Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7277894613
  • 139Stories
  • 334Followers
  • 1.3KLove
    0Views

जिद्दी 'अली

जिद्दी हूं पर कभी भी जिद्द नही करता

  • Popular
  • Latest
  • Video
83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

जिंदगी से बहुत उदास हूं

न जाने क्या क्या मैं भी सोचता रहता हूं
कभी इधर तो कभी उधर देखता रहता हूं
कुछ लोग कहते है की मैं बहुत खास हूं
मगर कौन बताए की मैं जिंदगी से बहुत उदास हूं

कुछ पल तो ऐसा लगता है की कुछ हो रहा हो
कभी दिल तो कभी दिमाग भी कुछ कह रहा हो
महसूस होता है जैसे मैं किसी के आसपास हूं
पर  मैं  तो  जिंदगी  से  बहुत  उदास  हूं

कोई तो है जो बेइम्तेहां मुझसे प्यार करती है
मेरे आने का  हर  वक्त  वो इंतज़ार करती है 
उसे कौन बताए की मैं बकवास हूं 
क्योंकि मैं तो जिंदगी से बहुत उदास हू

कहती है की मैं कभी भी हार नही सकता
मगर मैं तो जीत कर भी जीत नही सकता
वो कहती फिरती है सब से मैं विश्वास हूं
न जाने क्यों मैं जिंदगी से बहुत उदास हूं

सब कुछ जान कर भी अनजान बना रहता हू
मैं तो अपने ही घर  मे मेहमान  बना  रहता हू
घर वाले कहते है की मैं उपन्यास हूं
बे-वजह ही मैं जिंदगी से बहुत उदास हू

अली (जिद्दी) जिंदगी से बहुत उदास हू

जिंदगी से बहुत उदास हू

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

बहुत प्यासा हूं मैं एक बूंद पानी दे दे
मेरे मौला भीख मे ही जिंदगानी दे दे

टूटकर बिखर गया हूं आईने की तरह
कम से कम टूटने की ही निशानी दे दे

थक गया हूं मैं जिंदगी से लड़ते-लड़ते 
जिंदगी जी सकू ऐसी कोई कहानी दे दे

लिख तो लेता हूं दर्द को कोरे कागज पे
पढ़ सके मेरे दर्द को कोई ऐसी दीवानी दे दे

मुद्दतो बाद फिर से याद कर रही है वो
तू ऐसा कर यादे वही पुरानी दे दे

जिद्दी आप सब अपनी दुआओ से नवाजिये

आप सब अपनी दुआओ से नवाजिये

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

बुलंदियो पे यक़ीनन यक़ीन रखता हूं 
मगर मैं पाँव के नीचे जमीन रखता हूं

तुम्हारी तरह नही सिर्फ शक्लो सूरत ही
मैं अपने सीने मे दिल भी हसीन रखता हूं

तलास कीजिये हाथो मे आप तकदीरें
मैं सिर्फ खुदा पर यक़ीन रखता हूं

उस्ताद नदीम शाद दिल के बेहद करीब है ये गजल

दिल के बेहद करीब है ये गजल

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

दोस्त तो हजार है
पर नौकरी व्यापार है
गलती नही सरकार की
मैं खुद से ही लाचार हूं
मैं बेरोजगार हूं

प्यार भी अब हो गया है दूर
समझने लगे लोग मिट्टी का धुर
पैसो से मजबूर सफेद कॉलर का मजदूर 
मैं खुद का खुद ही गुनाहगार हूं
मैं बेरोजगार हूं

अब उठा लिया है कलम 
तोड़ दूंगा अब हर भ्रम
वक्त मिले तो पढ़ना ज़रूर
मैं जिद्दी कलमकार हूं
मैं बेरोजगार हूं

जिद्दी✍️

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

मैं बेरोजगार हूं

गली नुक्कड़ पे ही बैठा रहता हूं
बे-वजह की बाते करता रहता हूं
लोग क्या जाने क्या है मेरी मजबूरी 
मैं तो चाय वाले का भी उधार हूं
मैं बेरोजगार हूं

सारा दिन किताबो को पढ़ता रहता हूं 
मैं खुद से ही कई जंग लड़ता रहता हू
कब हारा और कब जीता मालूम नही 
मैं लोगों का दुत्कार हूं
मैं बेरोजगार हूं

मेरे पास है डीग्री बी-कॉम की 
पर है ही नही किसी भी काम की
घर मे कोई कुछ भी नही कहता
क्योंकि मैं माँ बाप का प्यार हूं
मैं बेरोजगार हूं

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

दाव पेच लगाओ जीत के दिखाओ बाजी
गहरे समंदर मे कही डूब न जाए नाव माझी 
रख खुद पे यक़ीन और हौसला बुलन्द कर 
पार हो जायेगा नाव भी जीत जायेगा बाजी

अली(जिद्दी) दाव पेच लगाओ जीत के दिखाओ बाजी
गहरे समंदर मे कही डूब न जाए नाव माझी 
रख खुद पे यक़ीन और हौसला बुलन्द कर 
पार हो जायेगा नाव भी जीत जायेगा बाजी

अली(जिद्दी)

दाव पेच लगाओ जीत के दिखाओ बाजी गहरे समंदर मे कही डूब न जाए नाव माझी रख खुद पे यक़ीन और हौसला बुलन्द कर पार हो जायेगा नाव भी जीत जायेगा बाजी अली(जिद्दी)

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

 जिद्दी हू पर कभी जिद नही करता

जिद्दी हू पर कभी जिद नही करता

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

83c49a3acfd3df414f8926ee70b01749

जिद्दी 'अली

करता हूं मैं तुम से निवेदन 
करो स्वीकार मेरा आवेदन
हृदय प्रसन्नता से भर जाएगा
कर लो तुम भी कोमल मन
जिद्दी मन

मन

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile