Nojoto: Largest Storytelling Platform
sshubhav6019
  • 102Stories
  • 657Followers
  • 1.4KLove
    7.5KViews

S shubhav

किसी को जानने के लिए उससे जुड़ना पड़ता है

  • Popular
  • Latest
  • Video
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

जिंदगी मिलती तो सब को एक 
जैसी है

पर
सबके जीने का तरीका अलग अलग
होता है

©S shubhav
  #relaxation
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

कुछ अलग ही प्रेम था हम दोनों के बीच

उसकी तरफ से अंत हो गया
मेरी तरफ से अनंत हो गया

प्रेम से बोलो श्री राधे

©S shubhav
  #GuzartiZindagi
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

आप चाहे कितने भी बड़े विद्वान हों,

रसूखदार हों 

मगर एक इंसान आख़िर में यही याद रखता है 

कि

 आपसे मुलाकात पर आपने उसे कैसा महसूस करवाया ।।

मासूम लोग मूर्ख नहीं होते बल्कि
वो सिर्फ यही सोचते हैं
कि
सबके पास एक अच्छा दिल होता है

©S shubhav
  #kinaara
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

प्रथम पूज्य आप हैं देवा
विघ्न बाधा हारते उनकी जो करे इंसानियत की सेवा
कहते हैं ..
गुजरते दिनों का नाम है जिंदगी
पर 
यादगार लम्हों की एक सौगात है जिंदगी
आप के इस पावन दिन से
जिंदगी के हर लम्हे को यादगार बना दो
मंगल करो
हे मंगलमूर्ति
यही अर्ज है तुमसे

©S shubhav
  #GaneshChaturthi
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

जाते वक्त हजारों कमियां गिनवा दी उसने

सोच रहा हूं
जब पहली बार मिला था तो आखिर कौन सा
हुनर था मुझ में

©S shubhav
  #Baagh
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

कम से कम स्नातक तक हर बच्चे को
मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

(Values Based Quality Education)

का मौलिक अधिकार होना चाहिए।

अगर ऐसी पॉलिसी का सफल क्रियान्वयन हुआ
तो महज दो दशकों में भारत के सामने कोई
टिक नहीं पाएगा।

हमें जनसंख्या को बोझ से लाभांश की तरफ ले जाना है।
 तभी कलाम साहब जैसे महान व्यक्तियों 
का सपना साकार होगा।

पैदा जरूर मुफलिसी में हुए थे
लेकिन उसी में मरेंगे नहीं ... 

वाला Attiude ही भारत को शीर्षस्थ करेगा।

©S shubhav
  #WoNazar समाज की ओर

#WoNazar समाज की ओर #विचार

896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

कभी कभी मेरी दुनिया
सिमट कर तुम्हारे हाथों में आ जाती है

और

तुम्हारे हाथ अपने हाथों में लेते हुए

मैं ये महसूस करता हूं

की 

पूरी दुनिया मेरी मुट्ठी में आ चुकी है

©S shubhav
  #Chhuan
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

तू ज़िन्दा है तो ज़िन्दगी की जीत में यकीन कर,

अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर !

©S shubhav
  #howsthejosh
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

पत्थर के कण को रक्त बनने के
लिए बहुत यातनाएं झेलनी पड़ती हैं

लेकिन 
जहां विश्वास है वहां श्री कृष्ण हैं

©S shubhav
  #WoNazar
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

आत्म चिंतन तभी मजबूती से आता है

जब

विपक्ष बहुत मजबूत होता है

©S shubhav
  #Mulaayam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile