Nojoto: Largest Storytelling Platform
pranavparashar4624
  • 145Stories
  • 356Followers
  • 1.5KLove
    3.7KViews

Pranav Parashar

शब्दो के मायाजाल में ना उलझना यारो लोग इन्ही शब्दो से छल कर जाते हैं instagram - - pranavparashar4241

  • Popular
  • Latest
  • Video
8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

#sitarmusic
8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

#Hindi Diwas
8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

मैं अब लिखता नहीं
तुम्हारे धूपिया अंगों की 
सिर्फ परछाई पकड़ता हूँ

                  ~ पाश #reading
8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

मेहबूब की हर चीज महबूब होती है... 

#krishna_flute

मेहबूब की हर चीज महबूब होती है... #krishna_flute #nojotovideo

8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

चलते हुए आपको रास्ते में कई लोग 
मिलते हैं मगर सब आपको 
आकर्षित नहीं करते ना ही 
सबके पास आप रुकते है 
पर कुछ करते हैं 
उनमे से भी कोई एक 
ऐसा होता है 
जिसके साथ चलना आपको 
अच्छा लगने लगता है 
जिसके साथ आप या तो 
चलते रहना चाहते हैं या 
जिसे आप अपने साथ ही 
रोक लेना चाहते हैं 
पर रोक लूँगा का ख़्याल 
आपको ऐसा करने से रोकता है 
और रोक लेने के ठीक पहले 
आप रुक जाते हैं, 
आपने नहीं रोका 
इसी बात का दुःख 
उसे रुकने से रोकता है 
और वो शख्स नहीं रुकता 
रोक सकता था की ग्लानि 
हमेशा आँसू बनकर 
आपकी आँखो में पड़ी रहती है 
पर फिर किसी मोड़ पर 
मुलाकात की आशा 
आपको रोने से रोक लेती है 

                ~ प्रणव पाराशर 

                  आशा... 

#MoonHiding

आशा... #MoonHiding

8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

मैं जानता हूँ....

मैं जानता हूँ
को ज़ोर से पकड़
कर रखता हूँ 
इस मैं जानता हूँ 
को पकड़ कर 
रखने से 
जो नहीं जानता 
उसे पकड़ने के 
लिए हाथ नहीं 
बढ़ा पाता 
लोगों को 
बताने के लिए
मैं जानता हूँ
पर अपनी पकड़
जैसे ही 
ढ़ीली करता हूँ
जो जानता था
हाथ से छूट 
जाता है
पर मैं जानता हूँ
का भ्रम बना 
रहता है
मैं जानता हूँ 
के भ्रम में 
मैं नहीं जानता कि 
मैं कुछ नहीं जानता

             ~ प्रणव पाराशर मैं जानता हूँ...

मैं जानता हूँ...

8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

स्त्रियों ने कभी नहीं कही 
किसी से भी अपने 
मन की बात,
उनकी सारी इच्छाओ ने 
मन में ही जन्म लिया 
और वहीं मर गई 
स्त्रियों की भाषा उनका 
मौन ही रहा है 
उनकी हमेशा यही 
अपेक्षा रही है कि 
मौन से ही समझ 
लिया जाए सबकुछ,
वे स्त्रियाँ जो आगे
बढ़ सकीं इस मौन से 
उन्होंने अपनायी
संकेतों की भाषा 
ये मौन से भी
खतरनाक थी 
क्युकि संकेतों ने 
जन्म दिया गलत 
धारणाओं को 
जो बना ली गई 
स्त्रियों के प्रति, 
कारण सीधा था 
स्त्रियों ने हमेशा 
देह को गौण समझा 
और पुरुष कभी भी 
नहीं निकल सका 
देह से आगे...

            ~ प्रणव पाराशर #मौन...
8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

लघु कथा 

सुधीर - 
रमेश वो देख घनश्याम के यहाँ आग लगी है

रमेश - 
अरे, उधर देख राजेश के यहाँ भी लग गई 

देख इसके घर भी आग पहुँच गई, 
देख उसके घर भी आग लग गई 
देख कैसे दौड़ रहे हैं लोग आग बुझाने के लिए
घंटों तमाशा देखने के बाद जब उन्होंने अपने घरों की ओर देखा तो पाया दोनों के घर जल चुके थे

                                         ~ प्रणव पाराशर #लघु कथा

#लघु कथा

8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

जो कहते है यूँ बजा के थाली भागेगा कोरोंना क्या
चिंतित हो महामारी पर इस धूम धाम से होना क्या 
अब ऐसे सारे लोगों से बस इतना कहना बनता है 
विश्वास नहीं अंधा इनका ये तो भारत की जनता है 
इस इतनी भारी विपदा में पूरा भारत था साथ खड़ा 
इक तुम ही अपना तर्क लिए आ ना पाए हाथ बढ़ा 
चलो जो हुआ अच्छा या बुरा निंदा करना छोड़ोना
मुद्दा अंधा विश्वास नहीं, असली मुद्दा है कोरोंना

                                ~ प्रणव पाराशर #Corona
8797042ee113bbc9e90caeecb995120b

Pranav Parashar

ना तुम्हें पता ना मुझे पता कि किसको किससे खतरा है
तब व्यर्थ काम की दौड़ धूप से अच्छा अपना कमरा है 
तुम नेटफ्लिक्स पर मूवी देखो घर पर ही भौकाल करो 
गर किसी दोस्त को याद करो तो घर से वीडियो कॉल करो 
दफ्तर का कोई काम करो, कोई अच्छी सी किताब पढ़ो 
या किसका अब तक बुरा किया इसका ही हिसाब करो 
माँ बाबा के पैर दबाओ कुछ उनका आशिर्वाद मिले
फिर ना जाने ऐसा मौका कितने अर्से बाद मिले  
लिखो कविता, लिखो ग़ज़ल या चादर तान के सो जाओ 
तुम कुछ ना करो बस इतना करो कि घर से बाहर मत आओ 
गर इससे देश सुरक्षित है ये जो सन्नाटा पसरा है 
तब व्यर्थ काम की दौड़ धूप से अच्छा अपना कमरा है 

                                       ~ प्रणव पाराशर #जनता कर्फ्यू

#जनता कर्फ्यू

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile