Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanskarsaharawat4805
  • 45Stories
  • 35Followers
  • 264Love
    76Views

sanskar saharawat

प्रवचन कर्ता, भागवत आचार्य सुकर्ताल

  • Popular
  • Latest
  • Video
8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

कुर्बानी मांगती है तरक्की
तू कितना तैयार है,
सोच ले।( लड्डू ह्रदय में पुस्तक से)

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

कुर्बानी मांगती है तरक्की तू कितना तैयार है
एक बार सोच ले।(मुह में नही मेरा लड्डू ह्रदय में मेरे) )

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

'औरते' 
पानी
हाँ पानी सी ही  होती है औरते
जिस बर्तन में रखो उसी में ढल जाती है
जो रंग मिले उसी रंग में रंग जाती है
 भावो की सर्दी में जम जाती है
मोह की तपिश पा पल में पिघल जाती है
थोड़ा सा दर्द पा भाप बन उड़ जाती है
दूसरे ही पल स्नेह और ममता बन बरस जाती है
हाँ 
पानी ही तो होती है औरते।(मेरी बड़ी बहन के श्री चरणों मे समर्पित)

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

मुझसे दूर तुम खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी जूठे हो

एक दीवार पे चाँद टिका था
मै सोचा तुम बैठे हो

उजले उजले फूल खिले थे                बिल्कुल जैसे तुम हंसते हो

मुझको शाम बता देती है 
तुम कैसे कपड़े पहने हो

तुम तन्हा दुनिया से लड़ोगे
बच्चो सी बातें करते हो।(मेरे सर्व प्रिय को समर्पित)

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

तुम दूर हो मगर सदा ,साथ मेरा ही निमभाते हो
मै दुर्बल कितना भी हु सदा ,शक्ति मेरी बन जाते हो,
राह में भटक भटक मै कितना ही दूर जाता हूं,
तुम प्रेम बन्धन में बांध मुझे अपने लक्ष्य ले जाते हो,
तुम दूर......
मै एकेला कुछ नही तुम्हारी अटल शक्ति के बिना,
मै जब जब जग में भटका करता तुम तब तब राह मुझे दिखाते हो,
तुम्हारे रहते मै कभी इस जग में असहाय नही होता,
मै जब जब असहाय हुआ जग में तुम आस मेरी बन जाते हो 
तुम दूर हो.........।

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

जिसे तुम प्रेम कहते हो यदि उसके लिए अपनी तुच्छ इच्छा का त्याग न कर सको तो धिक्कार तुम्हारे प्रेम पर।(एक बूंद रस कृष्ण प्रेम का)

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

ये बात कितना कस्ट देती है कि कोई हमसे पूछे क्या करूँ क्या ना करू। ओर वो करे जिसके लिए आपने उसे मना किया था और कहे मेने उनसे पूछा था उन्होंने कहा है कर ले, फिर मै पूछता तुमने हमसे क्यो पूछा था,क्या हम सस्ते है। (एक बूंद रस कृष्ण प्रेम का)

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

ये बात कितना कस्ट देती है कि कोई हमसे पूछे क्या करूँ क्या ना करू। ओर वो करे जिसके लिए आपने उसे मना किया था और कहे मेने उनसे पूछा था उन्होंने कहा है कर ले, फिर मै पूछता तुमने हमसे क्यो पूछा था,क्या हम सस्ते है। (एक बूंद रस कृष्ण प्रेम का)

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

प्रेम सदैव त्याग मांगता है, यदि आप कहते मुझे प्रेम है। गोर फ़रमाई जिससे प्रेम है, क्या उसके लिए कुछ त्याग करने के लिए तैयार है। त्याग का मतलब है कि वो आपको सलाह देता है ओर आप फिर भी स्वयम की करते है,जब आपने खुद सलाह मांगी है। देखए साहब सायद प्रेम नही समय व्यतीत कर रहे है।

8359e18906e98d644fb91334983691d7

sanskar saharawat

प्रेम सदैव त्याग मांगता है, यदि आप कहते मुझे प्रेम है। गोर फ़रमाई जिससे प्रेम है, क्या उसके लिए कुछ त्याग करने के लिए तैयार है। त्याग का मतलब है कि वो आपको सलाह देता है ओर आप फिर भी स्वयम की करते है,जब आपने खुद सलाह मांगी है। देखए साहब सायद प्रेम नही समय व्यतीत कर रहे है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile