Nojoto: Largest Storytelling Platform
nareshdealfaaz4325
  • 417Stories
  • 17.3KFollowers
  • 7.9KLove
    1.1LacViews

नरेश_के_अल्फाज

क्या रखा है जमाने में, और क्या रखा है नाम कमाने में हम तो गुमनाम ही अच्छे हैं नाम हो रखा है उनसे तो बदनाम ही सही है 😍 खुद को पढ़ता हूं फिर छोड़ देता हूं एक पन्ना जिंदगी का मै, रोज मोड़ देता हूं। मेरे इन अल्फाजों को,, पढ़ने वाले तो बहुत है पर तलाश तो खामोशी समझने वालों की है। जब सामने कोई नहीं था सुनने के लिए तो मैं अल्फाजो के जरिए ,जज्बातों को कागज पर छापने लगा, बस तभी से शायद में लिखने लगा था ।।

https://instagram.com/n_a_r_e_s_h_panghal_?igshid=1mpn3j8hg8rug

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

मन का क्या मन तो चंचल है भ्रमण करना चाहता है
नई नई जगहों का अध्ययन करना चाहता है
मैं भी किसी रोज किसी शाम वादियों में खुद को खोना चाहता हूं 
तन्हा अकेला पहाड़ों में रोना चाहता हूं
नजरों के तकिए, पत्तों के बिछौने पर सोना चाहता हूं
इस दुनिया से दूर मैं एकांत कुछ दिन अपनी दुनियां में जीना चाहता हूं!!

जहां प्यार बरसता हो बारिश की तरह
और पानी बहता हों झरनों से आशाओं की तरह
उम्मीदें जहां करवट लेती हो
तन्हाई भी जहां किसी से बाते करती हो
मन शांत और सुकून के सारे पल लो
मैं एकांत कुछ दिन ऐसी दुनियां में जीना चाहता हूं!!

वहां किसी अजनबी से वास्ता पड़े
पल दो पल वो रास्ता चले,
दोनों के सपने एक लगते हो
फिर सुनहरी शाम में घंटों बातें करते हो
अपनापन जुड़ जाएं और वो ना जाना चाहें
फिर हम उनको घर छोड़ने जाए,
कल फिर मिलेंगे ऐसा भरोसा दिलाएं,
पहली ही नजर में प्रेम–पहाड़ों पर दिल कुर्बान हो जाएं
काश! ऐसी दुनियां का मेरे जीवन में आगाज हो जाएं!!

©Naresh_Panghal Adv. #Grayscale
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

फूल देकर प्रेम जताया जा सकता हैं,पर
मौन रहकर प्रेम निभाया जा सकता !
विश्वाश किसी तोहफे का आदि नहीं होता 
प्रेम किसी वस्तु का साक्षी नहीं होता!
लोग वक्त देखकर नजरे फेर लेते है,पर
नरेश किसी झूठी शान पर फिदा नहीं होता!!

©Naresh_Panghal Adv. #HappyRoseDay
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

mai anjaan hu

phle din mujhe janta kaun hai.

©Naresh_Panghal Adv.
  #WoRaat
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज


    #कहा गए वो दिन !!3!!

""गाम मह चौपाल होया करदी
  होके की हुँकार होया करदी
  सारे लोगों की बात होया करदी
  खुशी 10 दिन पहले तो 
 दुख पूरे गांम की रात होया करदी
  इब टेम कसुता आ लिया ,
  पड़ोसी कौन है इसका बेरा जा लिया।
  खुशी तो दूर की बात ,मरने के 10 दिन बाद बेरा पाटे,
  इंसान तो जा लिया।
  चार दीवारी में बंद होगे,घर कुण्म्बे ने खा लिया,
  वो वक़्त पुराना था,जो जा लिया ""
  कहां गए वो दिन,जब परिवार हुआ करता था !

©Naresh_Panghal Adv.
  #snowfall
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज


     कहा गए वो दिन !!2!!


पूरा परिवार एक साथ हुआ करता था 
बार त्यौहार घर बाजार हुआ करता था 
घर में बने खाने का इंतजार हुआ करता था 
हर छोटे-बड़े की थाली का ख्याल हुआ करता था 
खुशियां बंटती थी, चेहरे खिलते थे 
पूरे गांव में त्यौहार हुआ करता था 
कहां गए वो दिन पुराने ,
जब सब भाइयों में प्यार हुआ करता था ।

©Naresh_Panghal Adv.
  #snowfall
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

            #  कहां गए वो दिन  #
  
कहां गए वो दिन, जब एक परिवार हुआ करता था
पैसे नहीं थे फिर भी भाइयों में प्यार हुआ करता था 
कोई शिक्षा नहीं ,फिर भी सदाचार हुआ करता था 
छोटे बड़े सभी का सत्कार हुआ करता था 
हर अनपढ़ में भी संस्कार हुआ करता था 
कहां गए वो दिन,जब एक परिवार हुआ करता था ।

©Naresh_Panghal Adv.
  #snowfall  Anupriya Anshu writer poonam atrey Priya Gour Neha Jain

snowfall Anupriya Anshu writer poonam atrey Priya Gour Neha Jain

843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

लाख मुसीबतें हो फिर भी जीना पड़ेगा,
सफर में चाहे कांटे हो,चलना तो पड़ेगा

दुनिया बहुत कुछ कहेगी
हमे खुद से लड़ना पड़ेगा

फूलों की चाहत में थोड़ा बहुत
हमे भी जलना पड़ेगा





देर सवेर ही सही, कुछ अच्छा होगा
अच्छा न हुआ तो तजुर्बा होगा!!

©Naresh_Panghal Adv.
  #phool
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

 तस्वीर जला दी उसकी , पर
चेहरा आज भी साफ हैं

यादें मिटा दी उसकी , पर
मेरे दिल में बसी वो आज भी हैं

मिलना चाहता हूं उससे , पर
मुलाकात कर नहीं सकता

नंबर तो है पास मेरे , पर
बात कर नहीं सकता।

घर, पता सब मालूम है , पर
शहर उसके मैं जा नहीं सकता!!

©Naresh_Panghal Adv.
  #Remember
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

People are not afraid to  leave  anyone but
They  are afraid of their memories.

लोग किसी को छोड़ने से नहीं  डरते।
वे उनकी यादों से डरते है।

©Naresh_Panghal Adv.
  #lonely  lekhak sandesh Komal Mehra##Feelings of my heart Aashima khan Zara Sogra  SHIVANSH UP WALA

#lonely lekhak sandesh Komal Mehra#Feelings of my heart Aashima khan Zara Sogra SHIVANSH UP WALA

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile