Nojoto: Largest Storytelling Platform
amreshkrishna6242
  • 314Stories
  • 41Followers
  • 3.3KLove
    13.6KViews

Amresh Krishna

ये जो मुस्कान लिए बैठे हैं पिताजी की पहचान लिए बैठे हैं।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

इज़हार मैं बनारस का घाट हूँ
तुम किनारा बनोगी क्या ?? 

मैं एक खुला आसमां हूँ 
तुम चांद बनोगी क्या ?? 

मैं मांगू जिसे दुआ में 
तुम मेरी वो मन्नत बनोगी क्या ?? 

माना बहुत खामियां हैं मेरे अन्दर
अपने प्यार से उन खामियों को भर पाओगी क्या ?? 

ये हीर रांझा तो जुदाई के किस्से हैं 
तुम मिलन की किताब मेरे साथ लिखोगी क्या ??

मेरी किस्मत जिससे आबाद हो जाए
तुम मेरे हाथों की वो लकीर बनोगी क्या ??

लो कर दिया मैंने अपने इश्क़ का इज़हार 
अब तुम बताओ इस शायर की शायरी बनोगी क्या ??
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #dilkibaat
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

मेरी आखों के किनारे इतने नम तो न थे 
दिल में मेरे कभी इतने ज़ख़म तो न थे,

सोची थी तेरे साथ में पूरी जिंदगी हमनें, 
तेरे साथ गुज़ारने दिन इतने कम तो न थे,

ये जो शक्स तनहा खड़ा है कोई और है,
वरना मेरे यार कभी भी ऐसे हम तो न थे
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #GoldenHour
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

मैंने पलट कर भी देखा था 
मगर तुम जा चुके थे

इससे पहले कि मैं कुछ कहता, 
तुम्हें कुछ लोग समझा चुके थे 
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

Miscarrige.... गर्भपात या भावनाओं को आघात


अजन्मा था पर दिल का टुकड़ा था! 
देखा नहीं था उसे.. पर चाँद सा उसका मुखड़ा था! 
दिल की हर धड़कन पर नाम रहता था उसका 
हर दिन हर पल.. बस ध्यान रहता था उसका 
हां रही थोड़ी परेशानी.. पर परेशानी का सबब बहुत प्यारा था 
मेरी कोख में भी एक छोटा सा सितारा था 
मगर वो दिन आया की मेरा नसीब उससे ना मिला 
वो आया ही नहीं गोद में और कोख में भी ना हिला 
धड़कने रुक गयी उसकी मेरी समझ के परे था 
हर सपना टूट गया जो मोतियों से जड़े था 
दर्द की हर आह में उसे खोने का गम था 
वह शरीर से जुदा होता रहा... 
और मुझे अब भी उसके होने का भरम था 
वो खून के कतरों में खो सा गया था .. 
एक खाली पन मुझमें हो सा गया था 
वो मंजर मुझे जोर से झकझोड़ रहा है 
अंदर ही अंदर मेरी भावनाओ को तोड़ रहा है 
अकेली रह गयी मैं मेरा सितारा खो गया 
आँसू, बेबसी, मायूसी और मेरा अकेलापन मुझमें रह गया 
कोई समझ नहीं पायेगा इस अनदेखे रिश्ते को 
मगर एक माँ कैसे भूलेगी.. अपने शरीर के हिस्से को 
जीवन भर अफ़सोस और अपराधबोध रहेगा 
मेरा दिल का टुकड़ा मुझमें सारी सारी उम्र रहेगा
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #miscarriage
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

White मैं वो नहीं जो तुम्हें दिखता हूं 
मैं तो बस एक परछाईं हूं 

परछाईं हूं उसके अफसाने की 
उसका मेरे पर हक़ जताने की 

बाकी है कहानी अभी और लिखूंगा  
तब तक तु अपना ख्याल रख मैं इंतज़ार कर लूंगा
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #Couple
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

उज्जैन में मेरा जन्म हो
ओंकारेश्वर में मैं पल जाऊं
खेलूं नागेश्वर के साथ और
मैं सोमनाथ सा ढल जाऊं
त्र्यंबकेश्वर से शिक्षा मिले
और भीमशंकर से बल पाऊं
गिरिशेश्वर से मुझे ज्ञान मिले 
और देख मल्लिकार्जुन को मैं 
भाव सागर से तर जाऊं
रामेश्वर से मुझे राम मिले
और वैद्यनाथ से विजय पाऊं
हो केदारनाथ में दिन आखिरी
और काशी में मैं मर जाऊं.....
और काशी में मैं मर जाऊं.....
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #MaiAurMereMahadev
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

उसकी कहानी में मेरा भी तो किरदार रहा होगा
दो चार पन्नों पर ही सही मेरा नाम तो रहा होगा
वो सबसे छुपकर पढ़ती होगी हमारी कहानी को
पढ़ते-पढ़ते उसके चेहरे पर मुस्कान तो रहा होगा 
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #raindrops
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

आवाज़ तुम्हारी हो तो. 
क्यूँ सारी बातें अच्छी लगती हैं मुझे...

मैंने कभी कहा नहीं पर, 
क्यूँ तुम्हारी आँखें अच्छी लगती हैं मुझे .....

क्यू ढूंढता हूं मैं, आसमां के चाँद में तुम्हें, 
क्यू अब सारी रातें अच्छी लगती है मुझे....
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #hugday
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

एक बात कहूं अगर सुनो तो
तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो

कुछ शर्मीली सी कुछ शरारती सी लगती हो
कुछ पागल पागल सी लगती हो 
वैसे तो दुनिया में बहुत से लोग हैं
लेकिन तुम मुझे अपनी अपनी सी लगती हो

बात बात पर तुम्हारा गुस्साना
और गुस्से में तुम्हारा मुस्कुराना
तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो

एक बात कहूं
तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो......
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #loversday
89da3183a4e382b133ce04d65dcc9e75

Amresh Krishna

किसी लड़के के लिए सबसे सुंदर लड़की वो है 
जो उसे यूँ ही राह चलते या मार्किट में दिख गयी है ...

जिसे वो पहली बार देखे 
और फिर दूसरी बार देखने का मन करे और देखता ही रहे,

उस पल दुनिया की सबसे सुंदर लड़की भी 
उसके सामने फीकी पड़ जाती हैं,

उस पल उस लड़के के लिए वही है 
जिसने उसकी दुनिया को रोक दिया है,

उसके कान कुछ सुनना नहीं चाहते 
उसकी आंखे कुछ और देखना नहीं चाहती,

वो लड़का भूल जाता है एक पल के लिए 
कि कोई और भी उसके साथ है ....

ऐसे ही एक दिन तुम मुझे मिली थी....
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #febkissday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile