर जा कर बैठी हूँ।

©amrit #Night #alone
806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

आज फिर झूठ बोला है,
फिर से बहाना बनाया है।
माफ करना ऐ खुदा,
माँ ने पूछा था – खाना खाया है?

©amrit #Life

Life #Poetry

806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

ये छोटी छोटी बातें हैं,
कोई छोटी मोटी बात नहीं।
दिल को ज़ख्मी कर देते हैं,
कोई खुशियों की सौगात नहीं।
दर्दो की अब आदत सी है,
लगता है अब जज़्बात नहीं।
ढूंढ़ती हूँ खुद को खुद में,
खुद से भी अब मुलाकात नहीं।
आँखे भी अब खामोश सी है,
अश्कों की अब बरसात नहीं।
वो आस जो दिल में जिंदा थी,
अब मिले कहीं…हालात नहीं।
रूठी है जिंदगी बरसो से,
ये नई कोई शुरुआत नहीं।

©amrit #lonely #broken
806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

ऐ बारिश तू कब आएगी?
बोल मेरे अश्कों को खुद से कब मिलाएगी।

—Introvertz Beats🍁

©amrit
  #emptiness
806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

रास्ते पार करने के लिए,
पकड़ी थी उंगली जो में बचपन में,
मंजिल नहीं नज़र आ रही,
फिर से उसे पकड़ा दे माँ।

डर जाती थी जब भी मै,
छुपाती थी मुझे तू आंचल में,
दुनियाँ की नजरों से बचाने के लिए,
फिर से उसमे छुपा दे माँ।

भूख जब भी लगाती थी,
अपने हाथो से तू खिलाती थी,
भूख लगी है जोरो की,
फिर से मुझे खिला दे माँ।

नींद खुलने पर रातो को भी,
प्यार से गोदी में तू सुलाती थी,
जरूरत है तेरी गोदी की,
फिर से मुझे सुला दे माँ।

–Introvertz Beats🍁

©amrit #Maa ❤️

#PARENTS
806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

किसी को लगा मै तब बदल गयी।,
किसी को लगा मै अब बदल गयी,
बस लोगो के हिसाब से चलना छोड़ा था,
अब कहती हूँ "मै बदल गयी"।

नज़रियें बदली, नीयत बदली,
आईना वही था, चेहरे बदली,
किसको - किसको क्या - क्या बोलूं,
अब कहती हूँ "मै बदल गयी।

वक्त के साथ - साथ जरुरते बदली,
लोग वही थे, फितरते बदली,
खैर मिजाज़ देख कर दुनिया के,
अब कहती हूँ "मै बदल गयी"।।

–Introvertz Beats🍁

©amrit #मै बदल गयी।🍁

#Joker

#मै बदल गयी।🍁 #Joker #Poetry

806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

कंधों पर लाखों ज़िम्मेदारियां रख कर,
मन ही मन में सब कुछ सहने लगे है,
जाने कहाँ खो गई है उनकी मुस्कुराहट,
पापा अब शांत रहने लगे है।

जो हमे हसाते थे, कहानियांँ सुनाते थे,
गलतियों पर डाटते थे, फिर मनाते थे,
अब लबो पर मौन रख मानो अकेले से रहने लगे है,
पापा अब शांत रहने लगे है।

महसूस होती है उनकी तकलीफ और अकेलापन मुझे,
फिर भी सबसे " मै ठीक हूंँ " कहने लगे है,
मन में सारे जख्मों को दफनाकर,
पापा अब शांत रहने लगे है।

आज भी हमारी ज़रूरतो को आगे रख,
खुद की ख्वाहिशों को नजरंदाज करने लगे है,
फिर से देखना चाहती हूं उनकी वो मुस्कुराहट,
पापा अब शांत रहने लगे है।

–Introvertz Beats🍁

©amrit #पापा🧡

पापा🧡 #Poetry

806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

मै दिल से दिल मुझसे जब तेरी बातें करता है,
मीलों दूर होकर भी ये तुझसे मुलाकाते करता है।

—Introvertz_Beats

©amrit #Love

Love

806e575cde49f94c5b2ba4dc89730f59

amrit

दिल पर तेरा नाम लिख कर,
तुझे लिखावट बना लूंगी मै।
तेरे नाम का श्रृंगार कर,
तुझे सजावट बना लूंगी मै।
सजदे में तेरे ये मस्तक झुका कर,
तुझे अपना खुदा बना लूंगी मै।
तेरे लिए ईश्वर से दुआ मांग कर,
तुझे बरकत बना लूंगी मै।
मंदिर में तेरे नाम का धागा बांधकर,
तुझे मन्नत बना लूंगी मै।
खुद मे तुझे कुछ इश कदर शामिल कर,
तुझे आदत बना लूंगी मै।
दिल से तुझको सच्चा प्यार कर,
तुझे चाहत बना लूंगी मै।
तुझको अपना सबकुछ मान कर,
तुझे इबादत बना लूंगी मै।
हर रोम - रोम में तुझको बसाकर,
दिल पर तेरी सूरत बना लूंगी मै।
मस्तक पर तेरे नाम का सिंदूर लगाकर,
तुझे किस्मत बना लूंगी मै।
माँ - बाबा का आशीर्वाद लेकर,
तुझे जीवनसाथी बना लूंगी मै।

—Introvertz_Beats

©amrit #तुझे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile