Nojoto: Largest Storytelling Platform
anushkasinghseng1989
  • 91Stories
  • 108Followers
  • 537Love
    23Views

Anushka Singh

student🤗

  • Popular
  • Latest
  • Video
8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

पेड़ पर फल आकर भी न रुक सके,
अनाज खेतो में पड़ा रह गया,
यूं बेमौसम तूफ़ान-पानी से मन दहल गया
कुदरत तेरे कहर के आगे,
इंसान बौना हो गया,
संतुलन तेरा फिर से बन गया,
गंगा,यमुना साफ हो गयी,
हवा ताजी हो गई,
पहाड़ कई मीलों से साफ दिखनें लगे,
पर हमारें चेहरे पर मास्क,
और हम घरों में कैद हो गयें,
क्योकि खता ये थी कि हमनें सताया बहुत था,
मंगल पर जाना चाहतें थे,
और अब धरती पर ही खुद का अस्तित्व ढूढ़ रहे हैं✍️ 😥😥

😥😥

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

मुन्तज़िर नज़रों की तलाश बाकी रहनें दो,
मुझें कुछ ख़ुद में भी जिंदा रहने दो,
यूं तो फ़लसफ़ा कई बार जीते हैं,
पर कुछ इस बार मुझें हारनें भी दो,
माना कि दांव पर ज़िन्दगी लगी हैं,
पर इश्क़ के हाथों मुझें मरने तो दो✍️ wo ishq😂

wo ishq😂

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

वो खुद एक शायरी सी
और शायरी खुद से भी बेहतरीन करती हैं😘 #zannat#
8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

मुद्दतों उस शख्स को संभाला अपनी डायरी में,
महफ़िल में लोगो ने ढूढ़ ही लिया मेरी शायरी में✍️ wo diary me ishq✍️✍️

wo diary me ishq✍️✍️

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

वो मोहब्बत भी हमसें कमाल की करता हैं,
मेरा जिक्र तो सबसे सरेआम करता हैं,
पर मेरा नाम बदनाम नही करता हैं😜 इश्क़ की इबादत

इश्क़ की इबादत

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

जब आती हूँ मैं ऑनलाइन तो तुम भाग क्यों जातें हो थोड़ी देर रुक जाया करों ना,
यूं तो आदत हैं हमें ज्यादा देर तक तक बात करने की ,
 फिर भी कुछ देर तो सुन लिया करो न,
यूं तो कह ही जाती हूँ सारी बाते,
पर जो कहते कहते रुक जाती हूँ,
वो सुन लिया करो न,
यूँ तो पता ही हैं कि मुश्किल हैं यूं मुक्कमल होना हमारा पर जब तक हो साथ तो साथ दे दिया करों न🤷🤷 #tera yu sath km dena khl sa jata hai😥

#Tera yu sath km dena khl sa jata hai😥

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

फिर यूं हुआ कि वो इश्क़ मुकम्मल करनें चला गया,
और मैं अधूरी शायरी के अल्फ़ाज़ ढूढ़ने लगी✍️ wo adhuri mulakat😔😔

wo adhuri mulakat😔😔

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

वो थे दिल-ए-दर्द भोगी,
हम तो थे शौक- ए शायरी मरीज,
वो अपना हाल रो रो के सुनातें रहें 
हम ज़ालिम उनकी हर बात पर वाह वाह करते रहें 🙄

🙄

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

सुबह उठ के छत पर टहलें
 योगा किया,
किताबें पढ़ी,
कविताएं लिखी
पुरानें किस्सों पर बात हुई,
घर के बने स्वादिष्ट भोजन खायें,
साथ में बैठ कर सबने बागवान मूवी भी देखा,
चाय पर चर्चा भी हुई,
छोटे भाईं बहनों की लड़ाई भी करवाई
पर सुकून तब आया जब फोन का 1 gb उड़ाया😜😜 stay home be safe😍😍

stay home be safe😍😍

8b513a0da72021a456c7105b6da68129

Anushka Singh

यूं तो हमें शायरी का शौक न था,
पर उसके इश्क़ ने हमें भी शायर बना दिया,
यूं तो हमें भी इन्तेज़ार की आदत न थी
पर उसका घण्टों तक छत पर रहना 
हमें भी इंतज़ार करना सिखा दिया,
यूं तो हमें भी न आती थी किसी की याद
पर उनकी बेपनाह आदतों ने हमें भी याद करना सिखा दिया
यूं तो हम भी नहीं मानते थे कि 
कोईं किसी के लिए रो सकता हैं,
 पर उनकी बिछड़न ने तो हमें भी रुला दिया✍️✍️ yu tera yad aana❤️❤️

yu tera yad aana❤️❤️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile