Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyabandhubhara9286
  • 59Stories
  • 75Followers
  • 358Love
    0Views

Satyabandhu Bharat

सन्तोष कुमार पांडेय संपादक सत्यबन्धु भारत व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनातन महासभा, लखनऊ

www.satyabandhubharat.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

प्यार में उम्मीद मतलब प्यार नहीं 
इक़रारनामा है
उम्मीद के कारण ही इतना हंगामा है
शजर सिर्फ प्यार लुटाता है, शिकायत नहीं करता
प्यार खुशी-खुशी कुर्बानी का बैनामा है #Break_up_day
898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

नसीहत और हकीकत में फासला है
हम करे तो बुरा, वह करें तो भला है
अपना है तो माफ, उसका है तो इंसाफ
अब रहनुमाओं का ये फैसला है

898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

जिंदगी भर जो शजर फल,छावं देते हैं
लोग आरी चलाकर उन्हें ही घाव देते हैं

898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

प्रेम में इज़हार कितना जरूरी है?
यह तो उससे पूछ जिसकी जिंदगी अधूरी है #Happy_Propose_day
898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

कुछ गलतियां सही करते ही और गलत हो जाती हैं
जब लोगों को बेकार की ग़फ़लत हो जाती है #Kuch_galtiyan
898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

धरती जब बर्दास्त की हद से गुजरती है प्रलय आता है
औरत जब बर्दास्त की हद से गुजरती है तो महाप्रलय आता है

898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

उनके देखें से जो आ जाती है मुँह पे रौनक,
वह समझते हैं कि मुझे कोई ग़म नहीं।
उनका दीदार दर्द मेरा संभाल लेता है
वरना कोई जगह न खाली जहाँ जखम नहीं

898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

वक्त के पन्नों में फिर यही हकीकत होती
सीरत नहीं फिर प्यारी सिर्फ सूरत होती
माली होता सारे शहर का महबूब,
गर गुलाब देने से दिल में मोहब्बत होती

898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

उदासी थककर कहने लगती है अक्सर मुझसे
तुम किस मिट्टी के बने इंसान हो
कहीं से भी अपनी राह निकाल लेते हो
क्या तुम पानी की तरह आसान हो

898581844451b40698919b711139b5dd

Satyabandhu Bharat

जो तुम सोंचते हो, वह तुम बन जाते हो
सहीं सोंच बहुत ज़रूरी है 
मंजिल करीब आती पाक,पक्की सोंच से
वरना पास होकर भी बहुत दूरी है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile