Nojoto: Largest Storytelling Platform
callkrnesephleso9807
  • 11Stories
  • 24Followers
  • 127Love
    0Views

rani rana

  • Popular
  • Latest
  • Video
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

रिहा कर दो हमें उन रिश्तो से जिन्हें हम मजबूरी में निभाते हैं 
न जाने क्यों बार-बार अपनी खुशी को उन पर यूं लुटाते है
बड़ा आसान था उनका कहना कि हम मतलबी हैं
हां हम मतलबी तो मतलबी ही सही 
खुशी है हमें रिश्ता निभाते तो सही

©rani rana #Life❤ 

#Grassland
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

दुनिया उसे ही याद करती है
जो  जीत अपने नाम करती है
ये सच है साथी
मुश्किल हमारी पेहचान बनती है #allalone
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

हर रोज वो पक्षी मुझे सिखाती है
आएंगी मुश्किलें हजार
 मेने  उसे हराया बार बार
ये दाना है उसकी पेहचान
न मिला आज तो क्या 
फिर कोशिश करेंगे बार बार #LostTracks
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

क्यूं आवारों की तरह घुमते हो
क्या आपने आप को ढूंढते हो

आंखों में इतनी नमी क्यों है
क्या कोई कमी जो हो रही है

मत करो ज़िद इतना यारो
सामने वाले की मजबूरी तो समझो यारों

किसी के जाने से जिंदगी नहीं रुकती यारों
थोड़ा हंस के जिंदगी बिता लो यारो #lostinthoughts
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

तुम ‌मेरे जीवन का वो हिस्सा हो
जो साथ जुड़ जाएं वो किस्सा हो


हम रोते तुम मजाक बनाया करते थे
हमारी मुश्किलें में अपना दिमाग दैड़ाया करते थे


हम जब जब तुम्हे याद किया करते थे
तब तब तुम सामने दिखा करते थे


इस दोस्ती के खातिर हम भगवान से दुआ करते थे
सच तुम्हे हर जन्म के लिए बुक किया करते थे #Dosti
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

किसी की बदनामी कर कैसे चेन से सोया जा सकता है
कभी न कभी हलात हमें भी इस मोड़ पर ला सकता है



निंदा करना बुरा नहीं निंदा की भी एक हद है
निंदा जब अपने फायदे के लिए हो  तो क्या ये गुनाह से कम है #BoneFire
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

अनजान राहें न जाने कहां ले जाएगी
कभी खुशी तो कभी ग़म दिखाएंगी
खो जाते हैं कुछ लोग इन राहों में
कुछ मंजिल पा जाते हैं इन राहों में
चलना तो सबको है इन राहों में
संभलना तो सबको पड़ता है इन राहों में #NightPath
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

दूर आसमान

दूर आसमान में कहीं  पक्षी पर पेलाए उड़ रही है
न जाने हमसे क्या कह रही है
काला आसमान देख डर रहीं हैं
इंसान को प्रकृति का मोल सिखा रही हैं
गाने गाने में अपनी कहानी बोल रही है
अपने अस्तित्व के बोल  इंशान को बोल रही है
शुद्ध हवा शुद्ध पानी हरी वादी पर पडे संकट देख रही है
इंसान से प्रकृति के बोल बता रही है
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

रात के अंधेरे में भी, कभी - कभी कुछ अच्छा करने का सुकून रहता है। #FlutePlayer
86b5bfa4cafc489f7b5e774a78135e0a

rani rana

मानव आज प्रकृति पर हावी है
समझता अपने को सबसे ज्ञानी है
लुट रहा जंगल को
 तरस रहा  आक्सीजन को #Environment
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile