Nojoto: Largest Storytelling Platform
seema7214111558339
  • 402Stories
  • 113Followers
  • 4.9KLove
    2.4KViews

Seema

वो करीब तो बहुत है मगर खुछ दूरियों के साथ, हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema


प्यार से प्यारी कोई मजबूरी नहीं होती,
अपनों की कमी कभी पूरी नहीं होती,
दिल से जुदा होना अलग बात है पर,
नजरों से दूर होना कोई दूरी नहीं होती।

©Seema
  #snowfall
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema


कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।

©Seema
  #snowfall
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema


हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!

©Seema
  #snowfall
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema

दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं
ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं !

©Seema
  #lonely
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema

दोस्तो के इस कदर सदमे उठाए जान पर,
दिल से दुश्मन की शिकायत का गिला जाता रहा.

©Seema
  #cycle
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema

गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है!

©Seema
  #cycle
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema


दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

©Seema
  #tanha
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema


मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने।

©Seema
  #snowfall
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema


मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है

©Seema
  #alone
878334c7c955bbd9ec33b21166741e74

Seema


उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है,
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है,
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ,
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है।

©Seema
  #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile