Nojoto: Largest Storytelling Platform
mrshyampawargurj1485
  • 11Stories
  • 42Followers
  • 41Love
    0Views

Mr.Shyam Pawar Gurjar

हर कोई गुनगुनाता रहे जिसको ,, मैं वही सुमधुर नाम हूं ,,, राधा संग दीवानी जिसकी गोपियां ,, मैं वही तो श्याम हूं ... learner ,, soldier ,, achiver ,, believer ,, dreamer .....

  • Popular
  • Latest
  • Video
85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

लगता था मैं एक पल भी ना दूर उससे हो पाऊंगा ,
उसके बिना इस दुनिया की भीड़ में कहीं अकेला खो जाऊंगा ...
ऑनलाइन उसको देखकर लास्ट सीन चेक कर लेता हूं , 
मैसेज Hiii का टाइप करके बिन भेजे ही डिलीट कर देता हूं ...
अक्सर देखा करता था जिसको मैं छुपकर घर के गलियारों से ,,,
बात नहीं कर पाता उस इश्क की अब मैं अपने यारों से ...
जिसके नाम के लोग थे मुझको प्यारे उससे ही अब ना प्यार रहा ,,,
धक्का ऐसा लगा दिल को मेरे ना किसी पर ऐतबार रहा ...
उसके बिना मैं दुखी नहीं हूं यह उसे बताना चाहता हूं ,
आज भी खुश हूं अकेला रह कर अवगत कराना चाहता हूं ...
समाई थी जो मुझ में कभी बनकर मेरे हाथों की रेखा ,
दिन एक ऐसा भी आया कि उसकी तरफ मैंने पलट कर भी नहीं देखा ...
कुछ पल की दूरी भी जिससे लगती थी मुझको बेशुमार ,
हजार कदम उससे दूर रहकर जिंदगी मेरी हो गई है गुलजार ...
वह सामने से चलकर आई इसका आभास मुझे था हो गया ,
नहीं देखा मैंने एक नजर भी उसको मोबाइल में अपने खो गया ...
लगने लगा था हमको की जिंदगी कुछ कुछ तो हमसे खफा है ,
तसल्ली दे दी यह कहकर कि छोड़ो भी यार कौन सा पहली दफा है ...
वह खुश होगी या नहीं मुझे अब इससे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता ,
जैसे भरता था दिल उसकी याद में पहले वैसे अब दिल नहीं भरता ...
वह मुझसे मैं उससे यारों जब से जुदा जुदा हो गये है , 
जाता नहीं शहर में उसके गलियों से उसकी अलविदा हो गये है ... 
भूल चुका हूं उसको मैं मुझे अब याद उसकी नहीं आती ,
बेचैन हो जाता था पहले वैसी बेचैनियां मुझे अब नहीं सताती ...
जिंदगी को हंसते हुए जीने के लिए तजुर्बे हजार होना चाहिए , 
प्यार क्यों नहीं करना है जानने के लिए एक बार जरूर प्यार होना चाहिए ... भूल चुका हूं उसको अब उसकी याद नहीं आती ।।।

भूल चुका हूं उसको अब उसकी याद नहीं आती ।।।

85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

अभी सूरज नहीं डूबा, जरा-सी शाम होने दो अभी सूरज नहीं डूबा है जरा सी शाम तो होने दो ,,,
 मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो ,,,
मुझे बदनाम करने का मौका ढूंढता है जमाना ,,,
 मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो ..... #Shaam
85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है हम, फ़िक्र तो तेरी आज भी करते हैं हम , 
बस फर्क इतना है कि अब बता नहीं पाते ...
 दुआएं करते हैं खुदा से तुझे कोई गम ना हो ,
 बस फर्क इतना है कि तुझसे अब जता नहीं पाते ..... #fiqr
85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

उस सर्द सुबह को उसने मिलने बुलाया था , और हम भी इतने इतने खुश हो गए कि रात भर सो ही ना पाए , अब बताइए जो बंदा पहले हफ्ते हफ्ते नहीं नहाता था , सुबह 4:00 बजे ही उठ गया और ठंडे पानी से ही नहाया , और बस इंतजार ही कर रहा था , कि कब सुबह हो और उनसे मिलने का इंतजार खत्म हो , उनके लिए क्या लेकर जाना है , उनसे जाकर कैसे मिलना है , उनसे क्या बात करना है , इन सब चीजों का अभ्यास रात भर करता रहा , लेकिन फिर भी मन में एक डर था , कि कहीं उनके सामने मैं कुछ बोल भी पाऊंगा या नहीं , और मेरा डर आखिरकार सच ही साबित हुआ , ज्यों ही  उनकी नजरों से मेरी नज़रें मिली मैं चुपचाप बस उनको ही देखता रहा , मेरे चारों और क्या हो रहा है , मुझे कोई खबर नहीं रही , उनकी प्यारी सी आवाज मेरे कानों में एक सुरीले संगीत सा अहसास करवा रही थी , वह बोलती रही मैं सुनता रहा , अपने आपमे बादलों की सैर करता रहा ..... सर्द सुबह की मुलाकात

सर्द सुबह की मुलाकात

85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

रात के करीब एक बजे थे| उनका कॉल आया और रात के करीब 1:00 बजे थे उनका कॉल आया ,और मैं हैरान हो गया क्योंकि उनके कॉल आने की कोई गुंजाइश नहीं थी , आज तक मैंने सपने में भी नहीं सोचा था , कि कभी उनका कॉल आएगा ,पता नहीं क्यों कॉल आया था , उनका इसी कशमकश में मेरी रात की नींद उड़ गई , और मैं सोचता रहा कि शायद किसी से झगड़ा हुआ होगा उनका या कुछ काम होगा उनको या शायद  कोई परेशानी होगी उनको , पता नहीं क्यों उनका कॉल आया था , मैं अपनी इसी हैरानी के कारण उनके कॉल को उठा नहीं पाया , उनकी रिंग बजती रही , बजती रही , और बस बजती ही रही , मेरे आस-पास क्या हो रहा है आस-पास क्या है मैं सब कुछ भुला चुका था , सिर्फ उनके किए एक कॉल में ........ उनका एक कॉल

उनका एक कॉल

85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने को, लेकिन अचानक से बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठाई लिखने को , लेकिन अचानक से मेरे हाथ रुक गए , और मैं यह सोचने पर मजबूर हो गया कि मैं क्या लिख रहा हूं , मैं क्यों लिख रहा हूं , और मैं किसके लिए लिख रहा हूं , क्या इस जमाने को जो वक्त की तेज रफ्तार के साथ बहता चला जा रहा है , उसको इतनी भी फुर्सत होगी , कि मेरी तन्हाई में अपनी खुद से की हुई मुलाकातों को परखने की उनको समझने की कोशिश करेगा , आखिर क्या क्या बीत रही है , आज अकेले इंसान पर यह सोचते - सोचते , अचानक कलम हाथ से छूट गई , और डायरी के पन्ने हवा के झोंकों के साथ उड़ने लगे , पलटने लगे , और मैं अपने आप में स्तब्ध शून्य सा  होकर रह गया ........ मेरी डायरी और कलम

मेरी डायरी और कलम

85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

दिल की धड़कन बढ़कर मेरे मुँह को आ जाती है अपने कजरारे नैनों में जब भी वह काजल लगाती है ,,,
दिल की धड़कन बढ़कर मेरे मुंह को आ जाती है ....

85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

इश्क में देखा नहीं मैंने कोई भी मौसम ,,,
तुम्हे चाहा है मैंने चाय की तरह ....!!! चाय के दीवाने ....

चाय के दीवाने ....

85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

ना हो कभी पास हमारे ,, फिर भी बहुत करीब होते हैं ....
जब कोई साथ ना दे यह दौड़ कर आते हैं ,, ये दोस्ती के रिश्ते भी अजीब होते हैं .....! ये दोस्ती के रिश्ते भी अजीब होते हैं ....

ये दोस्ती के रिश्ते भी अजीब होते हैं ....

85b76a6d56a65b6aff56f85b9a1f9fbe

Mr.Shyam Pawar Gurjar

चाय का स्वाद, हर किसी का भला हो जिससे ,, वह फायदे वाली राय हो जाते  ,,, बड़ी शिद्दत से चाहते लोग हमें ,, काश कि हम तलब ऐ चाय हो जाते .... तलब - ऐ - चाय ....
                  चाय के दीवाने ...

तलब - ऐ - चाय .... चाय के दीवाने ...

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile