Nojoto: Largest Storytelling Platform
hamirshajuneja4209
  • 23Stories
  • 452Followers
  • 535Love
    1.0KViews

Hamirsha Juneja

student of high secondary school...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

शायद हमारा कुछ हिस्सा यहाँ छुट गया है, 
वो देखो बचपन का अरिसा टूट गया है। 

शायद दीवारे अब बात नहीं करेंगी मुझसे, 
वो मेरा अंदाजे मासूमियत कही छूट गया है। #river
833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

#myvoice
833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

kuchh bate vakht bhulata hai, 
kuchh bate vakht yad dilata hai pls follow me for new saayri

pls follow me for new saayri

833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

मतलब के मंजर का आज मुझे अहसास हुआ ,कुछ न था मै वहीं खास हुआ।
जो मंजर खाली हाथ किसी और के पास देखा ,वहीं मंजर आज पास हुआ ।

833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

इतनी भीड़में मुझे एक अजीब 
मिजाज का मुसाफिर मिला। 
 इंसानियत के राह पर चलने वाला 
अनोखा राहगीर मिला। 

जहाँ भी देखी मैंने अपनी कामयाबी 
वहा वो हरबार मिला। 
मैं ढूंढता रहा एक फूल उसके पास 
तो सारा गुलजार मिला। 

मैंने चाहा जब भी परखना उसे तो 
वो हर तरफ बेसुमार मिला। 
चाहा की करदू कविता में शामिल पर 
वो मेरी समज से बाहर मिला। 

चाहा बन जाऊ उसके जैसा मैं भी मगर
 वो मुझसे बहेतर मिला। 
 न लिख पाउँगा उसे न समझ पाउँगा उसे
 मुझे अजीब मुसाफिर मिला।

833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

बड़ी सिद्दत से मिलते हैं वे लोग, 
जिन्हे समझना आसान नहीं। 
वख़्त खुद कर देगा परेशान तुम्हे, 
पास जब वो इन्शान नहीं।

833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

कई खुदा देखे इस जहाँ मे 
बस देखना अब इंसान है। 
न मिला मुझे कोई फरिस्ता
शायद यहाँ सब हैवान है। 


कहीं जान नजर नहीं आती 
शायद यहाँ सब बेजान हैं। 
अपने हीं गममें उलझे हैं सब
शायद यहाँ सब परेशान हैं। 



अपने हीं ज्ञानमें सब डूबे हैं 
कहाँ गीता और कुरान हैं। 
सारे जहाँ में ढूंढ आया मैं, 
यह भूल हैं की यहाँ इंसान हैं।

हमीरशा जुनेजा

833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

मोदीजी कोरोना की सादी करवा दीजिये.. 😜साले को सब समज मे आ जायेगा की एक दिन घर रहना कैसा होता है.. 😁😁😁😁

833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

यह जो रो रहे है मेरे वास्ते आज, खड़ा हो जाऊ तो लेटने पर मजबूर कर देंगे, , 
मुझे जोड़ेगे अपने फायदे के हिसाब से, फिर गिरा कर चकनाचूर कर देंगे, 
थोड़ी देर मुझे दिलाशा दिलांएंगे की तेरे साथ है हम, 
और जब मे कही खो जाऊ तो वो अपने आप को बेक़सूर कर देंगे...
833022bbcad44b3edf6711a87e168dff

Hamirsha Juneja

यहाँ मोहबत के मरीज बहुत तड़पते है, 
दुखी यहाँ हर दीवाना है, 
काश मोहब्बत का कोई इलाज मिलता, 
इससे तो अच्छा कोरोना है..

😃😃😍 😚😚
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile