Nojoto: Largest Storytelling Platform
vjsharma3604
  • 14Stories
  • 565Followers
  • 243Love
    0Views

VJ Sharma

धर्मो जयती नाधर्म, सत्यम जयती नानृत्तम, क्षमा जयती न क्रोधो, देवो जयती ना असुरः।

https://www.instagram.com/vinay_sharma1122

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

जख्म लाजमी था,
 तो उसको दर पर उतार दिया 

एक नहीं, मैंने १००' बार ख़ुद को मार दिया ...
दफ़न हो जाए, हकीकत मेरी मिट्टी में,
गर इश्क को ना एक मुनासिब अंजाम  दिया....

मै वो जुग्नू नहीं, जो हर किसी के गिरफ्त में आ जाऊं
मै तो वो आइना हूं,
जिसको अपना बनाया उसको संवार दिया । 

Vj- आपने अगर अपने जज्बातों को रौंदा और सिर्फ अपने मन की सुनी हो, तो आप अपने ही हाथो अपना गला घोंटा है,
 जब मां के लिए आपकी मोहब्बत नहीं बिखरती, तो मेहबूब से केसे आपका मन भर सकता है, 
सिर्फ यही सवाल ख़ुद से कर के मैने ये शेर में तब्दील की है ...

#Nojoto  #sayri #sher  Sangeeta Rathore (Shayra)

आपने अगर अपने जज्बातों को रौंदा और सिर्फ अपने मन की सुनी हो, तो आप अपने ही हाथो अपना गला घोंटा है, जब मां के लिए आपकी मोहब्बत नहीं बिखरती, तो मेहबूब से केसे आपका मन भर सकता है, सिर्फ यही सवाल ख़ुद से कर के मैने ये शेर में तब्दील की है ... #sayri #sher Sangeeta Rathore (Shayra)

13 Love

8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

क्या देख रहे हो...?
कुछ नहीं पत्तो का साख़ से टूटना देख रहा हूं...
 कैसे हवा में गोते लगाती हुई जमीन पर आ रही है...
मानो उसका गुरूर किसी ने छीन लिया हो....

vj. बहुत अजीब है ये जिंदगी.... #Nojoto

बहुत अजीब है ये जिंदगी.... #Talk

17 Love

8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

मैंने सौदा अपने जज्बातों का नहीं किया,
वरना आज आबरु बाजारों में बिकती.. 

 Vj. #Nojoto
8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

लो आया एक पैगाम, 
शामिल था उसमें तुम्हारा भी नाम

तुमने लगा दी दाव पर जान
और उनको मिला एक विमान 


वाह री गरीबी का बलिदान !
वाह री गरीबी का बलिदान !👏👏 #Hope गरीबी का बलिदान #Nojoto

#Hope गरीबी का बलिदान

20 Love

8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

एक तरफ है घर मेरा
एक तरफ मृत्यु का घेरा

ऊपर से दवाइयों का छिड़काव
ना ही कोई रेन बसेरा।

भूख ही है, प्यास भी है,
 शरीर हमारा बीमार भी है
दो वक्त की रोटी को तो
तड़पता हर इंसान ही है,

फिर क्यों सिर्फ गरीब ही? 
ओ गरीब तुम मर क्यों नहीं जाते
 यह तकलीफ सिर्फ तुम ही क्यों हों उठाते?

विजय शर्मा ✍️ #Hope #गरीबों की पुकार #Nojoto

#Hope #गरीबों की पुकार

19 Love

8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

दीप्त लहू की ज्वाला में प्राण हमने गवाएं हैं,
एक रेलगाड़ी से ना जाने कितने गर्दन कटवाए हैं !

विजय शर्मा✍️ #Nojoto #गरीबों की पुकार

#गरीबों की पुकार

15 Love

8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

आज जो सरकार ने कदम उठाया है अगर वह उस समय ध्यान दी जाती तो क्या यह दिन आते हैं?
सरकार को सारी बातें मालूम कि कैसे बदसलूकी और कठोरता की जा रही है 
 फिर भी media Central Government State Government sub chup the saram nahi aai ?

कविता का शीर्षक है,
 गरीबों की पुकार ,

एक पारस एक पत्थर एक मोम का समंदर
पिघली हुई आश, पांव में छाले और खुद पर विश्वास
ये हैं गरीबी की पुकार

बंजर सी डगर तड़पता हुआ मंजर द्वंद अनपढ़ के आंसू और निर्धनता की डंकार
यह है गरीबी की पुकार

विजय शर्मा ✍️

( पारस-politics , 
पत्थर-  government
'मोम का समंदर-गरीब असहाय
द्वंद-दो वस्तुओं के टकराव की आवाज) #Labourday #गरीबों की पुकार #Nojoto

#Labourday #गरीबों की पुकार #poem

22 Love

8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

"जहील को आग ही बनाते हुऐ, 

जल गया रोशनी बनाते हुए

क्या क़यामत किसी पे गुजरेगी 

आख़िरी आदमी बनाते हुऐ"


  सिनेमाजगत के दिग्गज़ कलाकार 
और बहुत ही बेहतरीन इंसान 
जिन्होंने अपनी जिन्दादिली से सबके दिल मे जगह बनाई
उनसें सारा सिनेमाजगत ही नही बल्कि हर इंसान प्रेरणा लेता है ।
आपके आंखों के प्याले को समझना बहुत मुश्किल है
और सर आप कर्म से ब्राम्हण है ।

आपने तो ऐसी अदाकारी दीखाई की, कोई समझ ही नही पा रहा ये क्या हुआ है ! #irrfankhan
8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

जहाँ तक मैं समझ पाया हूं कि,

 "क्या पूछने से पहले, 'क्यों' को समझना चाहिए";

 अगर क्यों के पीछे जाओगे तो उस इंसान से मिलोगे जो उसकी अहसास थी ।

क्या' तो सिर्फ हम अपने लिए पूछते है और यही सच है .....

यकीन मानो की , उतनी ही सच्चाई से पर्दे के पीछे की देखने की कला को जान गए, 
तो समझ जाना,

'मेने ठीक-ठीक वैसा ही समझा जितने ईमानदारी से, 
इस किरेदार को, एक कलाकार ने, बताने की कोशिस की है'

फिर यही दुनिया जिसे रोज देखते आ रहे हो अलग नज़र आएगी 🙏

विजय शर्मा ✍️ #alone #nojoto #Poetry #Nojoto

23 Love

8b5432cc10f4b1413c6950c5a9779c20

VJ Sharma

आज इस दौर में जहां स्वार्थ को सर्वोपरि हमेशा से रखा गया है जहां इंसानियत का सौदा कर के विचारों ओर संस्कारो का गला घोंट कर उसे नंगा कर दिया गया है , जहां नजरो की  पानी आँशु(हया) छल है, 

( सांस हो या बहू,
पिता हो या पुत्र, 
परिवार हो या समाज,
या हम खुद... )

यक बार सोचो कैसा है तुम्हारा लिबाज, लहजा 
तम्हारे मन वचन और कर्म..


एसे दौर में उदय प्रताप जी की कुछ पंक्तियां बिल्कुल अवगत करती है हमें हमारे विचारों से....

सांस खीचने से पूर्व ठीक से विचार लो कि
सांस धरने की कौन सी नीति होनी चाहिये 
मान्य- को मान अभिमान का विधान हो
या कर्म में मनुष्यता प्रतित होनी चाहिए
भूल करना तो मनुष्य का स्वभाव है 
किन्तु, मूल में तो भवना पुनीत होनी चाइये ।

पाँच पंखुरी के देह का भविष्य कौन कहे 
धूल बन जाना इस विधि के विधान में
किन्तु वन्दनीय पुष्प वही है जो छोर जाए
विज वसुधा और सुगंध आसमान में ।

 विजय शर्मा✍️ #Nature #kavita #Poetry #Love #Life #कविता #Rap #Talk #story #Talk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile