Nojoto: Largest Storytelling Platform
nandinisahoo2775
  • 44Stories
  • 85Followers
  • 338Love
    638Views

Nandini Sahoo

  • Popular
  • Latest
  • Video
84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

मुझमें अब मै हुँ ही नहीं

न जाने कहाँ गया वो बचपना, 
न जाने कहाँ गयी वो ख्वाहिशें,
ढूंढती हुँ हर जगह मिलती ही नही
लगता हैं अब मुझमें मै हुँ ही नहीं।

रंगना चाहती थी जो दुनिया को
अपने ही रंग मे,
सपनों का दीपक जलता था
जिसके मन मे, 
धुंधली सी होकर बुझ गयी कहीं
लगता है अब मुझमें मै हुँ ही नहीं। 

कोई तो होता जो मुझको पढ़ लेता, 
कोरे सपनों में मेरे वो रंग ही भर देता
मिलता कोई मुझको मेरे ही जैसा
किसी बेहतर से मेरी बनती ही नहीं, 
लगता है अब मुझमें मै हुँ ही नहीं.........

©Nandini Sahoo मुझमें मै हुँ ही नहीं
#beinghuman

मुझमें मै हुँ ही नहीं #beinghuman

6 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

कितना अज़ीब है ना
दिसंबर और जनवरी का रिश्ता
जैसे पुरानी यादों और नयी वादो का किस्सा
दोनों वक़्त के राही है, दोनों में गहराई है
यूं तो दोनों का है वही चेहरा,वही रंग
उतनी ही तारीखे,उतनी ही ठंड
पर पहचान अलग है दोनों की
अलग है अंदाज़ और अलग है ढंग
एक अंत है, एक शुरुआत
जैसे रात से सुबह,सुबह से रात 
एक मे याद है, दूसरे मे आस
एक को तज़ुर्बा है, दूसरे मे है विश्वास...।।।

©Nandini Sahoo दिसंबर से जनवरी.. ।। 

#WalkingInWoods

दिसंबर से जनवरी.. ।। #WalkingInWoods

9 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

जिंदगी दिसंबर, खुशियाँ जनवरी
रिश्ता बहुत नज़दिक का है, 
पर दूरियाँ साल भर की।।

©Nandini Sahoo happy disember
#Cityscape

happy disember #Cityscape

8 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

संतान की ख़ुशी के लिए वो क्या क्या कर गुज़र जाती है,
पढ़ लेती है सारे गम को पल में, हर दर्द  समझ
जाती है,
औलाद के सुख के लिए निर्जल व्रत भी रखती
जाती है, 
जान बसती है माँ की अपने बच्चों में
उनका थोड़ा सा भी दुःख वो कहा सह पाती है, 
दवा गर काम ना आए तो नज़र भी उतारती है...
ये माँ है साहब हार कहाँ मानती है....

©Nandini Sahoo happy जीवितपुत्रिका व्रत

happy जीवितपुत्रिका व्रत

8 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

जब तक चलेगी ज़िंदगी में सांसे
कहीं प्यार कहीं टकराव मिलेगा।
कहीं अंतर्मंन से संबंध बनेंगे तो, 
कहीं आत्मीयता का आभाव मिलेगा।
कहीं ज़िंदगी में मिलेगी प्रसंशा तो, 
कहीं नाराज़गियों का बहाव मिलेगा।
कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो, 
कहीं भावनाओ का दुर्भाव मिलेगा।
कहीं पराये रिश्ते भी बनेंगे अपने तो, 
कहीं अपनों से ही खिचाव मिलेगा।
कहीं चेहरे पर खुशामदे होंगी तो, 
कहीं पीठ पीछे बुराई का घाव मिलेगा।
हम चलते रहेंग अपने पथ पर, 
जैसा हमारा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा।
अगर रखे स्वभाव में शुद्धता का स्पर्श तो, 
अवश्य ही जिंदगी का सुखद पड़ाव मिलेगा।।

©Nandini Sahoo पड़ाव।। 

#Love

पड़ाव।। #Love

12 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

इज़हार अब सात दिनों में गुलाब से शुरू होकर मोहब्बत पर ख़तम हो जाती है।।


पर इश्क़ को कहा समेटा जा सकता है हफ्तों में ये तो ताउम्र रहती है।। आज का इश्क़

आज का इश्क़

11 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

एक दीप तेरे नाम का एक दिया

दिया वो प्रेरणा स्रोत है
जो खुद जल कर 
दूसरों के जीवन को प्रकाशित करता है।। दिया

दिया

9 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

हर रिश्ते को भुला दिया जिसने

बिना जवाब के जिसने दिल दुखाने में
कसर नही छोड़ी

शब्दों के तीर से रिश्तों में बने घाव आज उन्हें नज़र आए

वो आज
इसलिए एहमियत का मतलब समझने लगे हैं ####

####

7 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

रिश्ता बस एक सुकुन का है तुमसे.....

न प्रेमी हो तुम मेरे,न दोस्त हो तुम।।

न ज़िन्दगी बितानी है तुम्हारे साथ, बस ज़िन्दगी के कुछ पल बिताने है तुम्हारे आस-पास
बस खुशियां बॉटनी है और ग़म साझा करना है। 
और करनी है वो अनकही सी बातें जो किसी ने सुनी ही नही आज तक।। सुकुन

सुकुन

7 Love

84c10ca81c4e6f0f3a53ef405bc0e659

Nandini Sahoo

आस्तिक हुँ….. कभी नास्तिक हुँ,

पर

मैं जितनी भी हुँ.. वास्तविक हुँ। 🤗

🤗

10 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile