Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankittiwari3462
  • 19Stories
  • 53Followers
  • 113Love
    0Views

aj_ankit

only one thing i know, this world is beautiful except the people in this.

  • Popular
  • Latest
  • Video
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

How can I give a flower to someone
 if i can't forget that flower which I used to hold between my arms.
🙂 #valentine's_day
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

निगाहों को कुछ इस कदर तालीम दी है हमने

के निगाहों ने उन्हें एक टक देख्ना नहीं छोड़ा

हम तो दीदार को तरश गए हैं और वो है 

के ख्वाबों में भी उन्होंने घूंघट में आना नहीं छोड़ा। #Happy_Propose_day
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

कुछ इस तरह से ये शाम,गुमनाम, हमनाम,उस नाम किया हमने

कुछ इस तरह से ये काम,ये आराम ये पैगाम दिया हमने

के आज इस महीने की शुरुआत,एक गुलाब, लबों पे जज्बात,उनसे मुलाकात कर,सब कुछ उनके नाम कर आया। #happy_Rose_day
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

मेरी हर एक सायरी में किसी का नाम आए या ना आए लेकिन तुम्हारा जिक्र जरूर होगा।

ये माना के तुम कल साथ थी और आज साथ नहीं हो मेरे

लेकिन इस दिल में हमेशा से तेरा फिक्र जरूर होगा। #thoughts
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

खबर ये पक्की है के अब तू किसी और का है

खबर ये पक्की है के मै तेरा ही रहूंगा।

या खुदा ये कैसा जुर्म कर रहा मुझपर

खबर ये पक्की कर दे के जो साथ है उसके वो उसको मेरे इतना ही चाहता हो। #night_thoughts
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

तकदीर में वो हो तो दुआ करना छोड़ दूंगा

ये जो मूछो को ताव देकर जो लुभाते है किसी और को,

साथ वो हो तो ये जुआ खेलना छोड़ दूंगा।

8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

आज जन्मदिन है उनका,हा वही जो कभी मेरे हुआ करते थे

आधी अधूरी ये जिंदगी को जो पूरा किया करते थे।

इस सुभ अवसर पर अब मुबारक बाद कैसे करू उनको

जो रहते तो मेरे साथ थे लेकिन किसी और को याद किया करते थे। #lovehasitsending
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

जाति- पाती का भय दिखा कर , डराते थे जो लोग

उनके व्यवहार पर कटाक्ष क्या कर दी, हम तो बुरे हो गए। #duniya
8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

उस समुंद्र से प्यार हो गया था जो अपने अंदर के जीवन से नी
बल्कि अपने से जुड़ने वाले नदियों से इस्क लड़ा बैठा।

8367154afd383795bf8f186564a4595a

aj_ankit

मेरी तलाश वहीं पर खत्म होगी जब तुमसे मुलाकात होगी

आधी अधूरी जो बात इस किताब में है वो पूरी होगी जब तुमसे बात होगी।

ऐसे तो ढूंढते रहेंगे किसी को अपना कहने को

ये सब भी खत्म हो जाएगा जब सावन का वो पहला दिन हो और मेरी राते तेरे बाहों की वो गर्माहट से स्टार्ट होगी। trying to find peace and a worthy soul

trying to find peace and a worthy soul

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile