Nojoto: Largest Storytelling Platform
premshankernoorp3021
  • 10Stories
  • 17Followers
  • 102Love
    0Views

prem shanker noorpuriya

  • Popular
  • Latest
  • Video
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White रूंठे हुए मन से कुछ नहीं होता,
यूं बहाव के लिए तरल होना होता है।
ज़िंदगी में कुछ भी कठिन नहीं होता,
कठिन तो सिर्फ सरल होना होता है।।
~ प्रेम शंकर "नूरपुरिया"
मौलिक स्वरचित

©prem shanker noorpuriya #indian_akshay_urja_day
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White जिंदगी भी यहां कैसे कैसे खेल देती है,
कहीं गम तो कहीं खुशियां उड़ेल देती है।
दुखों में अपने  मुस्कराना सीख लो यारों 
यहां सुख की चाहत दुखों में धकेल देती है।।
~ प्रेम शंकर "नूरपुरिया" 
मौलिक स्वरचित

©prem shanker noorpuriya #love_shayari
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White इक दिया जले हर आंगन में,
एक जले तेरे मेरे इस मन में।
जो रोशन कर दे हरेक आंगन,
जिससे महक उठे तेरा मेरा मन ।।

इक दिया जले सांची प्रीत का,
करे उजाला तेरे मेरे मीत का।
प्रेम का दीप भरोसे की बाती हो,
रोशनी अपनेपन की आती हो।

इक दिया जले  सद्भावों का,
एक जले तेरे मेरे ख्वाबों का।
जहां खुद को खुद की पुकार हो,
हो जहां सादगी न हुंकार हो।।

इक दिया जले अब संस्कारों का,
तेरे मेरे सुलझे हुए व्यवहारों का ।
जिसमें मीठे शब्दों सा प्यार हो,
तेरे मेरे बीच न कोई दीवार हो।।

इक दिया जले यहां ईमान का,
खिलते चेहरों पर मुस्कान का।
रीते हाथ न कोई मन खाली हो,
खिलती हुई यहां ये दिवाली हो।।
~ प्रेम शंकर "नूरपुरिया"

©prem shanker noorpuriya #happy_diwali
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White प्रेम का चुंबन बन मैं जगमगाता हूं,
फिर कहीं पन्नों में दबाया जाता हूं।
रहता तब भी साथ करुण कहानी में 
बिछड़ जाता अपना कोई रवानी में।
संदेश बन जाऊं तब मैं अनशन का,
मैं एक गुल हूं अपने गुलशन का।।
~ प्रेम शंकर "नूरपुरिया"
मौलिक स्वरचित

©prem shanker noorpuriya गुल हूं गुलशन का

गुल हूं गुलशन का #कविता

87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White दुःख सुख किसी में साथ न छोड़ूं,
चलूं संग सदा मैं कभी मुख न मोड़ूं।
पूजा का पात्र बनूं और मैं इठलाऊं,
जीत का हार बनूं और मैं बतलाऊं।
प्रेमी नातों में संदेश मैं दूं लगन का,
मैं एक गुल हूं अपने गुलशन का।।
~ प्रेम शंकर "नूरपुरिया"
मौलिक स्वरचित

©prem shanker noorpuriya #indian_akshay_urja_day
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White लिए मुस्कान तराने स्वागत के गाऊं,
जब जब मैं इस नये उपवन में आऊं।
करने माली से विनती मैं भी जाऊं,
नमन कर फिर चरण उनके  छू पाऊं।
जिनसे महफूज़ है आंचल वतन का,
मैं एक गुल हूं अपने गुलशन का।।
प्रेम शंकर "नूरपुरिया"
मौलिक स्वरचित

©prem shanker noorpuriya #good_night
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White मैं एक गुल हूं अपने गुलशन का,
यही सफर है यहां इस जीवन का।
टूट कर शाख से भी मैं रुष्ट नहीं हूं,
चुभ जाऊं किसी को वो दुष्ट नहीं हूं।
फलता फूलता फूल हूं उपवन का,
मैं एक गुल हूं अपने गुलशन का ।।
प्रेम शंकर "नूरपुरिया"
मौलिक स्वरचित

©prem shanker noorpuriya #alone
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

एक ग़ज़ल!

तमाशे जमाने के हमने भी यहां भरपूर देखे,
रुतबेदार भी यहां कई हमने मजबूर देखे।।

कुछ शाख से टूटकर भी नहीं होते हैं जुदा,
लोग होकर पास भी हमने अक्सर दूर देखे।।

लहज़े जिनके रहते कभी नरम सादगी से,
बदलते कितने किरदार हमने वो क्रूर देखे।।

पेशानी पर जिनके कभी नाम नहीं हुए,
तवारीख के पन्नों पर हमने वो जरूर देखे।।

फतेह नहीं होती कभी भी होश में आकर,
दुनियां जीतने वाले खुद के नशे में चूर देखे।।
~ प्रेम शंकर "नूरपुरिया"
मौलिक स्वरचित

©prem shanker noorpuriya #sad_qoute
87d2202edd627935d2122ebe9fc2a79e

prem shanker noorpuriya

White परिस्थितियां नाराज़ हो गईं,
तबियत भी नासाज़ हो गई।
हम वाकिफ हुए इस दौर से,
ये शिकायत भी आज हो गई।।

©prem shanker noorpuriya #GoodMorning

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile