Nojoto: Largest Storytelling Platform
kkitty2913754669876
  • 122Stories
  • 395Followers
  • 2.2KLove
    105Views

kirti trisha

मेरे गमो की वफ़ा को तो देखिये कि मै उससे जीतना दूर जाता हूँ वो मेरे उतना करीब आता है.।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

मैने कहां था ना,,,
कि वक्त जालिम होता है...

देख लो हकीकत से,,
ख्वाब हो गए तुम भी..!

❣️🤲

©kirti trisha #Light
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

Nojoto मसला कोई तीसरा 
था,,

और बिछड़ हम दोनों  
गए..!!

❣️🤲

©kirti trisha #WForWriters
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

मन ने कहा कि कुछ लिखा जाए ऐसा,,
जो दिखता हो मेरे जैसा..!

ज़हन में एक तेरी सूरत तेरा ही नाम आया,,
और चन्द अल्फाजों में तुझे मैने लिखना चाहा..!!
 
पर न जाने क्यूं 

लिखते ही तेरा नाम,,
आंखो में मेरी पानी भर आया...!!

लिखा तुझे इतना कि,,
पहले कलम ने मेरा साथ छोड़ दिया,,
 उस पे डायरी के अखरी पन्ने ने भी सवाल फरमाया,,

कौन है वो..?? और क्यों है इतना खास..??
कि वो तेरी रूह में इतना है समाया..! 

शब्दो में बयां करना चाहा तूने जिसे,,
 उन अल्फाजों को समेटने तक में,
मै भी तेरा साथ ना दे पाया..!!
❣️🤲

©kirti trisha #_रूह_🖤

_रूह_🖤

875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

एक रोज़ जो मेरे साथ,

 दो कदम चलने के लिए तरसा करते थे..!

आज उनके पास,,,

 मेरे लिए दो पल बात करने का भी समय नहीं है..!.
❣️🤲

©kirti trisha #Light
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

बहाने ढूंढती हूं बाते करने के तुझसे,,
 पर ना जाने क्यों तू आंखे चुराता है मुझसे..! 

ये मुझसे है शिकायत या,,
या कोई शिकवा है खुद से..!!

  तेरी आंखों में तेरे दिल का हाल दिखता है,,
 तू भी मुझे मेरी ही तरह बेहाल दिखता है..!!

 तू वो चांद है जिसको मैं पाना नहीं चाहती,,,
 पर तुझे देखने का एक भी मौका गवाना नहीं चाहती..!!

तुझे दूर से चाहना मंजूर है मुझे,, 
मेरी इस इबादत पे गुरूर है मुझे..!!

तुझे अपने लफ्ज़ों में छुपाके रखूंगी,,,
 अपनी शायरी में हमेशा बसाके रखूंगी,,

चांद सा है तू,,
 मै तेरी चांदनी नहीं,,,

 पर खुद को तेरी चांदनी में जमी सा बनाके  रखूंगी..!!
❣️🤲

©kirti trisha #standAlone
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

जब लोग बड़े हो जाते है,,

तब उनके दिल 

अक्सर छोटे हो जाते है..!!

🍁🖤

©kirti trisha #eveningtea
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

Don't complaint

About yesterday,,

make a better tomorrow ,,

by making the

most of today..

✌️❤️

©kirti trisha #feel_the_words..🖤
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

चेहरा बुरा हो सकता 
है,,

पर मेरा दिल
 नहीं..!

एक बार तो देखा होता तुमने,,

 प्यार भरी नज़रों 
से..!!

🖤🖤

©kirti trisha #touchthesky
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

एक भी आसूं  कभी गिरने नहीं देते थे  मेरी आंखो से तुम.!

मै परेशान होती थी जब भी कभी पता न कैसे समझ जाते थे तुम,,

देख वहीं खड़ी हूं आज फिर अकेले तेरे इंतजार मे,,,

कुछ नहीं पास मेरे शिवाय तेरी बातो के तेरी यादों के कि,,
कितने प्यार से मुझे समझते थे तुम..!!

लौट आने का वादा जो किया वादा पूरा करलो ना तुम,,

आके चुपके से बाहों में भरलो ना तुम,,
 
ना यादें जाती है ना ही वापस आते हो तुम..!!

तुम्ही बताओ कैसे चैन से सो जाऊ,,
पल पल याद बनके जगा जाते हो तुम..!!!

❣️🤲

©kirti trisha #dilkibaat
875ed6e6cea13e978e8c4c4101bb0428

kirti trisha

अपने हर आसमां को 
तुम्हारी ज़मीन किया था 
मैंने,,,

तुम यकीन करो मेरा 
तुम्हारा यकीन किया था 
मैने..!!

🖤🖤

©kirti trisha #HandsOn
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile