Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3090601803
  • 190Stories
  • 519Followers
  • 2.4KLove
    0Views

अमित

  • Popular
  • Latest
  • Video
816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

हमें तुमसे प्यार कितना, ना मिलने पर वह भी तुमसे अक्सर गुस्सा होता होगा, 
क्या उसका ताने देना तुमको मेरे जैसा लगता है ?
अक्सर बातें करते-करते जब तुम रूठी रहती होगी, 
तो उसका प्यारी बातें करना, क्या मेरे जैसा लगता है ?

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

अफ़सोस दिल में भरी ये बेचैनी
मन को कुचल रही है
गमगीन सा हो गया हूँ
मेरी रूह जल रही है

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

दिल  मैंने प्रारंभ की थी , 
एक और कविता..
तुम्हारे साथ होने पर 

मेरी कविता का 'धैर्य' आज 
'ज़िंदगी भर की प्रतीक्षा' हो गया है ।

मेरी कविता पूरी होगी न!

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

उम्र भर जिसको दिल में रखा
वहीं शख़्स मुझको मुश्किल में रखा

ख़ुदा कहाँ रखे कयामत की रात
तुम्हारे मुखड़े के तिल में रखा

मेरे आंसू तेल है मोहब्बत के
अच्छा हुआ इन्हें महफ़िल में रखा

क़त्ल करके मिज़ाज पूछता है
ये हुनर मेरे क़ातिल में रखा

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

मेरे जीवन साथी  इरादतन हार जाता हूँ मैं नजरों की इस लड़ाई को।
जानता हूँ बखूबी इस जीत का नुकसान क्या होगा ।

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

लेकिन  इरादतन हार जाता हूँ मै नजरों की इस लड़ाई को।
जानता हूँ बखूबी इस जीत का नुकसान क्या होगा ।।

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

बचपन और पिटाई बुला के अपने पास पिताजी ने मुझको पुचकारा था,
मैं भोला था समझ ना पाया बिलकुल ही बेचारा था,
कहा उसी से करवाऊंगा शादी जिससे कहेगा तू बेटा
कहा जो सच में नाम उसका फिर बांस के सोटे से मारा था।

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

तुम्हारे ज़िक्र के बगैर मेरी गज़लों में
लगता है एक खामोशी-सी थी।

वक़्त भी ठहरा था कभी, बस! 
याद नहीं वो मुझे कब मिली थी।

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

चीखती खामोशियों में
शब्द जैसे बेज़ुबाँ हैं,
मुस्कुराते नकाबों में
छुपा चेहरा बुरा है,
रंजिशें हैं, साजिशें हैं,
हर ओर फैली बस ज़फा है।

816ab474c5c8963fe872db8f5bbf4e79

अमित

बचपन और कागज़ की कश्ती  खिलौनेवाला आया,
बच्चे खुश हो गए।
बाहर खड़ा एक और
बच्चा खुश हो गया,
क्योंकि उसे पता है
एक न एक दिन 
इन खिलौनों से 
कबाड़ जरूर निकलेगा।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile