Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachingupta6855
  • 11Stories
  • 43Followers
  • 78Love
    0Views

Sachin Gupta

student

  • Popular
  • Latest
  • Video
8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

रास्ता हम उस रास्ते पर जा रहे
जहाँ कोई अपना नहीं।

मां का प्यार कहा जो गरम. गरम
खाना खिलाय 
जहाँ कोई अपना नहीं

पिता का प्यार कहा जो देखरेख करें
रास्ते भी अनजाने से
जहाँ कोई अपना नहीं

पता नहीं ये रास्ते भी
कहा ले जाएं। #रास्ता सफर
8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

आतंकवाद आतंकवाद से धबराही है जनता
यहां भय कैसा मन मे है।
रोज जवानों की मौत पर  सबाल कर रहा मन है।
सलाम कर रहा देश हैं।
शहीदो के परिवार को
उन माँओ को
जिसने अपने सपूत को खोया हैं। #आतंकवाद प्रशन पूछे जनता

#आतंकवाद प्रशन पूछे जनता

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

देखा जब अकाश मे चँद्र
इठला रहा था।.
जब देखा प्यार से वहां तो हँश रहा था।
चँद्र की यात्रा तो बहुत खुशनुमा होगी
बस एक बार जाने का मोका तो मीले।..... #Chandrayaan2 यात्रा एक सुंदर सपने की।

#Chandrayaan2 यात्रा एक सुंदर सपने की।

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

दोस्त ही जब साथ छोड़ देता
है।
दोस्त ही जब धोखा दे देता है।
ऐ खुदा  तु उसे माफ कर
पायगा जिसने
मेरे भरोसे को तोडा
हैं। #धोखा दोस्ती का धोखा

#धोखा दोस्ती का धोखा

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

सोने की किमत चमक से होती हैं।
रिश्तो की किमत प्यार से होती हैं.। #Relationships रिश्ते प्यार के

#Relationships रिश्ते प्यार के

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

फिर मुलाक़ात, स्कूल के दिन भी बहुत खुशनुमा थे 
दोस्तों के साथ मस्ति करना
टीचर का गुस्सा करना
ओर हमारा नटक करना
होमबरक न करना
फिर कहना कोपी
धर छोडने का
बहनना करना
सायद फिर इन यादों
से मुलाकात 
होगी भी या नहीं #meetingयादों की बरात

#meetingयादों की बरात

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

अतित कि वेठीया ऐसी होती है.।
जो उम्र कैद से बुरी होती हैं।
हम तो उम्र कैद को भी मनजूर  कर ले
पर अतीत तो पिछा 
छोडऩे का नाम ही नही 
लेता

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

दोस्त कहते हैं, कि अकेले अकेले रहने से
मन दुःखी रहता है.
पर कुछ किया भी नहीं जा सकता
वो इस लिये
मन मे इतने राज दफन कि
कहीं खुश हुआ तो वो बहर न आ जाए


sachin #raa  मन कि बात

#Raa मन कि बात

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

देखता देखता थक गया खुशी न मिली कहीं
मिलती भी कैसे
वहां तो मन के अंदर #Happiness खुशी कि तलाश

#Happiness खुशी कि तलाश

8be1369c271856380ce1eb90050e37dd

Sachin Gupta

दोस्त वहां नहीं जो मतलब के लिए दोस्ति करे
दोस्त वहां होता है।
जो हर समय साथ
रहे ,,
सुख मेभी दुःख 
मे भी #friends दोस्ति

#friends दोस्ति

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile