Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjeevkumar5593
  • 95Stories
  • 186Followers
  • 3.3KLove
    3.5LacViews

Sanjeev Thakur

यूँ तो खुली किताब हुँ मैं,मगर हर कोई मुझे पढ़ले इतना काबिल भी कोई नहीं ! यूँ तो बहुत सरल भाषा हुँ मैं,मगर हर कोई अर्थ समझले इतना ज्ञानी भी कोई नहीं! यूँ तो साधारण सा लड़का हूँ मैं , मगर हर कोई मोल समझे इतना अपना भी कोई नहीं! यूँ तो एक रहस्य हुँ मैं, मगर हर कोई सुलझाले इतना दिलदार भी कोई नहीं..!

  • Popular
  • Latest
  • Video
81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

इश्क़ की रूह!

अचानक ज़िन्दगी में कभी,
एक अजनबी सा आता है... 🌸

ना दोस्त, ना साथी, फिर भी,
दिल को गहराई से भा जाता है। 💓

उसकी मुस्कान में जादू सा है,
जो दिल के हर दर्द को मिटा जाता है। ✨

जो ख्वाब दिल में छिपे हुए थे,
वो उसकी बातों से खिल जाते हैं। 🌙

है वो अनजान, पर अपना सा,
जैसे रूह से कोई रिश्ता जुड़ जाता है। 🕊️

उसकी नजरों में जब खुद को देखती हूँ,
जैसे सारा जहाँ थम सा जाता है। 🌌

ना कोई वादा, ना इकरार,
फिर भी हर पल में प्यार महसूस होता है। ❤️

जब वो पास होता है,
दिल की धड़कन उससे जुड़ जाती है। 💘

क्या ये इश्क़ है? शायद हाँ,
क्योंकि अब हर ख्वाब उसी का हो जाता है। 🌺

©Sanjeev Thakur #walkingalone  love quotes love status love one sided love shayari quotes on love

#walkingalone love quotes love status love one sided love shayari quotes on love #Love

81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

White सच्चे इंसान और अच्छी किताबें, जल्दी समझ में नहीं आती।
  वक्त लगाना पड़ता है। बहुत दूर तक जाना पड़ता है। 
 यह जानने के लिए , कौन आपका लिए अच्छा सोचता है या कौन आपके लिए बुरा सोचता है।  
और कहते हैं, 
सारथी बोलने से नहीं बनता है सारथी कर्मों के भोग करने से बनता है। 
वक्त उस समय का इंतजार करता है जब उसे सही समय  मिलता है 
तब वह सही चीजों का वह  मोलभाव बताता है 
चाहे वह इंसान हो, चाहे वो कोई वास्तु हो चाहे कुछ भी हो !
 इसलिए कहा जाता है कि वक्त और समय दोनों एक दूसरे के सारथी होते हैं वक्त समय के साथ चलता है, लेकिन समय वक्त के साथ कभी नहीं चलता है।

©Sanjeev Thakur #Ratan_Tata  quotes on life life quotes silence quotes life quotes in hindi

#Ratan_Tata quotes on life life quotes silence quotes life quotes in hindi

81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

भगवद गीता 
(अध्याय 3, श्लोक 19)

 "या वस्तु प्रियास्ति च या यत् प्राप्यं मनसि धृते।
निष्ठया साध्यते तस्य मार्गेऽपि विघ्नेषु धैर्यवान्।।
प्रथमं सत्येन योद्धव्यम्, न सिध्यति चेत् पुनः।
सर्वैः उपायैः साध्यं तत्, यत्नं कर्तव्यम् अन्तकात्।।" 

अर्थ:
जिस वस्तु को तुम प्रिय मानते हो और जिसे प्राप्त करना चाहते हो, उसे सच्ची निष्ठा से पाने की कोशिश करो। मार्ग में यदि कोई विघ्न आए तो पहले सत्य और सरलता से उसे प्राप्त करो। यदि फिर भी सफलता न मिले, तो सभी उपायों से उसे प्राप्त करो। लेकिन प्रयास अंतिम सांस तक नहीं छोड़ना चाहिए।

नमः भोलेकृष्ण

©Sanjeev Thakur #Shiva #Love #pyaar
81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

White कुछ सवाल हैं मेरे !

कुछ सवाल हैं मेरे,
 जवाब दे पाओगी क्या ?

सब कहते हैं मेरे साथ कोई नहीं रह पायेगी,
 तुम रह पाओगी क्या ?

थोड़ा सा बिगड़ा हुआ हूं मैं, 
तुम मुझे सुधार पाओगी क्या ?

जिम्मेदरिया बहुत है मेरे सर पर ,
उनको तुम बाट पाओगी क्या ?

मैं लड़ता रहता हूँ हमेशा, 
तुम मेरी हर लड़ाई में लड़ पाओगी क्या ?

  कभी-कभी गुस्सा बहुत आता है मुझे, 
तुम मुझे शांत कर पाओगी क्या ?

थोड़ा खामोश रहता हूं मैं, 
मेरी खामोशी में मेरी आवाज बन पाओगी क्या ?

 Feelings जताने में थोड़ा कच्चा हूं मैं, 
बिना बताए Feel कर पाओगी क्या ?

फैसले लेने नहीं आते मुझे, 
कभी गलत हो जाऊं तो सही कर पाओगी क्या ?

सुनो एक सवाल है मेरा जवाब दे पाओगी क्या
इस खडूस के साथ पूरी जिंदगी बिता पाओगी क्या ?

©Sanjeev Thakur
  #emotional_sad_shayari #Love #Darbhanga #pyaar #Heart #Broken💔Heart #wishes #Dil #Dil__ki__Aawaz
81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

मेरी मनसुनि इच्छा !

बात करने की चाहत है आपसे,
दिनभर की बातों को बतलाओगी क्या?
ख्वाब मेरे हैं,
उसे कुछ पल के लिए सजाओगी क्या?

दुनिया की रस्मों को छोड़कर,
चंद लम्हों के लिए साथ निभाओगे क्या?
मेरी अनसुनी बातों को सुनने के लिए,
अपनी रातों की नींद उड़ाओगी क्या?

जीवन में दर्द ही दर्द है,
कुछ पल के लिए अपना हमदर्द बनाओगे क्या?
सांस अब  कुछ थमने से लगी है,
इतना इंतजार करवाओगी क्या?

माना जिंदगी चार दिन की है,
अपना कीमती वक्त दे पाओगी क्या?
रात तेरे एतबार में कट जाएगी,
सच्चे राह की एहसास कराओगी क्या?

अंत में यही कहूंगा.
कदम कदम पर कांटे ही कांटे हैं,
अपने पांव की धूल बनाओगी क्या?

©Sanjeev Thakur
  #brokenbond #Love #Darbhanga #pyaar #hunarbaaz #Life #write #Dream #Quotes
81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

हम नहीं करते !

उधार की खुशियों का, वजूद हुआ नहीं करते जैसे मुरझा कर फूल कभी खिला नहीं करते

लोग कहते हैं, के दुनिया बहुत छोटी है मगर मैंने देखा है, बिछड़े लोग कभी मिला नहीं करते,

लोग समझते हैं के, वक्त हर घाव भर देता है पर दिल पर लगे ज़ख़्म कभी भरा नहीं करते,

यूँ तो, वक़्त के साथ इंसान सब भूल जाता है मगर दिल से जुड़े रिश्ते कभी भूला नहीं करते,

मोहब्बत की हल्की आंच से, दिल पिघल जाता है मगर एक पत्थर दिल कभी मोम हुआ नहीं करते ..!!

©Sanjeev Thakur
  #snowpark #Shayar #Trending #poem #Life
81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

value of person #pyaar #Love #Dil #dokha #Shayar #shyari

value of person #pyaar Love #Dil #dokha #Shayar #shyari

81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

यूँ तो खुली किताब हुँ मैं  
मगर हर कोई मुझे पढ़ले इतना काबिल भी कोई नहीं

 यूँ तो बहुत सरल भाषा हुँ मैं 
मगर हर कोई अर्थ समझले इतना ज्ञानी भी कोई नहीं

 यूँ तो साधारण सा लड़का हूँ मैं
 मगर हर कोई मोल समझे इतना अपना भी कोई नहीं

 यूँ तो एक रहस्य हुँ मैं 
मगर हर कोई सुलझाले इतना दिलदार भी कोई नहीं..!

©Sanjeev Thakur
  #Exploration #Shayar #pyaar #Love #romance #Poetry #Trending #qoutes #Quotes
81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

आसान नहीं है मुझे पढ़ना!
मैं एक किताब हूं,
 हर अध्याय में एक नई खुशबू दिखाई देगा!

©Sanjeev Thakur
  #delicate #Shayar #shyari #Love #love❤ #romance #Darbhanga #bihar #Trending #Life
81a82c5305bd387dc59a6ae43b8a3580

Sanjeev Thakur

"रूप यौवन सम्पन्नाः विशाल कुल सम्भवाः।
विद्याहीनाः न शोभन्ते निर्गन्धाः इव किंशुकाः"

भावार्थ: अच्छा रूप, युवावस्था और उच्च कुल में जन्म लेने मात्र से कुछ नहीं होता। अगर व्यक्ति विद्याहीन हो, तो वह पलाश के फूल के समान हो जाता है, जो दिखता तो सुंदर है, लेकिन उसमें कोई खुशबू नहीं होती। अर्थात मनुष्य की असली खुशबू व पहचान विद्या व ज्ञान ही है।

©Sanjeev Thakur
  #LetMeDrowm #Darbhanga #bihar #Heart #sanskriti #Love #love❤ #pyaar #ishq #Zindagi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile