Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishna6474
  • 31Stories
  • 63Followers
  • 180Love
    0Views

Krishna

Pagalpantti, foodie 🍔, travelling Follow the Instagram @iamkk_Ambani

  • Popular
  • Latest
  • Video
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

 थक गया हूँ तुझे मनाते मनाते

थक गया हूँ तुझे मनाते मनाते #nojotophoto

871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

है खेल अजीब इश्क़ का, 
पूरी उम्र जीना कोई चाहता
कोई इस खेल में मरना 
है खेल इश्क़ का निराला
तड़पना इसमे बहुत पड़ता
करती बात वो पहले
हर चीज का ख्याल रखती मेरे 
बात किया बंद एक दिन अचानक
महीनों कई बाद याद किया अचानक
कहा उसने 
याद आ रही थी तुम्हारी हमे 
याद किया क्या तुमने हमे 
कहा मैंने 
हर रात मेरी तन्हाई में कटी है 
लगता बहुत दिन बाद, याद मेरी आयी है. 
कर वादा, अब ना जाएगी छोड़ के हमे. 
कहा उसने, 
मिल गया है अच्छा तुमसे हमे 
ह किये थे हमने इश्क़ में बड़े बड़े वादे तुमसे 
रह लुंगी कुछ दिन साथ तुम्हारे, पूरा वादा करने को तुमसे 
हो सके तो भूल जाना हमे 
इश्क़ में मरते बहुतों को देखा है 
कहा मैंने 
करता जितना इश्क़ वो तुमको 
किया इश्क़ मैंने, उससे ज्यादा तुमको
हो ना सके तुम मेरे, उसका क्या खाक होगे.
दर बदर भटकने की आदत है तुम्हें
जरा एक जगह ठहर के देख
आता कितना मजा इश्क़ में जीने में
जरा किसी से इश्क़ करके देख... है खेल अजीब इश्क़ का, 
पूरी उम्र जीना कोई चाहता
कोई इस खेल में मरना 
है खेल इश्क़ का निराला
तड़पना इसमे बहुत पड़ता
करती बात वो पहले
हर चीज का ख्याल रखती मेरे 
बात किया बंद एक दिन अचानक

है खेल अजीब इश्क़ का, पूरी उम्र जीना कोई चाहता कोई इस खेल में मरना है खेल इश्क़ का निराला तड़पना इसमे बहुत पड़ता करती बात वो पहले हर चीज का ख्याल रखती मेरे बात किया बंद एक दिन अचानक #Pyar #ishq #tutadil

871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

चल आ बैठ कुछ दास्तान सुनाता हूँ. 
प्यार की बातें और आपस की नोक झोंक सुनाता हूँ.
हमेशा होते थे नोक झोंक मगर,
उस दिन की बात कुछ और थी.
हमसे दूर जाने का, नोक झोंक तो सिर्फ़ एक बहाना था,
उन्हें किसी और से प्यार हुआ है और,
उसी के पास जाना था.
कुछ इस कदर मशगूल थे वो उसके प्यार में,
नजर नहीं आया उन्हें की मैंने भी प्यार किया था.
हो न खुश जाके उसके पास,
ना जाने क्यू मुझे तेरी नाखुश होने का डर लगा रहता है.
और नाखुश होने से तेरे, मेरे चेहरे पर उदासी सी आ जाती है #yadein #नोकझोंक #pyar
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

इश्क़ आज भी उनसे बहुत है, 

जिससे खुदा ने मिलना तकदीर में लिखा ही नहीं #अधूराप्यार
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

गैर क्यों लिए जा रहे हैं मुझे कन्धों पर, 
अरे हाँ.....
 अपने तो कब्र खोद रहे हैं ना..
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

अब तुमसे नफरत भी करूँ तो कैसे करूँ, 
   तुम वो थे जिससे शिद्द्त से प्यार किया हमने.
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

कोई कोई तरकीब बता दो, 
मेरे महबूब को भुलाने की, 
उनकी यादों मे दिल बहुत रोया है मेरा,, की, 
उनकी यादों मे दिल बहुत रोया है मेरा,,
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

 #chaiwalalove
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

इश्क़ होता है तो मिलता क्यू नहीं है 
जब मिलता है तो रहता क्यू नहीं है
871b2210f7612eb515c3585823d2eb56

Krishna

मुझे भी आरक्षण चाहिए इश्क की इस दुनिया में
पेशा मोहब्बत है और जात से आशिक हूँ.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile