Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaytanwer6993
  • 9Stories
  • 18Followers
  • 88Love
    0Views

Ajay Tanwar Mehrana

a true storyteller

  • Popular
  • Latest
  • Video
886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

वक्त ने कुछ वक्त के लिए 
वक्त से कुछ वक्त मांगा 

वक्त ने वक्त को 
वक्त ना देकर उसका 
वक्त ही खराब कर दिया

©Ajay Tanwar Mehrana वक्त बर्बाद  sad poetry

वक्त बर्बाद sad poetry #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

●▬▬▬▬▬ युवा दिवस ▬▬▬▬●

युवाओं का हौंसला नकाब बंद था 
वो मनु का बंधुआ इरादा बुलंद था 
स्वर्णों के नौजवानो के  मुकाबले ,
हम युवाओं के सिर , बंधा गंद था

युवा दिवस तो दूर हम बने मजदूर
कई सौ साल पहले का था दस्तूर 
वो बंधुआ युवक और युवतियां थी
मजबूर वह हालात अति प्रचंड था

युवाओं का लक्ष्य मानो विखंड था
और भावना का लेख मुक्त छंद था
कैसे करूं व्यक्त इतिहास वो बुरा ,
मरा हुआ युवा जैसे जिंदा जिंद था

चलती थी जाति पर नंगी तलवार
युवतियों की अस्मिता का व्यापार
बड़े लोग उस पार कर धंधा सवार
लाज शर्म का बोलबाला प्रबंध था

युवाओं का शिक्षा से दूर संबंध था
तब क्यों नहीं कोई विवेकानंद था ?
गुरूर इस वक्त को भी खूब हुआ 
हर युवा के लिए है शिक्षण संस्था ।

╨──────────────────━❥

©Ajay Tanwar Mehrana #lonely # युवा दिवस  hindi poetry

#lonely # युवा दिवस hindi poetry #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

मानने और जानने में फरक होता है ,
अंधविश्वास भी एक नरक होता है !
हमारे बीच बस अंतर है इतना कि -
आप हमें मानते हैं हम तुम्हे जानते है !

पहचानने और चाहने में फरक होता है
एक तरफा प्यार भी नरक होता है ,
हमारी चाहत में बस अंतर है इतना कि
हम तुम्हें चाहते बस आप पहचानते हैं !
.

©Ajay Tanwar Mehrana अंतर बीच हमारे  poetry on love

अंतर बीच हमारे poetry on love #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

Love Quotes in Hindi 

प्रेम योगी हैं बहुत कम 
बिना इनके पड़े अकाल
 योग करने का नहीं दम
इसलिए है जिस्म जाल ।

योग युग का या स्वयं का
बन गया अद्भुत कमाल ,
 योग मेरा और तुम्हारा 
बन रहा प्रतिपल मिशाल ।

प्रेम भोगी हैं बहुत सारे 
जो भोगें गम मलाल ,
जिन्हें प्रिय हैं खूबसूरत 
शक्ल और गुलाबी गाल ।

बिना प्रेम भोगे गले ना 
किसी की नौजवां दाल
इसलिए सदियों से चलती 
आ रही प्रिय प्रेम चाल ।

इस मिलन का योग है 
भोग में निश्चित दलाल ,
योग युग का या स्वयं का 
बन गया अद्भुत कमाल ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana Yog Diwas  poetry on love

Yog Diwas poetry on love #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

पागल हूं क्योंकि प्यार पाया है मैंने 
          तुम सयाने तो बहुत कुछ खो बैठे ।

          शौला हूं क्योंकि शौर्य पाया है मैंने 
         तुम शीतल बर्फ बेवजह पिघल बैठे ।

          गंवार हूं क्योंकि शहर गंवाया है मैंने 
          तुम तो गांव को छोड़ शहर जा बैठे ।

           रुग्ण हूं क्योंकि वो रोग पाया है मैंने 
           जिसे सब लोग अपराध कह बैठे ।

           जिद्दी हूं क्योंकि जिस्म पाया है मैंने 
           तुम सहज शील खुद को ही खो बैठे ।

©Ajay Tanwar Mehrana  poetry in hindi
पागल हूं मैं

poetry in hindi पागल हूं मैं #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

White               चांद की गहरी चमक से 
               हुस्न का दीदार कुछ ऐसे हुआ 
                  ना दिखा जुल्फों की काली
              छांव में वो चांदनी भी छिप गई ।


                   प्यार की पहली नजर से 
               इश्क में दरकार कुछ ऐसे हुआ 
          गुल खिला पतझड़ में भी सावन घटा 
                    बिना बारिश झड़ गई ।


                    इश्क की दुनिया में क्यूं 
              भाव का व्यापार कुछ ऐसे हुआ 
                    ना मिला वो खरा सोना 
              वक्त जाते ही वो चीज बिक गई ।

©Ajay Tanwar Mehrana #Moon चांद की चमक  poetry on love

#Moon चांद की चमक poetry on love #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

ढूंढ लेंगे तुझको कहीं ना कहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही 
जाने ना देंगे यूं मुंह मोड़ कर 
तन्हा मुझको अकेले छोड़ कर 

 लगी है अगन तो बुझाएंगे भी 
जगी प्यास तो पिलाएंगे भी ।
 दुःख हुआ अगर तो जालिमा 
कतरा कहर का कर देंगे जमा ।

फैले हुए हाथों को भी जोड़कर 
इच्छा जवानी की सब फोड़कर
मिलेगी तू मुझे कहीं ना कहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही ।

©Ajay Tanwar Mehrana जमीं पर नहीं तो आसमां सही  sad poetry hindi poetry on life

जमीं पर नहीं तो आसमां सही sad poetry hindi poetry on life #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

White भूल गई वो 

करती रही वो सारी रात म़होब्बत की बात ...
....बस म़होब्बत करना भूल गई !

मेरे इस पागल जिस्म़ के साथ रही सारी रात ...
....महज इसे छूना भूल गई !

भूल गई जमाने की हर बात दी गई सौगात ...
... बस मुझे भूलना भूल गई !

इसलिए मुझे है वो बर्द़ाश्त मेरे ये जज़्बात ...
समझती है वो समझाना भूल गई !

©Ajay Tanwar Mehrana #love_shayari  poetry love poetry for her

#love_shayari poetry love poetry for her #Poetry

886da7245bd85d8bceb5102818c285f8

Ajay Tanwar Mehrana

ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब
                ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब
                 मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़ 
                 कोई कह तो दे कि मैं  बर्बाद  हूं ।

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

                 जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में 
                 मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं ,
                  कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा 
                तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं ।

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

                 ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने
                  ना समाज की रिवाजों के भरम ने ,
                 झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला 
                'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं !

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

©Ajay Tanwar Mehrana मैं आजाद हूं

मैं आजाद हूं #Poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile