Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshibharti6716
  • 192Stories
  • 14.8KFollowers
  • 3.6KLove
    90.4KViews

Himanshi Bharti

welcome to my vlog my nozoto account💞 I'm writer, poetor, shayar, creator and narrator ❤ tu karm krte jaa fal ki Chinta n kr ✨ ❤ my nojoto family ❤ For any suggestions and queries contact IG 🆔 : @itshimanshibharti or 📧 Himanshibhartintl@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

इस बेवक्त वक्त ने वक्त की लिखावट पर
उस वक्त की याद दिलायी
जिस वक्त हमें किसी के वक्त का 
बेसबरी से इंतजार था;

या शायद आज भी है...।।

©Himanshi Bharti वक्त ❣️🤐

वक्त ❣️🤐 #SAD

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

White बस एक बार मुझे अपनी बाहों में समेट लो
टूटे पत्ते की तरह बिखरना चाहती हूँ
तुझसे सुकून की तलब में
मैं अब तुझमें खोना चाहती हूँ...

©Himanshi Bharti #Moon 
तेरी तलाश 💞 #foryou

#Moon तेरी तलाश 💞 #foryou

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

मुझे तुझसे जिस्मानी नहीं रूह का रिश्ता निभाना है
तुझे किसी और का न होने देकर अपना बनाना है
चाहत तो है कि तुझे कहीं जाने न दें
रखे उम्र भर तुझे अपने पास
तुझे किसी और का होने न दें

न जाने किस वजह से ये चाहत चुप हो जाती है
तुझे खो देने के डर से ये ख़फ़ा हो जाती है
तू नहीं चाहिए फिर भी तू ही चाहिए..ये लाइन
ये लाइन मेरे दिल में चुभ जाती है
 
न जाने कैसी दोस्ती है ये कि 
तेरे बिना तो मेरी रूह मेरे जिस्म से निकल जाती है
प्यार का तो पता नहीं लेकिन
चाहत ज़रूर बढ़ जाती है...

©Himanshi Bharti रूहानी इश्क़ ❣️
 #for #you #Love

रूहानी इश्क़ ❣️ #for #you Love #Poetry

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

जबसे तू रुठा है
मुझे लागे सब झूठा है।
कहीं अब मन नहीं लगता
अन्दर ही अन्दर सब टूटा है।।

तेरी वो बातें याद आती हैं
तेरी वो चाहतें याद आती हैं,
यूँ तो मिलता नहीं अब तू मुझसे
पर तेरी वो मुलाकातें अब भी याद आती हैं।।

सोच में इस कदर डूबता हूँ मैं
कि तन्हाई कुछ यूँ झंझोड़ जाती है;
साँसों में तेरा नाम और
रूह मेरी बिखर सी जाती है...

©Himanshi Bharti The Meaning of Broken Soul 💘#boatclub

The Meaning of Broken Soul 💘boatclub #Poetry

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

bench सर्द मौसम में भी तन्हाई है
इस दिल को तेरी याद आज भी आयी है;
लोग खुश हैं अपने प्यार के साथ
हमारी किस्मत में तो बस रुसवाई है।।

©Himanshi Bharti
  #Bench तन्हा याद 💘

#Bench तन्हा याद 💘

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

दूर जाने से घबराता है वो,
पास आने से भी कतराता है वो, 
न जाने किस चीज़ का डर है उसे;
न खुद दिल की बात कहता है न कहने देता है वो।

दिल तो हमारा संभल नहीं पायेगा अब...
उसके सिवा कोई और इस दिल में
रह नहीं पायेगा अब।।

©Himanshi Bharti #romanticstory being a sad story 🤫🔺

#romanticstory being a sad story 🤫🔺 #suspense

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

कभी मिले थे कहीं ये कभी याद करेंगे
वो ज़माना वो महफिल वो किस्से वो कहानी
उन बातों का गुलिस्ताँ याद करेंगे
छिपा रखा है नाम तुम्हारा अपनी ज़ुबाँ से हमने
लेकिन हम तुम्हें
अपनी कलम से लिखे हर लफ्ज़ में बयाँ करेंगे...।।

©Himanshi Bharti #mohabbat के पैमाने 💞

#mohabbat के पैमाने 💞

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

इश्क की गहराईयों से कुछ कदर तो
उभर आये हैं हम
थोड़ा हँसने भी लगे हैं, थोड़ा बोलने भी लगे हैं;
लोगों से अब मिलने भी लगे हैं
लेकिन,
बस उसे भुला न पाये हम...।।

©Himanshi Bharti
  #MoonShayari बस उसे भुला न पाये हम...।। 💞

#MoonShayari बस उसे भुला न पाये हम...।। 💞

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

करीब आने की कोशिश तो बहुत की
लेकिन तुमने करीब आने न दिया
अब शिकायत किस बात की
तुमने गलतियों में हमारी हमें दफ़ना दिया।।

©Himanshi Bharti
  #BadhtiZindagi ठहरे जज़्बात और बिखरे लम्हात़... 
हर तरफ इक अजब उदासी है।। 💘

#BadhtiZindagi ठहरे जज़्बात और बिखरे लम्हात़... हर तरफ इक अजब उदासी है।। 💘 #Life

836d96cdc35c88615f9e1b42d6d14cea

Himanshi Bharti

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile