Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravisinghofficia2899
  • 30Stories
  • 457Followers
  • 418Love
    0Views

Raviprakash

mundka , Nangloi , Delhi

  • Popular
  • Latest
  • Video
826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

अकेला हूं सफ़र में जानें मंज़िल कब मिलेगी
डर लगता है इस जंगल के अंधेरे में
जाने रोशनी कब मिलेगी
तन्हा होकर सारी दुनिया से
ढूंढ रहा हूं अपने सपनों को
जानें खुशी की कली कब खिलेगी
अकेला हूं सफ़र में जानें मंज़िल कब मिलेगी

8178570967

©Raviprakash Akela hun Safar mein

Akela hun Safar mein

826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

आजा मैं तेरी जुल्फें सवांर दूं
बेकरार दिल को करार दूं
सजा दूं तेरी मांग मैं तारों से
तेरे दामन में सारी ज़िन्दगी गुज़ार दूं
चांद को मैं तेरी बिंदिया बना दूं
फूलों का बालों में गजरा लगा दूं
किसी की नज़र लगे ना तुझे
तेरे गालों में ज़रा कजरा
लगा दूं

©Raviprakash आजा मैं तेरी जुल्फें सवांर दूं
#CityEvening

आजा मैं तेरी जुल्फें सवांर दूं #CityEvening

826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

एक तस्वीर है मेरे पास जो  एक तस्वीर है मेरे पास जो , मेरे दिल को बहलाती  है ।
भूलना चाहता हूं उसे , पर उसकी याद दिलाती है।
मैं यही सोचता हूं रोज़ सुबह उठकर , आज वो आएगी ।
फिर भी वो आती नहीं , जानें क्यों इतना सताती है ।

।। रवि प्रकाश।।
8178570967

©Raviprakash एक तस्वीर है जो

#AdhureVakya

एक तस्वीर है जो #AdhureVakya

826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

साथ रहकर पता पड़ा   साथ रहकर पता पड़ा
कौन है अपना कौन पराया
मैं भी सोचता था मुझे प्यार हो किसी से
क्या है दिल्लगी
दिल टूटने के बाद समझ आया
क्या है ज़िन्दगी मैं बहुत देर में समझ पाया
लोग भी बदल जाते हैं वक्त के साथ
आज वक्त ने ये मुझे है बताया

8178570967

©Raviprakash साथ रहकर पाता पड़ा

#AdhureVakya

साथ रहकर पाता पड़ा #AdhureVakya

826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

कितना अच्छा होता अगर मैं कितना अच्छा होता अगर मैं
सूरज की तरह होता
खुले आसमान में आज मैं भी
जगमगाता
सुबह निकलता घर से मंज़िल को
शाम को घर आ जाता
भले मैं अंधेरे में रहता
दूसरों को रोशनी देता
आज हूं मैं गम के अंधेरे में
खुशी की नज़राना नहीं
नाम तो है मेरा रविप्रकाश लेकिन
प्रकाश की खबर और रवि का ठिकाना नहीं

©Raviprakash कितना अच्छा होता अगर मैं 8178570967
#AdhureVakya

कितना अच्छा होता अगर मैं 8178570967 #AdhureVakya

826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

ऐ वक्त रुक जा यहीं
मेरे महबूब की आवाज़ आई है
लगता है इतने दिनों बाद
उसे मेरी याद आई है
मैं कैसे भूल जाऊं उसे
आवाज़ उसकी दिल में समाई है
आज भी लगता है मुझे
कहीं से उसने आवाज़ लगाई है

।। रवि प्रकाश।।
8178570967

©Raviprakash #SuperBloodMoon 8178570967
826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

हम आज हैं वादा करते अपने तन मन में
सरहद पर खड़े होकर खून की होली खेलेंगे
किसी आतंकवादी को आने नहीं देंगे अपने वतन में

कितने नौजवान सरहद पर मर जाते हैं
वे अपनी जान देकर भारत मां को बचाते हैं

कितने खुश नसीब होते हैं वो लोग, जो खून की गंगा नहाते हैं
अपने वतन के लिए जान तक लुटाते हैं

अभी भी सरहद पर हर नौजवान गाता है
उन अमर शहीदों की गाथा अभी सुनाता है

©Raviprakash #WForWriters
826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

#IndiaFightsCorona बैठा हूं अंधेरे में , जानें ये रात कब खत्म होगी

जो चल रही है कोरोना की बीमारी
अब जाने ये बीमारी कब खत्म होगी

जानें कितने लोग मर गए इस कोरोना के नाम पर
किडनी फेफड़े हैं निकालते इस कोरोना के नाम पर

अब जानें कब तक यूं लॉकडाउन करके हमें घर में बिठाया जाएगा

अब नए नए बहाने करके कब तक दिल बहलाया जाएगा

©Raviprakash #IndiaFightsCorona
826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

दूर होकर पास फिर आता नहीं कोई
रूठ जाओ तो प्यार से फिर मनाता नहीं कोई

मुरझा जाते हैं सारे फूल मगर
गुलाब की तरह मुरझा कर

फिर मुस्कुराता नहीं कोई
अनजान थे हम इस दुनिया से

दिल लगाया तो 
टूट गया शीशे की तरह

तब समझे दिल टूटने के बाद
फिर दिल लगाता नहीं कोई

©Raviprakash रवि प्रकाश 8178570967
#Rose

रवि प्रकाश 8178570967 #Rose

826067cef031ad5e143d7ae2c1da3f7d

Raviprakash

मुझे आने वाली सुबह का इंतजार है
जाने कब मिलेगी वो मंजिल
जिसे पाने के लिए दिल
हर पल बेकरार है
जानें उसे हमसे प्यार है या नहीं
मुझे उससे खुद से भी 
ज़्यादा प्यार है
वो हमेशा खुश रहे यही खुदा से 
फरियाद है
वो जब मिली थी पहली बार 
वो पल मुझे आज भी याद है

©Raviprakash #RAMADAAN
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile