Nojoto: Largest Storytelling Platform
alokanand3892
  • 377Stories
  • 45Followers
  • 4.7KLove
    23.8KViews

Raj Alok Anand

selfish over selfless

  • Popular
  • Latest
  • Video
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

नफ़रत को दिल में जगह मत देना... 
ये तुम्हें दीमक की तरह खा जाएगी...

©Raj Alok Anand
  #safar
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

घोल दें इक सांस में आ सारा फासला
कि ऐसे भर जाएँ रहे खाली ना जगह
झील किनारे
आजा ना खेल बिछा लें,
और जोड़ें साड़ी कौड़ियाँ।

कि जैसे पानी का इक मीठा सा कुआँ
हाथ जो तू थाम ले, तो छंट चलेगा धुआँ
कि मिला पानी का इक मीठा सा कुआँ।
झूठ कहानी
तेरी है सारी मानी
तू भी इशारा सुन ज़रा....

©Raj Alok Anand
  #alone
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

सुनो, क्या हुआ,  क्यों विचलित हो 
कोई बात हो तो कह दो मैं सब सुन लूंगा,
तेरी राह के  हर काँटो को चुन लूंगा,
तेरी मनोभावों को मैं समझूंगा,
तेरी राहो को मैं समझूंगा,

वह जाने दो इन अश्को के शैलाब को
इन मोतियों को मैं चुन लूंगा
एक-एक करके इन सबको प्रेम रंग में रंग दूँगा कोई दिल में बात हो आओ और कह दो।

थम जाने दो इस तूफान को
बह जाने दो दर्द के इस उफान को
कह दो तुम और मन हल्का करो
मन की बातों को और मन में न भरो
मैं सब सुन लूंगा
मैं सब सुन लूँगा

©Raj Alok Anand
  #ख्याल
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

तुम तक तुम तक अर्ज़ी मेरी
फिर तेरी जो मर्ज़ी मेरी
हर दुश्वारी बस तुम तक
मेरी हर होशियारी बस तुम तक
मेरी हर तैयारी बस तुम तक
मेरी इश्क़ खुमारी बस तुम तक
मेरी हर मनमानी बस तुम तक
बातें बचकानी बस तुम तक
मेरी नज़र दीवानी बस तुम तक
मेरे सुख-दु:ख आते जाते
बस तुम तक तुम तक

©Raj Alok Anand
  #tanha
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

दिल से जब निकलती हैं कविता…
पूरी ही नजर आती हैं ….
पर कागजों पर बिछते ही
वो क्यों अधूरी सी नजर आती हैं,
शब्दों के जाल में भावनाएं उलझ सी जाती हैं,
प्यार, किस्सें, कविता…ये सिर्फ दिल को ही तो बहलाती है,
अपनी बात समझाने में तो कुछ तो कमी रह जाती हैं...!!!

©Raj Alok Anand
  #बेखुदी
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

याद तुम्हारी आती हैं,
मुझको बड़ा सताती हैं,
जिद ये तेरी झूठी सी मेरी जान लेके जाती हैं...!!!

©Raj Alok Anand
  #bekhudi
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

माना अब राहें हमारी जुदा जुदा है,
जहां मिलना अब मुक्कदर नहीं,
पर फिर एक ऐसी मुलाकात जिसमें
मिलने के वादे नहीं, कोई शिकायते नहीं,
मेरी इस ख्वाहिश को अंजाम अबकी दे देना 
इस बार जब मिलने आओ,
तुम आलिंगन बस करना,
आंखो में देख मेरी, तुम धीमे से मुस्कुरा देना,
मैं तुम्हारी मुस्कुराहट को आंखो में समेट लूँगा 
इसे इंतजार से सुनी पड़ी आंखो की चमक बनानी है,
दिल माना ही नहीं
अब तक की हम बिछड़ गए,
इसे भी समझा जाना,
अलविदा नहीं कहा तुमने कभी,
इस बार यह भी कह जाना,
करने आजाद मुझे इस इंतजार से 
करोगे ना तुम आजाद मुझे अपने प्यार से,
बोलो करोगे ना एक मुलाकात फिर से...!!!

©Raj Alok Anand
  #आखिरी_मुलाकात
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

वो तन्हा से लम्हे,
धड़कती हुई कभी थमती हुई सांसे
गूंजते शोर के बीच पसरा सन्नाटा,
नम उम्मीदों से भरी आंखें
उनके आखिरी मुलाकात का हिस्सा बन रही थी,,
एक ऐसी आखिरी मुलाकात जिसका ख़्वाब तक आंखो ने नहीं देखा था
एक ऐसी आखिरी अंत जिसका
अंदाज तक मेरे दिल ने ना सोचा था...!!!

©Raj Alok Anand
  #आखिरी_अंत
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

मेरे दिल की आवाज़ है तू
प्रेम के सुर का साज़ है तू
आखों से छलकती बरसात है तू
होठों से अनकही बात है तू
औरों के लिए होगी तू अप्सरा
मेरे लिए तो दिल साज है तू
दिल कहता है मेरा
तुझको दिल से पुकारूं
कभी तेरी जुल्फों से खेलूं
कभी तेरे बिखरे बाल सवारूं
कभी तुझको छू लूँ
कभी तुझको पा लूँ
कभी तुझको पूजूं
कभी तुझको चाहूँ
कभी यूँ ही मैं तुझको
अपना बना लूँ

©Raj Alok Anand
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

वक़्त से बेरहम और कोई नहीं होता...!!!

©Raj Alok Anand
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile