Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3441474025
  • 202Stories
  • 1.0KFollowers
  • 2.8KLove
    0Views

vimal gwasikoti

मोहब्ब्त मैं जंग का एलान कर दिया है हमने मरने से पहले हार को अपने नाम कर दिया है।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

मोहब्ब्त से पहले सोचा नही किसी ने
क्या है मोहब्ब्त पूछा नही किसी ने
सबको ठोकर खाकर दर्द का एहसास हुआ
मोहब्ब्त फिर भी सीखा नही किसी ने 
नफरत और बदले की आंधियो मैं
जलते रहते है लोग
मोहब्ब्त है इबादत लिखा नही किसी ने
दर्द मैं जी कर जो दूसरों को दर्द देने से डरे
ऐसा आशिक़ देखा नही किसी ने


,,,vimal. gwasikoti💐.... # heart love

# heart love

817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

सबक सिखाने चले,,और गजब हो गया
जिसका डर था ,,वो अब हो गया
ये मोहब्ब्त नही ये पन्ने पुराने हमारे
हम मोहब्ब्त लिखते रहे और वो रब हो गया
मैं लिखू अब ,या पुजू उसे
जाकर कभी पुछु उसे
हासिल मोहब्ब्त का हर सबक हो गया
हम मोहब्ब्त लिखते रहे और वो रब हो गया
बताओ जाकर कोई उसे
लेकर फूलो से सजाओ कोई उसे
कोई मोहब्ब्त का गरीब चुरा न दे मेरे रब को
यारो जाकर छुपाओ कोई उसे
मोहब्ब्त की हद तक जो होता है 
यारो मेरे साथ वो सब हो गया
हम मोहब्ब्त लिखते रहे और वो रब हो गया
,,,vimal. gwasikoti💐... #Health
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

सब झूट है,,,हकीकत कुछ नही
दर्द के बहाने सारे,,,,तबियत कुछ नही
नजर है पैसों पर जमाने की पैसे वाला बड़ा समझा है जाता
छोटा या बड़ा हैसियत कुछ नही
मैं तेरा तू किसी और का,,कौन खुद का है यहाँ
मरने के बाद किसी की वैसियत कुछ नही
हंसी आती है मुझे जात पात पे लड़ते लोगो पर
खुद की इज्जत कुछ नही
लड़ते लड़ाते लोग यहा
मोहब्ब्त बेपाक की नसीहत कुछ नही

,,,vimal. gwasikoti #solace
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

मेरा सवाल उन ख्यालो से है
जो हकीकत के ख्याल से मेरा नही
वो बस थोड़ी सी ही रौशनी थी सायद
लगा जो मुझे वो सवेरा नही
ये जिंदगी मेरी तो थी इसमे
हक़ कोई तेरा नही
ये जमाना मुझे बेघर बेफिकर समझता है
सब दो दिन के डेरे है
यहा दिल और इंसान का कोई बसेरा नही

       ,,,vimal.gwasikoti #darkness
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

लोग न जाने क्या क्या कर जाते है
इश्क़ मैं
एक हम है 
जबसे इश्क़ किया
 इश्क़ के अलावा और कुछ कर ही नही पाए


,,,stop.....




,,,vimal. gwasikoti💐... #depression
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

आंसू एक किताब जैसे
और गम एक कहानी जैसी
झूट हवाओ जैसे हर वक्त
सच एक रोग छुपाने जैसी
मोहब्ब्त ही बस दवा हर दर्द की 
और मोहब्ब्त ही दर्द बढ़ाने जैसी
और लोग, ये दुनिया ,धोखे के सब चेहरे
और अपना भी चेहरा धोखे की निसानी जैसी
,,,,
सब सच है 
सब झूट छुपाने के लिए
आंखों ने सब देखा
खुद को छोड़कर




,,,vimal. gwasikoti💐... #weather
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

होती है तलास सुबह ही साम की
एक जाम की एक तेरे नाम की
होती है साम भी फिर रँगते महफ़िल भी
फिक्र जमाने की क्या डर कैसा
मोहब्ब्त मैं हुए बदनाम की
ये सब सजाये है,,
,हमने जिंदगी भर जो सजाये है
तेरे लगाए दिल पर एक इल्जाम की
होती है तलास सुबह ही साम की
एक जाम की एक तेरे नाम की


,,,vimal. gwasikoti💐... #darkness
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

मेरी नजर की कोसिस यही रही
की तुझे किसी की नजर न लगे
रेत की तरह निकाल दू गम जिंदगी से तेरे
और तुझे खबर न लगे
और दर्जा कुछ इस कदर दिया तेरे नाम का दिल को
दिल को किसी और कि कदर न लगे
मैने इस मोहब्ब्त को आने वाला कल जैसा है बनाया
तुझे कभी गुजरा कल न लगे


,,,vimal. gwasikoti💐... #RaysOfHope
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

अगर गम के बादल इतरा के चलेंगे
हम भी मुस्का के चलेंगे
नसीब ने अगर मुह दिखाने लायक नही छोड़ा
हम सिर उठा के चलेंगे
मिल जाओगे राहो मैं कभी आंखों मैं आंसू लिए
पोछ आंसू फिर रुला के चलेंगे
तुम और तुम्है दिया वक्त ,,
बिखेर चले खुशियो का आंगन
वक्त के साथ मिल जाओ कहि
तुमको अब भूला के चलेंगे


,,,vimal. gwasikoti💐... #fogg
817db579eb96b832df44742e471100a8

vimal gwasikoti

आंसूओ को लिखना भी एक अजीब किस्सा है
पछतावे की गागर भरना जरूरी ही है
जितना जिसका हिस्सा है
मैं तेरा तू किसी का जल मरे कटे बुझे
सारा दिमाग का ये किस्सा है
दिल ने बस मोहब्ब्त ही कि जंग फरेब ये 
दिल के नही कोई काम
बचा है जिंदगी मैं फिर भी कुछ
ये बदनाम सरेआम इल्जाम और तेरा नाम


,,,vimal. gwasikoti💐... #Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile