Nojoto: Largest Storytelling Platform
kritikasrivastav2326
  • 49Stories
  • 5Followers
  • 411Love
    0Views

Kritika Srivastava

student as a poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

मै❤📝अल्फा़ज़ love ❤📝

love ❤📝 #बात

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

online study📝💻 online study💻📝

online study💻📝

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

" शाख़ें-बा-समर की तबसरे क्या करे
जब उन्होंने इस खूबसूरत से भरे फ़स्ले-गुल से अपनी प्रेम कहानी रच ली हैं तो मुझे अपनी स्हाई भरे लिबास को मुसाफ़त बनाना हैं...." I also love with my pen❤📝💕

I also love with my pen❤📝💕 #बात

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

" पिता का गोद भरा स्नेह
पिता का सूरज में यूँ  कमाना
पिता का यूँ छोटी छोटी चीजों को पूरा करना
पिता का यूँ मुस्कुराते रहना
पिता का यूँ मुझे सँभाले रहना
पिता का यूँ मेरे आँखो के आँसुओं को पोंछना
पिता का यूँ मेरी शांति भरी मेहफ़िल को रँगीन करना
पिता का यूँ मेरे खुशी में शामिल होना
पिता का यूँ मेरे कामयाबी पर जश्न मनाना
पिता का यूँ मेरे हार पर हौसला बढ़ाना
न मैं कोई परी हूँ उनकी
न वो कोई देवता हैं मेरे
वो बस मुस्कुराहट के पीछे वाले ग़मों को दबाए हुए हीरो हैं
वो बस तोहफ़े से भरे मनचाहे चीजों के पीछे
जो धूप से लड़कर तोह़फे से चेहरे पर खुशी लानें वाले
मेरे पापा हैं
जो मेरे सबकुछ हैं...." loveYouDad 
💕❤📝

loveYouDad 💕❤📝 #बात

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

" न ही पक्षी बनना है
न ही उड़ान भरनी हैं
न ही नाम चाहिए
न ही शौहरत चाहिए
न ही दौलत चाहिए
बस एक सूकून भरी जिंदगी चाहिए
बस एक खुश भरी जिदंगी.. जीना हैं
एक लक्ष्य है
एक मुकाम हैं
एक किया हुआ फैसला हैं
एक जंग हैं कुछ पाने कि
एक सपना है सच करने का
बस एक खुश भरी जिदंगी.. जीना हैं
एक चाँद के तरह चमकना हैं
एक सितारे के तरह टिमटिमाना हैं
एक सूरज के तरह रौशनी फैलानी हैं
कुछ नहीं बस माँ बाप के सपनों को पाना है
बस एक खुश भरी जिदंगी जीना है
न। ही मिलना है
न ही जोड़ना हैं
बस माँ बाप को हवाई जहाज पर बैठाना हैं
बस कुछ दुनिया की सैर करवाना हैं
बस खुश देखना हैं
न ही दौलत कि चाहत हैं
न ही शौरहत कि चाहत हैं
न ही सपने दिखाने की चाहत है
बस लक्ष्य को पाने की तलब हैं
बस साधारण सी जिदंगी जीने कि तलब हैं
बस अपनी लेखनी को छप कर देखने कि तलब हैं
बस भीगे आँसू और बेसहारों को अपना साथ देने की तलब हैं
बस एक खुश भरी जिदंगी जीने कि चाहत हैं......" खुश भरी जिंदगी जीना हैं
Dear zindagi💕💕📝

खुश भरी जिंदगी जीना हैं Dear zindagi💕💕📝 #विचार

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

" एक बात बोले अपने लफ्ज़ में लाज़ामीं लगे तो जह़न में जगह दें देना
वरना खुदकुशी को अपने मुस्कुराते चेहरे पर बिछा देना -
अगर शब़े-खमोश में खाली राह दिखाई दे तो हाथ पकड़ने के लिए आव़ाज दे देना
अगर तन्हाई तुमको खाली दरत से मिलवा दे तो साथ के लिए पैगाम भेजवा देना
अगर ज़हन में बात हो तो बता देना
मैं जँहा रहूँगी वहीं पर तेरी चुप्पी भरी
खा़के-आस्ते को मिटा के
खुबसूरत भरे आलम से तुझे मिलवा दूँगी " हो सके तो खमोशी बता देना..

हो सके तो खमोशी बता देना.. #अनुभव

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

" मालूम हैं मुझे मेरे बोले हुए लफ्जों से तेरी आँखे नम हो गई होगी
क्या कँरू तेरे कहें हुए सारे अल्फा़ज़ से आज बची हुई अपनी आत्मा को अकेले नहीं छोड़ सकती हूँ....." I didn't leave my soul in dark even my heart full of hurt💕💕

I didn't leave my soul in dark even my heart full of hurt💕💕

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

वो भी एक लड़की हैं
वो भी एक नारी हैं
वो भी एक स्त्री हैं
हाँ लेकिन वो अलग सी एक गृहिणी हैं
कुछ अलग सी हैं उसकी कहानी
कुछ अलग सी हैं उसकी दास्ताँ
कहता हैं सब उसको पगली
लेकिन जाने क्यों लगती दर्द भरी कहानी
न ही चाल मे अलग
नही ढाल में अलग
फिर भी कोई नहीं समझ पाता उनकी कहानी
365दिन करती हैं दूसरे के घर के काम
हाँ मैनें देखा हैं नहीं मारती छुट्टी
न ही कोई बाहना
लेकिन सब कहता हैं उसको पगली 
ऊफ! कैसा है उनका दर्द
कैसी होगी उनकी कहानी
सुना हैं मैंने जब करती हैं बात वो अकेले में
देखा हैं मैने उनके भीगे नयन को जो गिरते हैं अकेले में
हाँ सही हैं देख लेती हैं किसी अपने को जब
तब पूरे पहर बीताती हैं अपने शब्दों से
नन ही कुछ सुनती हैं
क् किसी का
न ही कुछ कहती हैं किसी को
बस तड़प तड़प कू निकालती हैं अपने कुछ अपशब्द कै
हाँ कुछ अलग सी हैैं उनकी दांस्ता
सुना है कि बड़ा था उनका मकान
सुना हैं चलाती थथी  गृहिणी बनकर अपने घर को
लेकिन न जाने क्यों रहती हैं अब एक वीरान से सड़क पर यूँ अकेले
लेकिन न जाने क्यों भटकती हैं दरबदर
क्या हुआ होगा क्या नहीं हुआ होगा
कौन ज़्ख़म पर नमक छिड़का होगा 
कौन रोने के जज़्बात को छीना होगा 
कौन हँँसी पर रोक लगाए होगा 
कौन खुशी पर नज़र लगाए होगा
अनजान हैं हम उनके कहानी से
लेकिन एक  ख्वाहिश सी हैं उनके दर्द को पढ़ने की... #poor but rich with heart

#poor but rich with heart #बात

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

जैसा ठीक लगें... जैसा ठीक लगे.।

जैसा ठीक लगे.। #बात

8788925a5f8cbddd5ebd169d02788227

Kritika Srivastava

तेरे नयन मेरे ख्वाब💝 💝📝💕

💝📝💕

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile