Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhambharti3225
  • 12Stories
  • 76Followers
  • 75Love
    0Views

Shubham Bharti

जाहिल गवाँर

  • Popular
  • Latest
  • Video
834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह, 
न हमको फुर्सत मिली न उन्हें ख्याल आया !! #याद
834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

 हार कर भी रुका नही,
किसी के सामने झुका नही,
तू बिहार का असली लाल है,
आने वाला तेरा साल है।
मखमल के गद्दी पर सोने वाला तेरा खाल नही,
हराम का तेरे पास माल नही।
धरती से ज़ुरा तेरा कदम,
गर्व है हमे बिहार में हुआ तेरा जनम।

हार कर भी रुका नही, किसी के सामने झुका नही, तू बिहार का असली लाल है, आने वाला तेरा साल है। मखमल के गद्दी पर सोने वाला तेरा खाल नही, हराम का तेरे पास माल नही। धरती से ज़ुरा तेरा कदम, गर्व है हमे बिहार में हुआ तेरा जनम। #nojotophoto #pappu_yadav

5 Love

834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

कैसे करूँ मैं साबित……,
कि तुम याद बहुत आते हो.……|
.
एहसास तुम समझते नही……,
और अदाएं हमे आती नहीं..……||

6 Love

834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं।

8 Love

834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

#OpenPoetry देश को न जाने कितने साल हुये । काफ़ी गहरी है इसकी धरती । अजीब सच है की मैं अपने देश मे ही नहीं घूम सका हूँ । देश के उन बहोत सारे लोगों की तरह जो एक ही मिट्टी मे जन्म लिये और उसी मिट्टी मे मिल गये । वो सारे लोग जिन्होने एक ही स्थान और एक ही एंगल से देश का लंबा वक़्त देखा । सच मे कितना धैर्य रहा होगा न उनके पास भी । निर्भरता मे पूरा जीवन बिता होगा । कभी डाकिये का इंतज़ार ,कभी आकाशवाणी के न्यूज़ का इंतज़ार,कभी चुनाव मे अपने पसंद के नेताओं को  देख पाने का इंतज़ार । सच मे उन्होने कई सालों से कोई यात्रा नहीं की होगी  । उनकी यात्रा तो बस घर से खेत और खेत से चौपाल तक रही होगी ।देश मे कितने प्रकार का जीवन है न । एक देश मे न जाने कितने देश हैं । मैंने कई हॉलीवुड फिल्में देखी एक बात कॉमन पाया की उनके जीने का ढंग एक जैसा है । सिस्टम ने यूनाइट कर दिया है बहोत देशों को  । हमें देश ने हमेशा आज़ाद कर रखा है । हम अपनी विविधताओं मे स्वतंत्र हैं ,अपने चिंतन मे आज़ाद है ।

मुझे ये देश ऐसे ही बेहद पसंद है । मैं ऐसे ही इसे स्वीकारता हूँ । मैं इसकी नदियों ,पहाड़ियों ,शहरों ,गाँवों और उसकी अस्मिताओं का बेहद सम्मान करते हुये इसे ऐसे ही अपनाता हूँ । उन सारे लोगों की तरह जिन्होने बारी बारी से देश का बोझा अपने कांधे लिया और जीते चले गये । जिन्होने देश से कुछ भी ज्यादा नहीं मांगा बल्कि इसकी मिट्टी से जो कुछ मिला उसे प्रेम से अपनाया किया । जो कभी राजनीति को नहीं समझ पाये बस सुबह काम पर गये और शाम को लौट आये । जब भी कुछ बुरा हुआ तो एक टीस मन मे बैठ गयी की अरे ऐसा नहीं होना था । देश के वे लोग जो हमेशा इस मिट्टी मे तृप्त रहे । मैं उन साधारण लोगों की बात कर रहा हूँ जो सिर्फ साधारण तरीके से देश के दायित्वों का निर्वहन करते चले गये । जिन्होने देश के हर नियम को स्वीकार किया और कानून को खुद से ज्यादा इज्ज़त दी । जो कुछ भी इनसे कहा गया वो देश के अपने हिस्से से इसे स्वीकारते चले गये । इस आज़ाद देश मे मेरा भी ऐसा ही एक सपना है । मैं कहीं और नहीं जाना चाहता ,बस मैं इसी देश मे मर जाना चाहता हूँ । इस अपनी यात्रा मे मिले अपने ही लोगों की मदद और इस मिट्टी के लिए जो कुछ भी संभव हो सके । मैं भी देश के उन लोगों की तरह अज्ञात रहकर इस देश को अपने पूरे अभिमान के साथ जीना चाहता हूँ । 

एक ही गाना याद आता है रह रह के ‘” देश मेरे ,देश मेरे ,मेरी शान है तू , देश मेरे देश मेरे मेरी जान है तू’” #OpenPoetry 
देश को न जाने कितने साल हुये । काफ़ी गहरी है इसकी धरती । अजीब सच है की मैं अपने देश मे ही नहीं घूम सका हूँ । देश के उन बहोत सारे लोगों की तरह जो एक ही मिट्टी मे जन्म लिये और उसी मिट्टी मे मिल गये । वो सारे लोग जिन्होने एक ही स्थान और एक ही एंगल से देश का लंबा वक़्त देखा । सच मे कितना धैर्य रहा होगा न उनके पास भी । निर्भरता मे पूरा जीवन बिता होगा । कभी डाकिये का इंतज़ार ,कभी आकाशवाणी के न्यूज़ का इंतज़ार,कभी चुनाव मे अपने पसंद के नेताओं को  देख पाने का इंतज़ार । सच मे उन्होने कई सालों से क

#OpenPoetry देश को न जाने कितने साल हुये । काफ़ी गहरी है इसकी धरती । अजीब सच है की मैं अपने देश मे ही नहीं घूम सका हूँ । देश के उन बहोत सारे लोगों की तरह जो एक ही मिट्टी मे जन्म लिये और उसी मिट्टी मे मिल गये । वो सारे लोग जिन्होने एक ही स्थान और एक ही एंगल से देश का लंबा वक़्त देखा । सच मे कितना धैर्य रहा होगा न उनके पास भी । निर्भरता मे पूरा जीवन बिता होगा । कभी डाकिये का इंतज़ार ,कभी आकाशवाणी के न्यूज़ का इंतज़ार,कभी चुनाव मे अपने पसंद के नेताओं को देख पाने का इंतज़ार । सच मे उन्होने कई सालों से क

5 Love

834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

मेरे बाल.. बेशक सफ़ेद है..
लेकिन...
प्यार में तुझे काले बालों..
 की तरह करता हूं।।

5 Love

834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

चार चूड़ियों वाली ये गाड़ी महँगी इश्क़ जैसी है, और अभी ये इश्क़ एक तरफ़ा है, 
पर सुनो...वादा रहा तुमसे.... 
एक दिन ये इश्क़, मुक्कमल ज़रूर होगी.... !!  ❣️ #खुवाव
834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

हम तो जो लिख देते है तो बस लिख देते है,
हमे तो ना रिश्ते बदलने आते है ना अल्फाज !! #रिश्ते
834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

तुझसे से कैसे गिला ऐ नादान,
कुछ रिश्तों की उम्र ही कम होती है !! #riste

4 Love

834a9f62723da3f1ebcc2338f091360d

Shubham Bharti

रोज़ तुमसे सपनो मे बात करते है पर, 
फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है !! #यादें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile