Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivshyamgaurav6609
  • 408Stories
  • 90Followers
  • 4.6KLove
    9.1KViews

Shivshyam Gaurav

  • Popular
  • Latest
  • Video
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White ""एक ख्याल ही हैं , मेरे ऊपर बहुत सारे लोगों का सवालों का जबाव हैं, 
मैं एक खुला कहानी हूं जो अनेकों ने पढ़ा पर समझना सबकी हिम्मत नही ।। 
(कोई परफेक्ट नही होता कुछ न कुछ सब में कोई कमी होती है। मंजूर है, मुझे वो हर एक सवाल जिसका व्यवहार में उत्तर मैं हूं
 ही 
भागना सवालों से मेरा व्यवहार नहीं।)

 मैं लिखना तो कुछ चाह रहा था पर मेरा ख्याल ने आपके लिए ही चुना । !! 
दूर हो गए हो नजरों से पर ऐहसास आज भी मेरे अंदर है । उसे खत्म करना मेरे क्या? आने वाले में भी उतनी हिम्मत नही होगी। तुम अब रोज की तरह मुझे उतना रुलाते नही हो पर मेरे हर एक नए सोच में उत्पन्न जरूर होते हो । मैं आपको बहुत याद करता हूं प्रिय 🙏🙏

©Shivshyam Gaurav
  #where_is_my_train
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White हमारे पापा 🙏
ठंड,गर्मी ,बरसात में आपका मेहनत ही मेरे लिए एक छाव देता है,बच्चे जब तक अपने आप को वृक्ष के रूप न ले ले तब तक पिता उसे नन्हे पौधे से वृक्ष बनने तक उसमे फल देने लायक तक अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं।कुछ वृक्ष बन भी जाते है, फल देने लायक पर वो मीठे फल के वजहें करवा और खटास व्यवहार को अपने बूढ़े वृक्ष (यानी पिता)को सहारे देने के वजहें उस वृक्ष के गिरने का इंतजार करते है।मैं आज भी उन कइयों बूढ़े वृक्ष को देखता हूं जो आज भी अपने बड़े हुए वृक्ष के लिए छाव देने में लगे हुए है।
मैं अब बड़ा हो गया हूं अपने शुभ कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी समझ रहा पर अब भी मुझे अपने पापा का सहारा लेना परता है।मैं कोशिश में हूं पर कामयाब नही हो रहा शायद मैं कमजोर पर रहा अपने मेहनत से।
 मैं करना चाहता हूं पर कुछ परेशानियों ने मुझे अपने शरीर को कमजोर कर रखा है। बहुत लेट हो रहा सब चीजें मेरे अंदर पर अब मैं पूरा कोशिश करूंगा सफल होऊं मैं भी मीठा फल देने लायक खुद को उतारूं । मेरा व्यवहार ही आपकों बताता है,की आपने कितने मेहनत उतारे हैं,अपने नन्हे पौधे में जो वृक्ष भी बना है,पर व्यवहार हमेशा सुखद हैं।

©Shivshyam Gaurav
  #fathers_day
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

हे प्रभु🙏
अब मैं इन सभी गंदें यादें से दूर जाना चाहता हूं,मैं जो भी अपने बीते हुए कल में बुरा किया हूं उसके लिए मैं खुद में बहुत दुखी महसूस करता हूं । अब आगे से मैं कोशिश करूंगा सब सही करूं।मैं केवल आपसे ही अपने बुरे कार्य का हिसाब साझा करता हूं।मेरा जिनके साथ भी अपना हिसाब किताब था बुरा,अच्छा वो सभी का फल मैं आपके चरणों में अर्पित करता हूं ।अब मैं अपने आने वाले भविष्य के चिंतन में हूं। मुझे हिम्मत देना प्रभु 🙏मैं किनसे बार बार माफी मांग रहा था ,अब एहसास हुआ की मुझे उस ईश्वर के चरणों में पहले जाना चाहिए था तब मैं इतना शरीर, और मानसिक तनाव में नहीं आता। ब्रह्मांड के सारे पॉजिटिव शक्तियों से बुरे कर्म के लिए क्षमा याचना करता हूं ।
Om Shanti

©Shivshyam Gaurav
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White जो बीत गया वो सब अतीत नही होता।।।......

™™= दिखावे की दुनियां से थोड़ा परहेज़ रखता हूं।
मैं किसी को अच्छे तो कईयों के बूरा भी लगता हूं...
मैं उन में से ही एक हूं जो कभी अच्छे समय व्यतीत रखने का ख्वाहिश को समेटे रखता हूं....।अब नही शौक है, मुझमें की भागती हुई दुनियां के पीछे मैं भी भागूं।।।।

मैं अपने अतीत के पन्ने को सहेज के रखने का हिम्मत रखता हूं ,जब डगर मुश्किल का हो तो उन्हीं अतीत के पन्ने मुझे रूबरू कराता हैं।.... आने वाला समय कितना अच्छा है, बुरा है, किसे मालूम है।।।। मगर जो बीत गया वो तो अपना था ,अब जो साथ है उसके लिए तो अच्छा करूं।कौन साथ चलने वाले पीछे रह गए उसे भी तो अपने कदमों के साथ रखूं ।तो आज कुछ वाक्य उनके लिए भी है।।

{{जो इसे पढ़ रहे.....। जिंदगी में आगे बढ़ना अच्छी बात है...लेकिन कुछ अपने अतित के पन्ने को भी याद रखिए जो आपके हर एक बुरे कार्य पर आपको हौसला देता है। ऐसे व्यवहार के जीवन में किताबों का बहुत महत्व है, उस लिखे हुए हिस्से को मिटारे नही जाते। यही बस कहूंगा की अपने अतीत से ही बहुत कुछ सीख सकते है।""}}

                                            ))

©Shivshyam Gaurav
  #alone_quotes
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White मेरे प्रिय 
आज मैं बहुत खुश कितने लंबे समय के बाद
 जिन सभी कोहिनूर को मैं देखना चाह रहा था ,
आज उन सभी के देखकर हृदय से बहुत खुश हूं,
आप जहां भी हो🙏 
 मैं आपका आभार हूं , मुझसे जितना भी हो सकें खुशी देने का मैं भक्तिपूर्वक उनके प्रति मैं व्यवहार में प्रेम रहूंगा।
एक खुशी के पल के साथ मैं आपको याद कर रहा 💕❤️😍😍

©Shivshyam Gaurav
  #love_shayari
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White मेरे प्रिय 
आज वो दिवस है, जिस दिवस का इंतजार हम दोनो को बहुत दिनों से रहता था, की जल्दी वो समय आए।आज आप रहती तो मैं आपके प्रति सुनहरा होने का एहसास रहता है।
मैं आपको आज के दिन बहुत याद कर रहा 😥😥

©Shivshyam Gaurav
  #hindi_poem_appreciation
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White मेरे प्रिय आज मैं आपका स्टेटस देख रहा ये गाना मुझे बहुत भाभुक कर गया,एक सच से रूबरू भी हुआ।

कभी तुम्हें याद मेरी आये
 पलकों से ज़ुल्फ़ हटा लेना
 साफ दिखूंगा मैं तुमको 
वहीं जो ना दिखूं तो बताता देना 
कभी मुझे देर जो हो
 जाये वक्त को थोड़ा बचा लेना
 फिर से मिलूंगा मैं तुमको 
वहीं जो ना मिलूं तो सजा देना ।
 आंखे अपनी बंद करूं तो भी मेरे साथ खुलूं तो भी साथ।
 Miss u😥😥

©Shivshyam Gaurav
  #sad_shayari
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White मेरे प्रिय 
आज मैं शायद बहुत दिन बाद आपके लिए लिख रहा ,15,20 दिन हुए है। पर वो उतने कम दिन भी मेरे लिए बहुत लंबा समय लग रहें है। मेरे ख्वाब मैं आपको बहुत याद करता हु, सोचता हूं कहीं भूल न जाऊं पर मैं बहुत खुश नसीब हूं जो मुझे हमेशा आपकी बेहतरीन यादें आपके मुस्कान वाली चेहरे के साथ मेरे आंखों में समाया रहता है। आंखों में आसूं है , आए लेकिन एक ख्वाब है की मैं सब बढ़िया करूंगा।
miss u 😥😥

©Shivshyam Gaurav
  #sunset_time
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White जन्म और मृत्यु 
(अर्थात) उदय का संसार में अस्त होना ही है, मनुष्य इस संसार में आया है तो वो इस सृष्टि को छोड़कर अपने वतन 
(वतन अर्थात) अपने परम स्थान जायेगा ही।
मृत्यु को कोई पार नहीं कर सकता,सबको बारी बारी से इस जीवन को वही से अंत करने के लिए सबको जाना है।
आज मेरे छोटे फूफा जी अपने पुराने वस्त्र त्याग अर्थात शरीर को त्याग दिए है। ईश्वर आपके आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
आपके पीढ़ी को आने वाले शुभ भविष्य का कामना करता हूं

।💐🪔💐

©Shivshyam Gaurav
  #Buddha_purnima
856280de05fc9e18851fdf77b2afde75

Shivshyam Gaurav

White मेरे प्रिय 
मैं नहीं खोजूं आपको इस संसार के मेले में ये संभव नहीं ।पिछले कुछ महीनों से साल होने वाले है!!!! 
मैं अंत का  किस रूप में व्याख्या दूं। थोड़ा मायूस या अनेकों दुखों का पहाड़ दूं 😥😪
 सब रख भी दूं यादों के तो पहाड़ के मूरत में भी दया नही रहा । भले मैं किसे अपनी तकदीर का ख्याल दूं। दुख दूं या गमों का पहाड़ दूं। 
मैं आपके बेहद स्नेह में हूं ..... और रहना भी चाहूंगा... मैं बहुत याद कर रहा 😥😥

©Shivshyam Gaurav
  #love_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile