Nojoto: Largest Storytelling Platform
nucleinbiotech5315
  • 277Stories
  • 210Followers
  • 11.9KLove
    35.4KViews

S.RaiComefromheart

Sunil Kumar Rai

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

White तेरे दिल के एक कोने में,
एक कोना सिर्फ़ मेरा हो..♥️♥️

©S.RaiComefromheart #love_shayari
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

White बहुत याद आती हो तुम ..
बहुत कुछ कहना होता है तुमसे..
वो मैं खुद से कह जाता हूं 

बहुत पास तुम्हें मैं पाता हूं,
कभी आइना तो कभी अपनी,
शायरी में तुम्हें ढूंढते रह जाता हूं,
कभी अपने लफ़्ज़ों में डाल..
ख्यालों की दुनिया में तुम्हें..
 मैं अपना बनाता हूं ..

तुम्हारे लिए ही हंसता हूं
तुम्हारे लिए ही रोता हूं..
मैं तुम पर शुरू होकर
तुम पर ही खत्म हो जाता हूं!!

©S.RaiComefromheart #sad_qoute
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

White हम जिनसे मिलने को तरसते रहे। 
वो किसी और की बाँहों में कसते रहे।

टूटकर दिल के हो गए टूकडे टुकड़े,
वो दिल की हालत पे हँसते रहे।

हमने रखा उनको अपनी पलकों पर,
उनकी आँखों में हमारे रकीब बसते रहे।

वो जुदा हुए तो आए न लौट कर वापस,
उनकी याद में आँखों से आँसू बरसते रहे।

ना निकल पाए कभी ग़मों के जाल से,
जितना निकलना चाहा उतना हम फँसते रहे।

©S.RaiComefromheart #Sad_Status
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

White हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे,
क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मिलेंगे,

यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना,
कल शाम भी कहा था,कल शाम मिलेंगे,

आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना,
यूं मिलना अच्छा नहीं,किसी काम से मिलेंगे,

ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं,
उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे,

यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा,
के सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे।

©S.RaiComefromheart #good_night
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

White तुम कहो तो चांद ला दूं क्या,
तेरे पैरो तले तारें बिछा दूं क्या,
तू खुश रहे ऐसा क्या मैं कर जाऊं 
तुम कहो तो अपनी जान गवां दूं क्या....

©S.RaiComefromheart #love_shayari
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

White बेशक़्ल रहने दो, मुझे बेनाम रहने दो
सर पे मेरे‌ हजारों ही इल्ज़ाम रहने दो

तमाम रात तेरी,महवे ख़्वाब में गुज़रे
मेरे हिस्से में यह उदास शाम रहने दो

वो यादें तेरी चुभती है जो नश्तर जैसी
रहने दो मेरे संग ही,है‌ आराम रहने दो 

दुआ या करम का,मैं हक़दार कहाँ हूँ
बड़े सुकूं से हूँ,गर्दिशे अय्याम रहने दो

कोईरोज़ समंदर के साहिल की रेत पे
हमदोनों ने  लिखे थे, वो नाम रहने दो

ज़िंदगी फ़क़त है दौर ए सफर ऐ दोस्त
ख़्वाबों, ख़्यालों का एहतमाम रहने दो!!

©S.RaiComefromheart #love_shayari
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

दर्द कागज़ पर, मेरा बिकता रहा
 मैं बैचैन था, रातभर लिखता रहा..

छू रहे थे सब, बुलंदियाँ आसमान की,
 मैं सितारों के बीच, चाँद की तरह छिपता रहा..

अकड होती तो, कब का टूट गया होता,
 मैं था नाज़ुक डाली, जो सबके आगे झुकता रहा..

बदले यहाँ लोगों ने, रंग अपने-अपने ढंग से,
 रंग मेरा भी निखरा पर, मैं मेहँदी की तरह पीसता रहा..

जिनको जल्दी थी, वो बढ़ चले मंज़िल की ओर,
 मैं समन्दर से राज, गहराई से सीखता रहा..!!

©S.RaiComefromheart
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

दर्द कागज़ पर, मेरा बिकता रहा
 मैं बैचैन था, रातभर लिखता रहा..

छू रहे थे सब, बुलंदियाँ आसमान की,
 मैं सितारों के बीच, चाँद की तरह छिपता रहा..

अकड होती तो, कब का टूट गया होता,
 मैं था नाज़ुक डाली, जो सबके आगे झुकता रहा..

बदले यहाँ लोगों ने, रंग अपने-अपने ढंग से,
 रंग मेरा भी निखरा पर, मैं मेहँदी की तरह पीसता रहा..

जिनको जल्दी थी, वो बढ़ चले मंज़िल की ओर,
 मैं समन्दर से राज, गहराई से सीखता रहा..!!

©S.RaiComefromheart
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

एक हमसफ़र हमदर्द, यार चाहता हूं ।
नफ़रत की दुनिया में प्यार चाहता हूं ।।

तुझसे और कुछ नहीं चाहता ये दिल ।
तेरे पास में आना,बार बार चाहता हूं।।

समझा कि मोहब्बत में झुकते हैं सर ।
मैं मोहब्बत में होना खुद्दार चाहता हूं ।।

मैं पंछियों को भी कर देता हूं आज़ाद ।
लेकिन तुझको दिल में गिरफ्तार चाहता हूं ।।

दिमाग कहता है,हज़ार हैं तेरे जैसे ।
लेकिन उस हज़ार में सिर्फ तुझे चाहता हूं ।।

©S.RaiComefromheart
832f927c8db09ccac32c31eefda79987

S.RaiComefromheart

एक हमसफ़र हमदर्द, यार चाहती हूं ।
नफ़रत की दुनिया में प्यार चाहती हूं ।।

तुझसे और कुछ नहीं चाहती ये दिल ।
तेरे पास में आना,बार बार चाहता हूं।।

समझा कि मोहब्बत में झुकते हैं सर ।
मैं मोहब्बत में होना खुद्दार चाहता हूं ।।

मैं पंछियों को भी कर देता हूं आज़ाद ।
लेकिन तुझको दिल में गिरफ्तार चाहता हूं ।।

दिमाग कहता है,हज़ार हैं तेरे जैसे ।
लेकिन उस हज़ार में सिर्फ तुझे चाहता हूं ।।

©S.RaiComefromheart
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile