Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitpremshanker3694
  • 186Stories
  • 172Followers
  • 1.6KLove
    5.2KViews

Amit premshanker

कवि, गीतकार व गज़लकार

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

दर्द से दर्द को यूं ना जोड़ा करो 
बेवजह दिल किसी का न तोडा करो 
छोड़ना तो ही है एक दिन ये जहां
मौत से पहले मुझको ना छोड़ा करो।।

#Geetkaar

दर्द से दर्द को यूं ना जोड़ा करो बेवजह दिल किसी का न तोडा करो छोड़ना तो ही है एक दिन ये जहां मौत से पहले मुझको ना छोड़ा करो।। #Geetkaar #ज़िन्दगी

8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

जय जय भोले जय जय शंभू जय जय शंकरा 
पापियों के सिने में घुसा दे खंजरा.....2

जय जय रुद्रा जय जय भंगे जय जय त्रिपुरारी
गले मुंड रूंड शोभे हे भण्डारी
जय जय भोले बाबा शशिशेखरा
हे शूलपाणी हे शंकरा

ज्ञानवापी ,सोमनाथ, विश्वनाथ काशी
राम भूमि कृष्ण भूमि मदुरै मिनाक्षी
शिवा तेरे घर को है जिसने उजाड़ा
तोड़ दे खपर अंग तेरा जो बिगाड़ा
आशुतोषा औघडा हे काल महायोगी
देवा महादेवा कालरुपा अरू त्यागी
हे रामे   हे नटराजरा
हे शूलपाणी हे शंकरा...!

डम,डम डमरू की धून तू बजा ले
त्रिपुंड ललाट पे तू अपने सजा ले
कर दे विनाश नाश करना जो चाहे
टुटे  आसमान फटे धरती ही चाहे
शिवा शंभू भोलेनाथ असुर संहारी
निलकंठा निरंकारी हे गंगाधारी
हे रामे हे नटराजरा
हे शूलपाणी हे शंकरा।।

जय जय भोले जय जय शंभू जय जय शंकरा 
पापियों के सिने में घुसा दे खंजरा.....2
जय जय रुद्रा जय जय भंगे जय जय त्रिपुरारी
गले मुंड रूंड शोभे हे भण्डारी
जय जय भोले बाबा शशिशेखरा
हे शूलपाणी हे शंकरा
हे शूलपाणी हे शंकरा।।

कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला,सिमरिया,चतरा(झारखण्ड)

©Amit premshanker #he shoolpani he shankra
#हे_शूलपाणी_हे_शंकरा
8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

tere pairon ki aahat abhi se aane lagi.

#pyaarimaa

tere pairon ki aahat abhi se aane lagi. #pyaarimaa #कविता

8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

हे भारत के जनक!

©Amit premshanker #हे_भारत_के_जनक! 
#राजाराम_मोहन_राय
8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

महाराणा का मेवाड़

©Amit premshanker #महाराणा प्रताप
8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

जो अतीत में जीता है वह कभी खुश नहीं रह सकता
अतः खुश रहने के लिए हमें भूतकाल को भूलना होगा।
         अमित प्रेमशंकर ✍️

©Amit premshanker #selfhate
8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

पाया  नहीं
 फिर भी
 खोने का
 डर था।
हाँ मेरा भी 
कोई 
एक ऐसा
 हमसफ़र था।।

©Amit premshanker #Moon
8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

नई पलंग पर मैं सोऊंगा
लड़ता था कभी यह कह के
नहीं मैं खाना खाऊंगा
मैं रूठ जाता था यह कह के
कहां लड़कपन छूट गई
जाने कब कैसे बड़े हुए
बीत चुके हैं कई बरस
हां तकियों से अब लड़े हुए।
क्या मम्मी,क्या पता तुम्हें मैं कब कब एका होता हूँ।
दो फुट की चटाई में, मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।

नहीं मैं कपड़े धोऊंगा
ना खाना कभी बनाऊंगा
आज तो ठंडी बहुत है पापा
बारह बजे नहाऊंगा
कहते थे नालायक मुझे तो
मन ही मन में रोता था
नहीं रहे अब वो दिन जब मैं
आठ बजे तक सोता था।
देख ले आ के बाबुजी अब खुद ही कपड़े धोता हूँ।
दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।

आठ-दस का कमरा है
कमरे में ही एक मोरी है
चार-छः का एक चादर
सुती की बिल्कुल कोरी है
दिक्कत ना हो दुसरे को
हां ये भी ध्यान ज़रूरी है
पैर नहीं फ़ैला सकता
ये भी कैसी मजबूरी है।
कहते थे ना पापा तुम, मैं पैर चढ़ा कर सोता हूँ।
अब दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ

कर दिया बेगाना मुझको
घर की जिम्मेदारी ने
जो देखा ना, दिखलाया
इस पेट की दुनियादारी ने
मेरी मेहनताना से बस
इतनी सी एक आशा है
हंसी ख़ुशी परिवार रहे
हां यही मेरी अभिलाषा है
इसी आस से घर का बोझा अपने सर पर ढोता हूँ।
दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूं।।

कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला,सिमरिया,चतरा(झारखण्ड)

©Amit premshanker do fut ki chatai दो फुट की चटाई

#Rose

do fut ki chatai दो फुट की चटाई #Rose #कविता

8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

जय जय जय जय मां जय जय मां
जय जय जय जय मां जय जय मां

महा काली....
हे महाकाली  शिवे शाधिके.. रानी
नारायणी राधिके..
बुद्धिदा बहुला नित्या हे तपस्विनी
क्रुरा सुन्दरी कलामंजीरारजिनी
छा गई घनेरी रात वृष वाहिनी
सत्य की धरा में मां तू भर दे रौशनी
लाज रख लें हे मां भाविके रानी
नारायणी राधिके।।
हे महाकाली  शिवे शाधिके.. रानी
नारायणी राधिके.....!!

रोक ले दमन हे नारायणी 
जग बचा ले तू हे मां तारिणी
एक ही तू ही पाप नाशिनी
हे शुलोमशा त्रिशूलधारिणी
चंड मुंड नाशिनी महिषा मरदिनी
घोर रूपा नरमुंडा हे रक्तवाहिनी
जयदिक्षा  सुषुम्णा है शुकभाषिणी
नागकन्या नागवल्ली रूपवर्धिनी
ले ले अवतार हे दशभुजी रानी
नारायणी राधिके।।
हे महाकाली  शिवे शाधिके.. रानी
नारायणी राधिके.....!!

हे महामया हे तेजस्विनी
अब तो कर दया मां शोकनाशिनी
बढ़ रही अति पाप की जड़ें
काट दे उसे हे पापनाशिनी
ब्रह्मरूप शिव रूपिणी सुख विलासिनी
भव्य चिता भाविनी पिनाकधारिणी
चित्र लेखा लोपा मुद्रा हे मां भारती
नित्य पाठ करके मैं उतारूं आरती
लाज रखले हे मां भाविके रानी
नारायणी राधिके...!!
हे महाकाली  शिवे शाधिके.. रानी
नारायणी राधिके.....!!

©Amit premshanker #DURGAPOOJA
8a239f38078e061464b96b62f85bf7f0

Amit premshanker

मेरी परछाई भी
मेरा साथ छोड़ गई
पर मेरे अनुभव ने 
मुझे कभी धोखा नहीं दिया।

©Amit premshanker #Mann_ki_dhara book by #Amit_premshankar.
#मन_की_धारा पुस्तक by #अमित_प्रेमशंकर
#Mann_ki_dhaara by #Amit_premshanker
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile