Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishkumar3585
  • 20Stories
  • 143Followers
  • 194Love
    0Views

Manish kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

इश्क़ का अंजाम इश्क का अंजाम बहुत ही लाजवाब होता है ।।
कोई प्यार करता है तो कोई इंकार करता है।।

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

टूटता तारा  शायद आज रात टूटता हुआ तारा मुझे दिखता तो।।
मैं अपनी बंदरिया की हर wish और ख़ुशी मांगता।।
मै दिल से चाहता हूँ की वो जिसके साथ रहे बस ख़ुशी से रहे।।

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

नशा  दारू का एक बोतल एक आदमी को नशे में ला सकता है
एक सिगरेट एक आदमी को नशे में ला सकता है
मगर एक लड़की हजारो को नशे में ला सकती है।
क्यू की ये circle motion की तरह अपना  
फैलाती है।।

लड़कियों का life ही circle motion है constant नहीं।।। नशा

नशा

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳मैंने तो उन देश भक्तो को देखा भी नहीं जिन्होंने देश के
लिए मर- मिटे।।
फिर भी उन्हें सलाम।।
इस स्वतंत्रता दिवस पर नय देश भक्तो को सलाम खाश
कर अमित शाह और नरेन्द्र मोदी जी को सलाम।।
जिन्होंने पूरे भारत वासी को इस  स्वतंत्रता दिवस पर उपहार दिया।।
और उन सभी लोगों को सलाम जो अनुच्छेद 370और 35A को
ख़तम करने में सहयोगी थे।।
जम्मू एवं कश्मीर में तैनात 30हजार जवानों को सलाम।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
।।भारत माता की जय।।
।।जय हिन्द जय भारत।।
।।वन्दे मातरम्।। jay hind jay Bharat

jay hind jay Bharat

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

"तुम ठहर गए होते  तो ऐसा ना होता," ऐसा क्या न होता,जो होना था वो तो हो गया।
बस अब तो ये डर है कि तुम कही सरक न जाना।।
मैं तो चाहता हूँ की 10 जुलाई बार बार आये ।

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

सफ़र मैं तो जिंदगी की लंबी सफर भी आपके साथ आँखे 
बंद करके तय कर सकता हूँ।।
अगर आपका साथ न हो तो आँखे खोल कर भी तय 
नहीं कर सकता।।।

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

शिद्दत क्या तुमने किसी से शिद्दत बाली मोहब्बत किया है नहीं ना ।।
मैने भी नहीं किया ।।
अब मौका मिला है।
इसे खोना नहीं ।।
फिर शायद कभी ना मिले।।

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

भरोसा वो बोलती है भरोसा नहीं है क्या ।।
लेकिन मैं उसे कैसे बताऊ ।।
भरोसा करने के लिए एक भी बजह बताओ।।
जिस पर भरोसा किया जाये।।

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

आज का ज्ञान तुम किस अँधेरी राहो में चल रहे हो।।
तुम्हे घमण्ड है कि तुम उसे बदल दोगे।।
लेकिन सच तो ये है। न तो वो बदली है
न वो बदलेगी।।

8a93edb72387b79d6f107a14babafaa1

Manish kumar

कुछ याद आया 
जब मैं आपसे दूर चला जाऊँगा तो आपको ।।
ये उस समय का एहसास दिलाएगा जब हम दोनों 
साथ थे ।
ये सभी feeling मैं आपको दे कर जाऊँगा ।।
जिसके बाद आप सिर्फ मेरे बारे ही सोचेंगे।
आपसे दूर जाने के बाद।।।।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile