Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhamsharma1891
  • 20Stories
  • 59Followers
  • 90Love
    322Views

shubham sharma

GLA university

  • Popular
  • Latest
  • Video
82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

#untold story of father

#untold story of father #nojotovideo

82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

वो खुद नही खाती लेकिन मुझे पहले खिलाती है ।
मैं खुशनसीब हूँ साहब क्योंकि वो मेरे हिस्से में आती है।।
खुद दिन रात मेहनत करती है,और मुझे मस्त रहने के लिए बोल जाती है।
मैं खुशनसीब हूँ साहब क्योंकि वो मेरे हिस्से में आती है।।
खुद किसी brand का नाम तक नही जानती और मुझे branded पहनना सिखाती है।
वो मेरी बहिन है साहब जो सिर्फ मेरे हिस्से में आती है।।
जब भी sallary आती है पूरी की पूरी मम्मी को दे जाती है ।
वो मेरी बहन है साहब जो जिंदगी से मुझे लड़ना सिखाती है।।
मैं सुबह देर तक सोता हूँ और वो सालो से सुबह जल्दी जाग जाती है।
वो खुद जिंदगी से लड़ती है और मुझे जिंदगी जीना सिखाती है।
में खुशनसीब हूँ साहब जो वो सिर्फ मेरे हिस्से में आती है।। #एहसास
82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

#अनुभव#
82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

एक यार की दास्ताँ
क्या बताऊँ उसके बारे में शब्द नही ढूढ़ पाता हूँ।
जब भी सोचता हूँ बस सोचता रह जाता हूँ।।
यारो में सबसे निपुण उसे ही बताता हूँ।
क्योंकि उसके अंदर एक सलाहकार सा पाता हूँ।।
उसकी बातों में एक अजीब सा दर्द छलकता है मुझे।
वो दर्द दिखाता नही लेकिन मैं पहचान जाता हूँ।।
रोते हुए को हंसाने की ,बैठे हुए को नचाने की ,रुठे हुए को मनाने की कला है उसमें,
ये वो बताता नही लेकिन मैं जान जाता हूँ।।।

          पालीवाल जी के लिए #यारा#
82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

याद याद जब भी आई उसकी बस रुला गयी
मेने बुलाया न था फिर भी वो आ गयी ।
आके मेरे दिल में समां गयी
माँ फिर से आज तेरी याद आ गयी।।। #Memories
82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

चांदनी रात के ख़ामोश तारे को पता है चांदनी रात के खामोश तारे को पता है
    कि आजककल मेरा दिल कहा लापता हैं।
दिल रोयेगा फिर वापस आएगा 
क्योंकि ये सिर्फ उसी की खता है।। #taare
82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

जिंदगी की कहानी इतनी सी है साहब


कोई अपने लिए जी रहा है तो कोई अपनों
अपनों के लिए।
कोई हँसने के लिए कमा रहा है तो 
कोई किसी को हंसाने के लिए।
कोई पाने के लिए जी रहा है तो कोई
सिर्फ खोने के लिए।
कोई इकट्टा करने के लिए जी रहा है तो
कोई सिर्फ बांटने के लिए।
कोई जागने के लिए सोता है तो कोई 
हमेशा के लिए सो जाने के लिए।।।। #what's about lyf#

#what's about lyf#

82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

हर चीज़ तुझसे एक दिन हिसाब मांगेगी,
 तेरी किस्मत भी तेरा खिताब मांगेगी।
तू रूबरू रखना अपने आप से ,
क्योंकि तेरी परछाई भी तुझसे एक दिन नकाब मांगेगी।।

शुभम शर्मा #जैसा दो वैसा वापस आएगा##

#जैसा दो वैसा वापस आएगा##

82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

काश की हम चाय हो जाते, काश कि हम चाय हो जाते,
रोज सुबह उनके होठो तक जाते ।
वो फिर अपनी औकात दिखाते और चाय को कॉफ़ी बनबाते... #chai #
82878520a505d02efad5e7e61cbedd2c

shubham sharma

रस्ता और गाँव जब भी देखता हूँ इन खेतों को मुझे मेरा गांव याद आता है ।
बच्चों वाली वो शाम याद आती है और वो धूमधाम याद आता है।
                             शुभम शर्मा #gaanv
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile