Nojoto: Largest Storytelling Platform
rekhamishra3681
  • 35Stories
  • 13Followers
  • 295Love
    512Views

Rekha Mishra

शब्दों को धार बना के दिल मे हम बसना चाहते है, तेरे दिल को मका बनाके उसमें रहना चाहते है!!!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

कोई मुझको  खत लिखता,
मुझको अपना हर पल लिखता,
विरह वेदना दर्द सर्द के,
हसीं खुशी वो सब  लिखता ,
कोई मुझको खत लिखता ,
बचपन के वो सारे किस्से,
खेत मेड़ और पगडंडी के,
ताल तलैया बाग बागीचे,
फूलों का हर रंग लिखता,
कोई मुझको खत लिखता,
जीवन के हर रंग उत्सव को,
हार जीत के हर एक क्षण का,
प्यार और रुसवाई के,
 खुद रूठे और मन जानें का,
 बेबस एक कथा लिखता,
कोई मुझको खत लिखता,
अपने सारे उलझन को,
सुलझाने की जिद्द वो करता,
कोई मुझको भी खत लिखता।

©Rekha Mishra
  #sadak
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

Year end 2023 #समय#

ये वक्त ही बताता है बेवक्त साख चढ़ के,
आधे अधूरे ख्वाब को बेवक्त पूरा करके,
अपने कौन हैं और कौन है पराए 
इंसान की शक्ल में हैवान है दिखाए।
आएगा जायेगा ये साल का सितारा,
 पिछले भी साल का जो देखा है ये नज़ारा,
आने वाला भी वही सब कुछ ही दिखाए...,✍️

©Rekha Mishra
  #YearEnd
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

कोई मुझको  खत लिखता,
मुझको अपना हर पल लिखता,
विरह वेदना दर्द सर्द के,
हसीं खुशी वो सब  लिखता ,
कोई मुझको खत लिखता ,
बचपन के वो सारे किस्से,
खेत मेड़ और पगडंडी के,
ताल तलैया बाग बागीचे,
फूलों का हर रंग लिखता,
कोई मुझको खत लिखता,
जीवन के हर रंग उत्सव को,
हार जीत के हर एक क्षण का,
प्यार और रुसवाई के,
 खुद रूठे और मन जानें का,
 बेबस एक कहानी लिखता,
कोई मुझको खत लिखता,
अपने सारे उलझन को,
सुलझाने की जिद्द वो करता,
कोई मुझको भी खत लिखता।

©Rekha Mishra #sadak
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

एक शाम किनारे समंदर के,
लहरों में गोता लगाए बैठी।
पूछा करीब जाके लहरों से, ये सून
क्यों करती हों मनमानी समुंदर से तुम।
आते करीब जो तेरे उन्हें,
पास ना फटकने देती हो।
दूर बैठे हैं जो पास तुम बुलाती हो अपनी किस अदा से लोगों को लुभाती हो........

©Rekha Mishra
  #landscape #समुंदर
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

पहले मैं बोलती बहुत थी, अब चुप रहना चाहती हूं,
पहले उत्तर बहुत थे, अब प्रश्नों में नही उलझना चाहती हूं
रात के अधेरो में ढूंढती हूं एक प्रकाश की किरण,
दिन के उजालों में दुनियां ने भरमाया है मुझे।
चाहत की चाहत ने एसी चाहत जगाई है मुझमें,
अब किसी चाहत की चाहत नही रह पाई है।

©Rekha Mishra
  #चाहत
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है ,
तूही आसमा और तू ही ज़मी है,
आँखों के सपने सपनों की ख्वाहिश.
ख्वाहिश की मेरी ताबीर तू है.
आसमा मे बिखरे ये सितारें ,
मेरे ही ख्वाबो की बिखरी है लड़ियाँ,

©Rekha Mishra
  #nightsky बिखरे सितारे

#nightsky बिखरे सितारे #कविता

882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

मेरे हर मे पधारों आज गजानन स्वागत है.
स्वागत है
आप भी आना संग ब्रह्मा जी को लाना सरस्वती मैया के साथ गजानन स्वागत है.

©Rekha Mishra
  #GaneshChaturthi
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

 जिंदगी तू बता वो दर्पण कहाँ, 
जिसमे छुपा वो बचपन कहाँ, 
ना ही फ़िकर थी मका है कहाँ, 
जाना जहां वो मंजिल कहाँ, 
दिन रात वो फिर मस्ती कहाँ, 
जिंदगी तू बता वो दर्पण कहाँ

©Rekha Mishra
  #Fun बचपन

#Fun बचपन #कविता

882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

क्या ये चंदा का देश है ,
या ,
मेरे आगन का एक कोना, 
जहाँ सुनाया करती थी माँ मेरी , 
परियों की कहानी सपन सलोनी 
गागर मे सागर समेट हुए, 
तारो को आचल  मे लपेटे हुएं ,
अरे झटके में टूट गया ये ,
हकीकत नही
ये तो था सपना!!!!!?

©Rekha Mishra #kinaara
882464f7ef4eb9107ccd4dd86cc9181b

Rekha Mishra

कुछ लफ़्ज शिकायतों के ,
हम क्या बया करे, 
कुछ अपनी सुविधाओ के खातिर इंसानो ने ,
मेरी दुनिया उजाड़ दी ✍️

©Rekha Mishra
  #parindo,ke दर्द

#parindo,ke दर्द #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile