Nojoto: Largest Storytelling Platform
durgeshtiwari9363540
  • 314Stories
  • 367Followers
  • 4.5KLove
    17.4KViews

Durgesh Tiwari..9451125950

जैसे मेरे गजल पर आज भी उसका अमीन हो। ए मेरे खुदा मेरे पैर तले मेरे हिस्से की जमीन हो। बस एक मूछे रखने की आदत को छोड़कर। दुर्गेश तुम आदमी तो बहुत बेहतरीन हो। दुर्गेश तिवारी राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी जिला अध्यक्ष आजमगढ़।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

चलते-फिरते इश्क़ के पुरोधा आचार्य,नशा निषेध अभियान के नवनियुक्त ब्रांड अम्बेसडर, चौहाण जी के सिरफिरे आशिक,
प्राचीन प्रकृति प्रेमी(अब तो वेतन मिलता हैं OYO जाते है।),
वर्मा जी(अपने वाले नही) की तरह ज्ञान से परिपूर्ण,मित्रमण्डली में अहंकार शून्य,कॉलेज के नवनिर्वाचित मजनू भाइयों के ग्रुप लीडर,असफल प्रेम के मामले में अतिसंवेदनशील प्राणी,अंग्रेजी वाली मैडम(बिहार)के दिलफेंक आशिक,ताड़ने के मामले में वसुधैव कुटुम्बकम के तन्दरूस्त प्रहरी,हमारी तिकड़ी के गंगाधर, विजातीय विवाह के पक्षधर, विवाहित पण्डिताइन(जौनपुरी)के सात्विक प्रेमी,हमारे आलिंद और निलय पर पूर्ण रूप से कब्जा करने वाले दरभंगा नरेश ठाकुर सौरभ सिंह उर्फ बाबू साहब को 33वें जन्मदिन व आगामी शादी के सालगिरह की संयुक्त रूप से हार्दिक बधाई।
स्वस्थ रहा,
मस्त रहा,
गर्मी अईसे ही पड़ी,
लेकिन तू जबरदस्त रहा।
बस महादेव के कृपा बनल रहे।🎉🥳🎂🎂🥰🩷🎈💞

©Durgesh Tiwari..9451125950 🎂❤️

🎂❤️ #wishes

85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

मैं ज्यादा बोलने का आदी कुछ इसलिए भी हूं कि...
यार,मैं देर तक चुप रहूं तो मेरा गला बैठ जाता है।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #lightning sdt197

#lightning sdt197

85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

White मां सिर्फ भौतिक स्वरूप का प्रतिरूप नही है।
मां सुकूं है,मां हौसला है,
मां उम्मीद है,मां पिता के अंगूठी
की नगीना है।
मां ईश्वर के
प्रति एक वास्तविक श्रद्धा है,
मां मंजिल है,मां नवजात 
शिशु के अधरों की प्रथम मुस्कान है।
मां गरीब बच्चें के हाथों में इकलौते
स्वसम्पत्ति की अभिलाषा है।
मां हमारे माथे के सात्विक चुम्बन
की अनुभूति है।
मां किसी घने जंगल की इकलौती
सुगन्धित पुष्प है।
मां वीणा के तार की सरगम है।
मां सम्पूर्ण प्रकृति
के माथे पर लगायी
गयी धानी बिंदी है।
मां धूप की बाती है,
मां पूजा के थाली में
अक्षत की आभा है।
मां एक अमूर्त पंख है,
जिसे लगाकर बेटे और
बेटियां चांद तक पहुँचने
का स्वप्न साकार करते है।
मां ऋषि मुनियों की ऋचा है।
मां तपस्वियों की साधना
का प्रतीक है।
मां ईश्वर और देवी की संयुक्त
प्रतिनिधि का प्रतिरूप है।
मां सिर्फ मेरी माँ नही है,
वह ईश्वर और आदिशक्ति
देवी की भी मां है।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #mothers_day sdt196
85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

आज तो मेरी किताबें भी बोल उठी...
बहती हवा सा था वो,
उड़ती पतंग सा था वो,
कहाँ गया,ढूढो उसे।
😍😍😍😍

©Durgesh Tiwari..9451125950 #booklover sdt195

#booklover sdt195

85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

White तुम्हे क्या लगता है ?..
सिर्फ तुम्ही हो तन्हा,
मायूस और रायगां इस जहां में,
निःसंकोच नही..
तुमसे ज्यादा अकेलापन तो उस
नई डायरी का पहला पृष्ठ महसूस
कर रहा होगा।
जिस पर बहुत कुछ लिखने का वादा
कर के अभी तक एक लफ्ज़ भी
न लिखा जा सका।
जिस डायरी को पहले पृष्ठ से 
लेकर अंतिम पृष्ठ तक उठाना 
था तुम्हारे बेमिसाल हुस्न का
भार।
वो अब कमरे के किसी कोने में
बिखरी पड़ी है तुम्हारे स्मृतियों
का धूल ओढ़े हुए।
जैसे तुम मेरे वक्षस्थल पर अपना सिर रख के
मुझे जीवंत बनाती रही वैसे ही मेरी डायरी को
मेरे शब्द निर्जीव से सजीव बनाते रहे।
मगर....
मौत सिर्फ एक की नही हुई हैं।
मरी तुम भी हो...
मरा मैं भी हूँ...
मरे मेरे शब्द भी है..
मरी मेरी डायरी भी है।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #GoodMorning sdt195
85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

सुनो पण्डिताइन.....
तुम्हारे सिवा मेरी मुसीबत..
बस चंद लोग ही तो जानते है....
मैं...
मेरी कलम और..
वो कोरा कागज..
जिस पर अभी तक
कुछ लिखा नही गया।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 sdt194

sdt194 #Love

85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

White सुनो पण्डिताइन...
😘😘😘😘😘

मेरी हिंदी थोड़ी कमजोर है,
और कमजोर भी इस कदर है कि...
कोई प्रेम,त्याग,निष्ठा और समर्पण का
पर्याय पूछे तो...
मैं "तुम्हारा नाम" लिख देता हूं।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #Moon sdt193

#Moon sdt193 #Love

85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

आप सभी को शक्ति उपासना के महापर्व,शक्ति संचय
और आत्मचेतना की आदि जननी के बहुप्रतीक्षित दिवस,
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व और ऋतु एवं दिनमान में
परिवर्तन के साथ प्रकृति में सर्वत्र आह्लाद व नवाचार को
अभिव्यक्त करती हुई सृष्टि निर्माण की आद्य बेला,सनातन 
वैदिक हिन्दू नव वर्ष की अशेष शुभकामनाएं।
शक्ति की स्रोत आदि जननी मां भवानी की कृपा आप सभी 
पर बनी रहे।
🩷🩷🩷🩷🩷
🙏🏻महादेव🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #navratri sdt191
85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

सुनो,कक्षा में हम अंतिम पॉयदान पर बैठने वाले लोग...
तराईन के युद्ध से ज्यादा दोस्त के प्रेमिका की चर्चाएं की है।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #achievement sdt192
85d55e29d96f77d78ad7cec1d478dae7

Durgesh Tiwari..9451125950

यकीनन मेरी बहने बहुत अच्छी खाना बनाती है।
उनको यह गुण जरूर मेरी माँ से ही मिला होगा।मिले भी क्यो न!..
शक्ल मिली मां जैसी,समर्पण मिला मां जैसा,साहस मिला मां जैसा,शक्ति
मिली मां जैसी,स्वाभिमान मिला पिता जैसा,खुद्दारी आयी पिता जैसी।
मेरी बहनो को सब कुछ मिला थोड़ा ही सही मगर मिला जरूर।
कुछ मां से,कुछ पिता से,कुछ दादा से,कुछ दादी से,कुछ खानदान के बड़े बुद्धजीवी बुजुर्गो से।
इन सब के बाद भी वो डालती रही सब्जी में नमक,तेल,हल्दी और मसाला।
मेरा प्रश्न ये है कि क्या नमक,मसाला,तेल और हल्दी से सब्जी को बहुत
स्वादिष्ट बनाया जा सकता है?
शायद नही....
मां ने भी सब्जी में नमक,तेल,हल्दी और मसाला ही मिलाया था मगर उसकी सब्जी में तो अलग ही स्वाद था।
यकीनन मां किसी के ना होने पर कुछ डालती होगी सब्जी में...
स्नेह,समर्पण,ममता ?..
मगर! मगर!! मगर!!!
ये बात अब मेरा भांजा और भतीजा ही बता सकता है कि उनकी मां
खाने में स्नेह,समर्पण ममता मिलाती है या नही?
साथ ही यह भी तो हो सकता है कि मुझे मेरी मां की ममता के आगे हर प्रेम फीका लगता हो शायद इसीलिए उनके हाथ की बनायी हुई सब्जी के आगे किसी और के हाथ की सब्जी मुझे फीकी लगती हो।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #hillroad sdt191

#hillroad sdt191

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile