Nojoto: Largest Storytelling Platform
vijaymeena7905
  • 58Stories
  • 41Followers
  • 562Love
    0Views

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

everything is possible insta @beintehaa468

http://beintehaa468.wordpress.com/

  • Popular
  • Latest
  • Video
8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

आने बाला नया साल है,
हर तरफ जश्न का माहौल है।
खुशियाँ रहे तुम्हारे होंठो पर,
मेरे लिए तो बही नया साल है।।

जाते हुए दिसम्बर में सबको,
आने बाली जनवरी का इंतेज़ार है।
आने बाले हर एक पल में,
मुझे सिर्फ तुम्हारे आने का इंतज़ार है।

कल की होने की सुबह में,
सबको सबसे मिलने का इंतेज़ार है।
सुबह की पहली चाय तुम्हारे साथ हो,
मुझे उस पल का इंतज़ार है।

जश्न-ऐ-उल्लास में,
जगमग शहरऔर बाजार है
तुमसे एक पल की मुलाकात ही,
मेरे लिए ख़ुशियों का त्योंहार है।। #love❤ 
#wetogether

love❤ #wetogether

8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

बस ख्वाईश इतनी है कि तुम्हें ही पाना है।
जितनी मोहब्बत है तुमसे ही निभाना है।।

तुम अपनी खुशियों में खुश रहना ।
मुझे तुम्हे देख कर मुशकुराना है ।।

किस्से कहानी को क्या अंजाम दूँ ।
ये प्यार-ए-मोहब्बत तुम्हीं पर लुटाना है।।

घर मे आईना लगाना छोड़ दिया है मैंने।
तुम आना घर मे तुम्हारी तश्वीर लगाना है।।

आँखो के दरिया में मुझे डूब जाने दो।
तुम समुंदर हो मुझे तुम्हीं में मिल जाना है।।
❤️ #लव❤ #life

#still

लव❤ #Life #still

8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

तश्वीर तुम्हारी बसी है दिल मे,
तुम्हें ही हर पल चाहूँगा ।।

एक अरसे की मोहब्बत को,
मैं कैसे भूल जाऊँगा ।

तुम्हारी गुस्से बाली बातों को,
मैं प्यार से सुनता जाऊँगा ।

तुम लाखों नख़रे कर लेना,
मैं तुम्हे मनाने आऊँगा।

तुम आँखें बंद करके चल लेना,
मैं आँखों का उजाला बन जाऊँगा।

तुम्हारी छोटी सी भी मुश्किल में,
मैं तुम्हारा साथ निभाने आऊँगा।

तुम मेरा हाथ थाम कर आ जाना,
मैं हर काम मे हाथ बटाऊंगा ।

नींदे तुम अपनी पूरी कर लेना,
चाय सुबह की मैं पिलाऊंगा ।

तुम थोड़ा मुश्कुरा देना,
मैं सारी खुशियाँ ले आऊँगा।।

तुम अपने मन से रूठोगी ,
प्यार से तुम्हे मनाऊंगा ।

तुम्हरी खुशियों का है ख्याल मुझे,
तुम्हे न कभी रुलाऊंगा।

चाँद समझ कर तुम्हे अपना,
मैं आँखो का तारा बन जाऊंगा।।

हाथ थामें मेरा आ जाना,
मैं ज़िन्दगी भर साथ निभाऊंगा।

अपनी ज़िंदगी से ज्यादा,
हर पल तुम्हे चाहूँगा।। #leftalone
8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

एक और कहानी लिखना है,
तुम पर मर कर फिर जीना है।

तुम आँखो ली बरषात बनो,
तुम लबों पे ठहरी मुश्कान बनो।

शाम तुम्हारी चाहत हो,
सुबह सुकून-ए-राहत हो।

तुम पर पल की  ख्वाइस बनना,
लफ़्ज़ों में मोती से ढलना ।

चाहे नज़रों का धोखा बन जाओ,
तुम मेरी हो बस इतना कह जाओ ।

हर एहसास तुम्हारा नाम लिखेगा,
ये दिल तुमको ही प्यार कहेगा ।।

❣️❣️ #लव❤ 

#emptystreets

लव❤ #emptystreets

8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

हर किसी को हर कोई नही समझ सकता।
हर शख्स को एक समझने बाला चाहिये।।
❤️❤️❤️

                        @beintehaa468 #spark
8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

यूँही नही तुम पर ये दिल आया है।
तुमसे ज्यादा मुझे कौन समझ पाया है।

हर सुबह की किरण से पहले तुम्हे आँखो के सामने पाया है।
रातों की नींदों में भी सिर्फ तुम्हारा ही ख़याल आया है।।

बजह बेबजह जब भी तुम्हें मुझ पर गुस्सा आया है।
तुम्हे हक हैं इसका यही सोच कर दिल को समझाया है।।

वक्त बेवक्त पर जब भी मेने खुद को अकेला पाया है।
ख़यालो में सही तुम्हे हमेसा अपने साथ पाया है।।

तुम्हें प्यार हुआ हो या नहीं मैंने ये रिश्ता दिल से निभाया है।।
तुम्हारे लिए हमेसा मेरे दिल मे सिर्फ प्यार ही आया है।।
❤️ #shayri #Love 

#reading
8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

मोहब्बत तो यूँही बदनाम है।
बुराई तो इंसान में होती है।।
             
                  @bientehaa468 #Light
8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

NEW LOGO
instagram. @beintehaa468
follow for more love shayari
#love
#beintehaa #Love #instagram @beintehaa

#Love #Instagram @beintehaa

8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

कैसे हो सकता है अब इश्क़ मुझे किसी और से।
जब रूह का परिंदा जुड़ा हुआ है तुम्हारे दिल की डोर से।।❤️ #Love
8072599c50c9541dd77b2bc47993f1e6

Beintehaa468 By VIJAY MEENA

ज़िंदगी है छोटी, हर हाल में खुश हूँ।
काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ।

आज तुम पास नही, दिल की नज़दीकियों में ख़ुश हूँ।
मुलाकाते अभी मुमकिन नहीं, बातों में ख़ुश हूँ।

तुम सामने नही, तुम्हारी यादों में ख़ुश हूँ।
तुम नाराज़ हो, तो तुम्हारे हर अंदाज़ में खुश हूँ।

तुम्हें हर पल देख नही सकता, तुम्हारी तश्वीर में ख़ुश हूँ।
 तुम खुवाबों में हो , तुम्हें सोच कर ख़ुश हू।

दूरियां ही सही, तुम्हारी  मीठी यादों में ख़ुश हूँ।
आने बाले कल का पता नहीं, तुम्हारे इम्तेज़ार में ख़ुश हूँ।

हँसता हुआ बीत रहा पल, तुम्हारे ख़यालो में खुश हूँ।।
ज़िंदगी है छोटी, हर हाल में ख़ुश हूँ।

दिल को छुआ तो जबाव देना।
मैं तुम्हारी हर बात में ख़ुश हूँ।।
😇😇 #CityEvening
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile