Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonikumari8235
  • 571Stories
  • 51.9KFollowers
  • 1.2LacLove
    55.1LacViews

khubsurat

instra id poetic_coffer "Es kalyug m mai soch m padti traita " fulo ki andaaj kabhi mai kabhi sok krti sarita dwapar yug viyog m mai pr bn gye ab kalyugi mai srota mithila ki maithli hun mai hun prem ki bhasha jb likhti hu sri krishna ko mai bn jati hu mira, rukmani kabhi radha...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

देखो झरनों में
 कितनी रंग समायी है 
मिलके रात से भी दिन
 कितनी परायी हैं
ना छोड़ा छाप किसी ने 
तुम भी लगते हो वहीं झरने 
ओ निर्मोही तुम भी मोह 
कैसे छुपाते हो 
दे दो मुझे भी वो रंग
 जिससे दाग मुझ पर लगाते हो 
निशा से मांग कर एक रोज़
 हमने चांद लाया था 
सितारें खूब चमके थे 
पर अपना तुझको बनाया था 
वो शामें अब भी है  तो 
तुम आकाश को जाओ 
चाँद तारे न ला सको तो 
जुगनू संग ले  आओ 
जाओ मैं खड़ी हूं 
एक दाग के सहारे 
अगर तुम हो आसमानों पर 
तो जाओ चांद ले आओ

©khubsurat

25 Love

8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

हम बीत जायेगे और वक्त 
देखेगा मुह कितनों का ,
ख़त्म कुछ नहीं होता है ,
बहुत कुछ मे कुछ बच जाये 
 तो बहुत खत्म होगा 
थोड़ा पता चलेगा हमे के
 कितने जिन्दा है ,
जिन्दगी में ज़रूरी रहना हैं 
छोड़ना ज़रूरी नहीं होता 
हमेशा जो होता हैं 
वो अपना वक़्त होता हैं 
किसी का वक़्त अपना नहीं होता कभीं....


सलोनी कुमारी










.

©khubsurat
  #snowmountain
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

तुम्हारी सारी कहानियाँ हमसफ़र सुन पाए तो 
सफ़र बोलने ही नहीं गुनगुनाने भी लगता हैं.. .


सलोनी कुमारी


  g

©khubsurat #sunrisesunset
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

कातिल गमज़दा  मिले मुझे अपने जज्बातों के 

 कभी हादसे में इश्क की मौत हो जाये वहीँ अच्छा है 



सलोनी कुमारी












.

©khubsurat #CrescentMoon
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

थक कर अपनी हद में ही सो जाते हैं
हम सपनों में भी शौकिया ख्यालों को नहीं लाते हैं 
कोई समझ ले पढ़ कर जिन्दगी को 
हम बेबस निगाह वाले सर नहीं इसलिए झुकाते हैं 

सलोनी कुमारी










.

©khubsurat #sunrisesunset
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

अब अरमान सोते जाग रहे होंगे सपने में 
हकीकत में मैं नहीं कोई और जिंदा हैं 




सलोनी कुमारी

©khubsurat #feelingsad
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

हवा के आज रुख में हैं 
सौंधी यादों का भी धुआ 

गिरा मिला मुझे पेड़ से 
 सूखे पत्तों की डालिया 

जिन्दगी के प्यास में हाँ आश में
 राजा  कंकर भरता मैं काग सा

दीपक से कोसों दूर बैठा 
 मैं जला के मन तेरा


सलोनी कुमारी

©khubsurat #brokenbond
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

इस छोटी सी जिंदगी में वक़्त  
दुख  में बड़ा कैसे हो जाता हैं
जानने के लिए 
सोच-सोच में फीता उठा कर चल दिये 
वक्त को नापने के क्रम में  देखा और घरी जुड़ती जा रहीं
 ये हिसाब ख़त्म नहीं होगा 
एक फीता एक सिरे रख कर सोचा नाप लूँ
 जिंदगी को दूसरे सिरे ले जा कर
 चलती रहीं और थकने लगती तो लगा जिन्दगी गोल है 
मुझे देर से समझ आती हैं गणित 
हम जोड़ में कमजोर निकले 
पर गुना करने आता है और घटा समझने 
इतना बहुत हैं 
हमें कम की आदत रहीं 
और जिम्मेदारी ज्यादा मिली  तो लगा 
कम में संतुष्ट रहने वाले लोग होशियार नहीं 
कमजोर रह गए 
दुनिया बदल रहीं तो कहावत क्यों नहीं बदल रहे 
खैर छोड़ो बदल जायेगी एक ये भी.....


सलोनी कुमारी

©khubsurat #sadak
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

भरे पन्ने भी बन गए देखो  सादे-सादे अब 
कलम बेबाक लेकिन फिर हमसे उठाया नहीं जाता 
 वो चुप कोई अपना किस्सा लिए हैं  
 और हमें भी अपना गम बताया नहीं जाता ...


सलोनी कुमारी










.

©khubsurat #uskebina
8544e77e18c3f0313fabb87699b2239d

khubsurat

कोई नहीं अब आखों में
 पानी भी नहीं हैं ,

ऐसे- ऐसे बीते के पन्नों पर 
कहानी भी नहीं हैं ,

कोई गुज़र कर देखें मेरे बीते वक्त पर 
पत्थर तो है,

पर कुआ नहीं ना रस्सी 
सिलवटें हटानी भी नहीं हैं,

मिट्टी बन कर टूटे और 
 बोले  डर - डर कर बर्तने, 

आज़ादी हैं जीने को 
मग़र मनमानी नहीं हैं, 

हम बुझ नहीं सकते 
इतनी शामों में जो जल गए

 ये अहम है 
नाम रहे याद ना याद,
 
रातों में हैं
 पर परेशानी में नहीं हैं......


---'सलोनी कुमारी










sloni

©khubsurat
  #Wochaand
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile