Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahiambashtha1386
  • 276Stories
  • 261Followers
  • 3.0KLove
    26.4KViews

Mahi ambashtha

kuchh is tarah sauda kiya zindagi ne hamare sath ki tazurba dekr hme masumiyat le gya hmse....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

White मेरे लिए न जाने कितने ख्वाबों को तोड़ा होगा तुमने
मेरे लिए न जाने कितनी तकलीफों को सहा होगा तुमने
मेरी मुस्कुराहटों को ही अपनी
 खुशियों की वजह बना रखा है तुमने
और एक बात बताओ कि कैसे कर लेती हो ये सब
कि कैसे मेरी मुसीबतों को मुझसे पहले भाप लेती हो
कैसे सिर्फ मेरी आँखें देख कर मेरे दुखों को नाप लेती हो
हर पर्व में हर त्योहार में 
मुझे याद कर थोड़ा रो भी लेती हो
लेकिन मेरी आँखों में आंसू बिल्कुल देख नहीं पाती हो
आज बता दो न मुझे कि ये सब कुछ कैसे कर लेती हो

©Mahi ambashtha #mothers_day
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

आशा पल्लवित आंखों में लहर है आज खुशी की
रंग लायी है मेहनत देश के विज्ञान वीरों की
हृदय में गर्व लिए हर आँख नम हुई
छूए जब हमारे चंद्रयान ने
जमीन चांद की !!

©Mahi ambashtha #proud
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

बलिदानों का सपना साकार हुआ
जब देश हमारा आज़ाद हुआ 
आज करे सलाम उन वीरों को
जिनकी सहादत से ये देश स्वतंत्र हुआ

©Mahi ambashtha
  #IndependenceDay
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

आज फिर हुआ है चीर हरण एक नारी का
कहाँ हो तुम ऐ देश बचाने वालों
ज्योति मौर्या सीमा हैदर सब की बातें करते हो
मणिपुर बंगाल क्या नहीं दिखाई देते हैं तुमको
ऐ समाज के ठेकेदारों
क्या एक भी मर्द बचा नहीं धरती पर
जो रोक सके इन हैवानों को
एक तरफ तो मैया पूजी जाती हैं
बड़े बड़े पंडालों में
दुजी ओर हर बेटी कुचली जाती है
दरिंदों की मनमानी में
ऐ सत्ता के ठेकेदारों
सत्ता का ये खेल बंद करो
नहीं हो रहा है जो तुमसे न्याय
तो उन पापियों को हमारे हाथ धरो
एक चीर हरण ने तो युग का नाश किया था
क्यों अब नाश नहीं होता है इन अधर्मीयों  का
और गोविंद क्या तुमने भी आखें मूँद ली है
या सामर्थ्य नहीं है बचा तुममें अब चीर बचाने का
तो सुनो बेटियों
नहीं आयेंगे अब गोविंद बचाने
तुम खुद ही शस्त्र उठा लो द्रौपदी
ज्वाला का तुम शृंगार करो
अंगार बन अब पापियों को राख karo

©Mahi ambashtha
  #Lumi
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

अधूरी हथेलियों का जिम्मेदार भी वो

©Mahi ambashtha
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

रची हाथो का हक़दार था वो

©Mahi ambashtha
  Rachi हाथ

Rachi हाथ #Quotes

855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

कई बार बातें समझ आती है
वक़्त गुज़र  जाने के बाद
हमने देखी है खुशी उनकी आखों में
हमसे दूर जाने के बाद

©Mahi ambashtha
  #khoj
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

कल रात मैंने एक ख्वाब देखा
ख्वाब में अपनी अर्थी को देखा, 

किसी को रोते देखा
किसी को बिलखते देखा
किसी को मन ही मन में मुस्कराते भी देखा
दूर खरी हो मैने ये ना जाने क्या क्या देखा! 

कुछ लोग मुझे सजा रहे थे
कुछ लोग मुझे उठा कहीं ले जा रहे थे
एक मेरे *माँ बाप*ही थे
जो मुझे जगा रहे थे!!

©Mahi ambashtha #Fire
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

Unone puchha hi nii ki hamara haal kya h
Hmne v mann ko samjhaya 
ki isme malaal kya h
Dil ne kaha...
Qayamat to na hoti 
agr wo puchh lete hamara haal kya h
Shayad hm bata hi dete ki hame malal kya h

©Mahi ambashtha
855abf17fa6d62f0c9163977753faaba

Mahi ambashtha

उस्की नज़रो ने तूफानो को मोर रखा है
ज़हर तक को छान कर अमृत कर रखा है
हाथो के साये ने ना जाने
किन बुरी दुआओं से बचा रखा है
अपनी दुआओ में जाने 
हमारे लिए कितना सुकून समेत रखा है 
कल आया था तूफान 
मुझे दुबाने
मेरी माँ ने अपने आंचल में
तूफान को भी निछोर रखा है

©Mahi ambashtha
  Happy mother's day mummal

Happy mother's day mummal #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile